Advertisment

Shubhansh Farewell: अंतरिक्ष से 41 साल बाद फिर सुनाई दिया, 'सारे जहां से अच्छा'...

यही बात प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने उस वक्त कही थी, जब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से बातचीत की थी। शुभांशु ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन पर आयोजित फेयरवेल में यही बात कहकर धरतीवासियों का दिल जीत लिया। 

author-image
Mukesh Pandit
Shubhanshu Shukla

अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने विदाई समारोह के दौरान शुभांशु शुक्ला।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत के दूसरे अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS)से दोहराया भारत अंतरिक्ष से सारे जहां से अच्छा दिखता है। यही बात प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने उस वक्त कही थी, जब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से बातचीत की थी। शुभांशु ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन पर आयोजित फेयरवेल में यही बात कहकर धरतीवासियों का दिल जीत लिया। 

15 को धरती पर होगी शुभांशु की वापसी 

बता दें कि शुभांशु शुक्ला की 15 जुलाई को अंतरिक्ष से धरती पर वापसी होगी। एक्सिओम-4 मिशन के अंतर्गत शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री ISS गए थे। इन सभी का 14 दिन का यह टूर पूरा हो गया है। इस दौरान इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कई तरह के रिसर्च किए हैं। मालूम हो कि आईएसएस से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से भी बात की थी।

बोले शुभांशु, मेरी यात्रा अद्भुत रही 

अपने फेयरवेल में शुभांशु शुक्ला ने कहा कि यह एक अद्भुत यात्रा रही। उन्होंने इस यात्रा के लिए अपने साथियों के साथ-साथ नासा, एक्सिओम मिशन के साथ-साथ भारत सरकार और देशवासियों का धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा से मुझे बहुत कुछ अनुभव मिला। मैं यहां से बहुत कुछ लेकर जा रहा है। शुभांशु ने देशवासियों के लिए हिंदी में दिया संदेश।

शुभांशु शुक्ला ने अपने फेयरवेल में हिंदी में दिए संदेश में कहा, कमाल की यात्रा रही है यह मेरी। अब मेरी यह यात्रा खत्म होने वाली है, लेकिन आपकी और मेरी यात्रा बहुत लंबी है। हमारी स्पेस मिशन की जो यात्रा है वो बहुत लंबी है और बहुत कठिन भी है। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर हम निश्चय कर ले यह संभव है।  

भारत स्पेस से गर्व से पूर्ण दिखता है

Advertisment

शुभांशु शुक्ला ने आगे कहा कि 41 साल पहले कोई भारतीय अतंरिक्ष में गए थे और उन्होंने हमें बताया था ऊपर से भारत कैसा लगता है। कहीं न कहीं हम सभी यह जानना चाहते हैं कि स्पेस से आज भारत कैसा दिखता है। मैं आपको बताता हूं। आज का भारत स्पेस से महत्वकांक्षी दिखता है, आज का भारत निडर दिखता है। आज का भारत कॉन्फिडेंट दिखता है। आज का भारत गर्व से पूर्ण दिखता है। और इन्हीं सब कारणों की वजह से मैं आपसे कहता हूं कि आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है। जल्द ही धरती पर मुलाकात करते हैं। Shubhanshu Shukla | Indian in space | hindi newspaper | english newspaper | international space station | office spaces 

space office spaces wtc international space station english newspaper hindi newspaper Indian in space Shubhanshu Shukla
Advertisment
Advertisment