Advertisment

बढ़ी मुश्किलें, रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दायर की , 58 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप

चार्जशीट में वाड्रा पर 58 करोड़ रुपये की अपराध से कमाई हासिल करने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि  यह राशि दो कंपनियों के जरिए हासिल की गई।  वाड्रा ने संपत्तियों को खरीदने के अलावा निवेश करने और अपनी कंपनियों के कर्ज को चुकाने के लिए किया।

author-image
Mukesh Pandit
ROBERT VADRA

रॉबर्ट वाड्रा(file photo)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएनडेस्क।कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में वाड्रा पर 58 करोड़ रुपये की अपराध से कमाई हासिल करने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि  यह राशि दो कंपनियों के जरिए हासिल की गई। ईडी के अनुसार, इस राशि का प्रयोग वाड्रा ने संपत्तियों को खरीदने के अलावा निवेश करने और अपनी कंपनियों के कर्ज को चुकाने के लिए किया।

दो कंपनियों से हासिल की रकम

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, रॉबर्ट वाड्रा ने 58 करोड़ रुपये में से 5 करोड़ रुपये ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से और 53 करोड़ रुपये स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए प्राप्त किए। बताया गया  है कि दोनों कंपनियां वाड्रा के कारोबारी नेटवर्क से जुड़ी हुई हैं। ईडी ने कहा कि यह राशि अपराध से हासिल की गई, यानी उस स्रोत से जो पहले से अपराध घोषित है।

Advertisment

रकम से अचल संपत्ति खरीदा

ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि रॉबर्ट वाड्रा ने इस राशि का इस्तेमाल कई प्रकार से किया। इनमें अचल संपत्ति की खरीद, अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश, कंपनियों को लोन देने और समूह की कंपनियों के बकाया चुकाने जैसी गतिविधियां आदि शामिल हैं। ईडी का कहना है कि ये सभी गतिविधियां जो मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अपराध मानी जाती हैं।

ईडी ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है, और अब इस पर सुनवाई होगी। यदि कोर्ट आरोप तय करती है, तो रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत सजा का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि वाड्रा ने इन आरोपों पर सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Advertisment

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वाड्रा को समन

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्त के पहले सप्ताह में रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वाड्रा को समन जारी किया है। इसमें स्पेशल जज सुशांत चंगोट्रा ने वाड्रा को 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने वाड्रा को समन जारी करने के मामले में 24 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। robert vadra | Robert Vadra ED | Robert Vadra ED Interrogation | Robert Vadra Politics 

Robert Vadra Politics robert vadra Robert Vadra ED Robert Vadra ED Interrogation
Advertisment
Advertisment