/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/tahsildar-thoarat-2025-08-18-20-19-33.jpg)
मुंबई, वाईबीएन डेस्क।ये जनाब! नांदेड़ जिले के उमरी के तहसीलदार प्रशांत थोराट हैं, जिनका तबादला लातूर के रेनापुर में कर दिया। सहयोगी व अधीनस्थों ने उन्हें विदाई पार्टी दी। थोराट को इतनी खुशी हुई कि वो तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'याराना' का गाना-'यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना...गाने लगे। उन्हें क्या पता था, यह गीत उनके सस्पेंड होने की वजह बन जाएगा।
उमरी से रेनापुर हुआ था तबादला
दरअसल, उमरी तालुक में तैनात थोराट का तबादला पड़ोसी लातूर के रेनापुर में कर दिया गया और बीते माह 30 जुलाई को उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया। उन्होंने उसी दिन अपनी नयी तैनाती का कार्यभार संभाल लिया। दोनों जिले मराठवाड़ा संभाग का हिस्सा हैं। 17 अगस्त को उन्हें विदाई पार्टी दी गई।
जहां ट्रांसफर के बाद आयोजित विदाई समारोह में अपनी आधिकारिक कुर्सी पर बैठकर तहसीलदार प्रशांत पूरी लय में याराना फिल्म के गाने को गा रहे थे। उनके सामने दफ्तर के अन्य सहयोगी भी बैठे थे। तहसीलदार के गाने पर तालियां बज रही थी। लेकिन उस तहसीलदार को कहां पता था कि इस गाने के कारण उसे सस्पेंड कर किया जा सकता है।
नियम 1979 का उल्लंघन
उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसे प्रशासन की छवि धूमिल करने वाला माना। नतीजतन, थोराट को सस्पेंड कर दिया गया और नियम 1979 के उल्लंघन का हवाला दिया गया अधिकारियों ने बताया कि एक व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो में, प्रशांत थोराट 1981 की अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘याराना' का गाना ‘यारा तेरी यारी को' जोश के साथ गा रहे हैं और उनके आस-पास मौजूद लोग ताली बजा रहे थे. थोराट के पीछे लगे बोर्ड पर ‘तालुका मजिस्ट्रेट' लिखा है। Tehsildar Suspended | Tehsildar Farewell Song | Yaarana Song Controversy not present in content