Advertisment

Raja Raghuvenshi Murder: अचानक सामने आई राजा रघुवंशी की प्रेमिका, परिवार ने उठाया ये सख्त कदम

इंदौर में राजा के भाई सचिन रघुवंशी की लिव इन पार्टनर ने आरोप लगाया था कि वह राजा की गर्लफ्रेंड थी और उसकी जानकारी परिवार को थी। इस आरोप के बाद राजा के भाई विपिन का कहना है कि उस युवती का राजा के साथ कोई रिश्ता था तो उसने पहले यह क्यों नहीं बताया?

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
Raja Raghuvansh Murder new
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर, आईएएनएस । मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया ट्विस्ट आ गया अचानक एक महिला सामने आई है, जिसने खुद को राजा की प्रेमिका होने का दावा किया है। महिला के इस दावे को राजा के परिवार ने नकार दिया है और वैधानिक कार्रवाई के साथ मानहानि के नोटिस की बात कही है।

भाई की लिव इन पार्टनर ने कहा, वह राजा की गर्लफ्रेंड थी

इंदौर में राजा के भाई सचिन रघुवंशी की लिव इन पार्टनर ने आरोप लगाया था कि वह राजा की गर्लफ्रेंड थी और उसकी जानकारी परिवार को थी। महिला द्वारा लगाए गए इस आरोप के बाद राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि अगर उस युवती का राजा के साथ कोई रिश्ता था तो उसने पहले यह क्यों नहीं बताया? इतना ही नहीं, वह अब क्यों सामने आ रही है। आशंका इस बात की है कि वह किसी के कहने पर यह कर रही है। यह राजा को बदनाम करने की साजिश है और इसके खिलाफ परिवार की ओर से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर मानहानि का नोटिस भी दिया जाएगा।

पूरा परिवार महिला के दावे से भौचक्क

Advertisment

विपिन रघुवंशी का कहना है कि वह अपने भाई को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसी बीच एक महिला का सामने आकर आरोप लगाना कई सवाल खड़े करता है। यह लड़की अब तक कहां थी और अब बाहर आ रही है। उसको हमारे किसी दुश्मन ने ही पैसे दिए होंगे, इसलिए वह आरोप लगा रही है। उसे इस बात का खुलासा करना चाहिए कि राजा को कितना जानती है। राजा की मौत के बाद उसकी यह हरकत यह बताती है कि वह पूरे प्रकरण को गुमराह करना चाहती है।

सोनम और उसके कथित प्रेमी राज का होगा नार्को टेस्ट

विपिन रघुवंशी ने राजा हत्याकांड में गिरफ्तार की गई उसकी पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज के नार्को टेस्ट की बात कही है, क्योंकि वे लोग गुमराह कर रहे हैं। इनके साथ और भी व्यक्ति हो सकते हैं इसलिए नार्को टेस्ट किया जाना चाहिए।

Advertisment

बता दें कि राजा रघुवंशी की शादी सोनम से हुई थी और दोनों हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए थे। इसी दौरान दोनों लापता हुए। बाद में राजा का शव खाई में मिला था। पूरा मामला संदिग्ध था और कुछ दिनों बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी। शिलांग पुलिस ने इस मामले में जांच की और आखिरकार खुलासा किया कि सोनम ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। शिलांग पुलिस इस मामले के मुख्य किरदारों को गिरफ्तार कर चुकी है और जांच का सिलसिला अभी जारी है।  raja raghuvanshi case | raja raghuvanshi brother | raja raghuvanshi dead | rajaraghuvanshi | Raja Murder Latest Update | raja raghuvanshi and sonam | raja raghuvanshi and sonam case not present in content

raja raghuvanshi case rajaraghuvanshi Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi and sonam Raja Murder Latest Update raja raghuvanshi dead raja raghuvanshi brother raja raghuvanshi and sonam case
Advertisment
Advertisment