Advertisment

Rahul Gandhi Marriage: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कब करेंगे शादी! उठ गया रहस्य से पर्दा, युवक ने किया खुलासा

मोस्ट एलिजिबल बैचलर', शादी को लेकर उनके अक्सर उनसे सवाल पूछे जाते रहे हैं और उन पर सवाल भी उठत रहे हैं। लेकिन अब राहुल गांधी ने खुद अपनी जुबान से बता दिया है कि वे शादी कब करेंगे!

author-image
Mukesh Pandit
Rahul Gandhi marriage

कांग्रेस नेता राहुल गांधी। फाइल फोटो

अररिया (बिहार), वाईबीएन।  डेस्क। 55 वर्ष के राहुल गांधी को देश का 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर'! कहा जाता है। शादी को लेकर उनके अक्सर उनसे सवाल पूछे जाते रहे हैं और उन पर सवाल भी उठत रहे हैं। लेकिन अब राहुल ने खुद अपनी जुबान से बता दिया है कि वे शादी कब करेंगे! दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राहुल गुरुवार को अररिया पहुंचे थे। अररिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एक लड़के के बीच हुई हल्की-फुल्की बातचीत ने चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया।इस में उनकी शादी का राज भी छिपा है।

बातचीत का वीडियो वायरल

इस बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्कुराता हुआ लड़का राहुल गांधी के पास आता है और राहुल उससे बात करने के लिए रुकते हैं।
हालांकि वीडियो क्लिप स्पष्ट नहीं है, लेकिन राहुल गांधी उस लड़के से हाथ मिलाते, बातचीत करते और भीड़ के साथ आगे बढ़ने से पहले उसे प्यार से थपथपाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाद में समाचार एजेंसी पीटीआई वीडियो से बात करते हुए, लड़के ने कहा, "मैंने राहुल गांधी से पूछा कि वह शादी कब करेंगे, और उन्होंने जवाब दिया कि वह अपना काम पूरा होने के बाद शादी करेंगे।"गांधी बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने अररिया में थे, जहां गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ था।

पहले भी शादी को लेकर सवाल किए

बता दें हरियाणा की ग्रामीण महिलाओं का एक दल पिछले साल सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलने के लिए उनके नई दिल्ली आवास पर पहुंचा था। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने सोनिया से पूछा, राहुल शादी कब करेंगे। इस पर राहुल गांधी मुस्कुराते नजर आए, लेकिन सोनिया गांधी ने कहा-आप बहु ढूंढ कर ला दो...शादी कर देंगे। इससे पहले डीयू ने छात्राओं से डिस्कसन के दौरान एक छात्रा ने भी राहुल से जब शादी का सवाल पूछा तो वह मुस्करा कर इस सवाल का जवाब टाल गए।   rahul gandhi | Rahul Gandhi marriage | Rahul Gandhi Masterstroke

Rahul Gandhi Masterstroke Rahul Gandhi marriage rahul gandhi
Advertisment
Advertisment