Advertisment

Illegal Immigrants : 112 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर तीसरा अमेरिकी विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा

अमृतर एयरपोर्ट पर रविवार देर रात को 112 अवैध प्रवासियों को लेकर तीसरी अमेरिकी विमान उतरा। जबकि शनिवार को दूसरा विमान अवैध प्रवासियों को लेकर पहुंचा था। इस पर सियासत शुरू हो गई है।

author-image
Mukesh Pandit
Illegal

Photograph: (X)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अमृतसर, वाईबीएन नेटवर्क।

अमृतर एयरपोर्ट पर रविवार देर रात को 112 अवैध प्रवासियों को लेकर तीसरी अमेरिकी विमान उतरा। जबकि शनिवार को दूसरा विमान अवैध प्रवासियों को लेकर पहुंचा था। इस मामले को लेकर भारत में सियासी तकरार तेज हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि अवैध प्रवासियों को लेकर आने वाले विमान के लिए अमृतसर को ही क्यों चुना गया, यह पंजाब को बदनाम करने की साजिश है। उधर, केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने पंजाब सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि अभी अमेरिका से और जहाज आने वाले हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में लैंड करेंगे।

विमान ने हवाई अड्डे पर लैंडिंग की

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार देर रात को अमेरिकी वायुसेना के विमान ने अमृतसर के हवाई अड्डे पर विमान ने लैंडिंग की। सूत्रों ने बताया कि इस विमान में 112 अवैध प्रवासियों को लाया गया है, जिनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़िया हैं।इनमें से 44 हरियाणा से, 33 गुजरात से, 31 पंजाब से, दो उत्तर प्रदेश से तथा एक-एक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से हैं। हालांकि सुरक्षा के काफी तगडे़ बंदोबस्त किए गए और मीडियो की भी हवाई अड्डा के अंदर जाने नहीं दिया गया। पहला विमान 119 अवैध प्रवासियों को लेकर आया था। हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियों में जकड़े भारतीयों को देखकर भारत में सियासी संग्राम शुरू हो गया था।

7 लाख से अधिक अवैध प्रवासी

प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, भारत से लगभग 7,25,000 अवैध अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं। मेक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी भारतीय लोगों की है।सत्ता संभालने के बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करके अपने चुनावी वादे पर मुहर लगा दी थी।

CM मान ने उठाए सवाल

Advertisment

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि डिपोर्ट किए गए भारतीयों के जहाज को अमृतसर लाकर पंजाब को बदनाम किया जा रहा है। मान ने कुछ उदाहरणों के जरिए केंद्र से पूछा था कि अमृतसर को ही क्यों चुना गया?

भारतीयों को लेकर और भी विमान आएंगे

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर देश में सियासत गर्म है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाया है। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने पंजाब सरकार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अभी अमेरिका से और भी जहाज आने हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में लैंड करेंगे। रवनीत बिट्टू ने  में मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं पहली बात यह कहना चाहता हूं कि अभी और विमान अमेरिका से भारत आएंगे, जिनमें से कई दिल्ली, अहमदाबाद समेत अलग-अलग जगहों पर लैंड करेंगे। अमेरिका में डिटेंशन सेंटर में रह रहे भारतीयों की संख्या काफी अधिक है, जल्द ही उन्हें भारत लाया जाएगा।"

Advertisment
Advertisment