Advertisment

Top Headlines LIVE : पंजाब में पराली जलाने के 90 मामले दर्ज, कई किसानों पर जुर्माना और FIR

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

Mukesh Pandit & YBN News
एडिट
New Update
Punjab parali

पंजाब के अमृतसर में खेत में परालीजलाते किसान। फाइल फोटो

यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं। 

ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today  Today Top News | 

  • Sep 29, 2025 08:29 IST

    बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोगों की मौत

    ढाका, वाईबीएन डेस्क। बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी जिले में एक आदिवासी लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने के बावजूद आदिवासियों और बंगाली समुदाय के सदस्यों के बीच हुई झड़प में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई ई और दर्जनों लोग घायल हो गए।पुलिस ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की लेकिन उनकी पहचान उजागर नहीं की। वहीं स्थानीय निवासियों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पक्ष हिंसक हो गए और खगराछारी पहाड़ी जिले में एक-दूसरे की दुकानों व घरों में आग लगा दी। 

    खगराछारी जिले में मंगलवार को आठवीं कक्षा की एक छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद ये झड़पें हुईं। खगराछारी जिला, भारत और म्यांमा की सीमा से सटे चटगांव पहाड़ी क्षेत्र के तीन पहाड़ी जिलों में से एक है। ढाका में गृह मंत्रालय ने बताया कि हिंसा में 13 सैन्यकर्मी और तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, ये तीन मौतें खगराछारी से 36 किलोमीटर दक्षिण में गुइमारा इलाके में हुईं, जहां पुलिस के साथ सैन्य और अर्धसैनिक बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों द्वारा गश्त के बावजूद हिंसा फैल गई। पुलिस ने बताया कि ट्यूशन से लौटते समय लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसके माता-पिता व पड़ोसियों ने उसे आधी रात के आसपास शहर के एक सुनसान इलाके में बेहोशी की हालत में पाया था।



  • Sep 29, 2025 08:14 IST

    पंजाब में पराली जलाने के 90 मामले दर्ज, कई किसानों पर जुर्माना और FIR

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। शरद ऋतु शुरू होने से पहले उत्तर भारत में पराली जलाने के मामले अचानक बढ़ने लगते हैं। अगले फसल के लिए अधिकांश किसान फसल काटने के बाद खेत खाली करने के लिए पराली जलाते हैं, लेकिन पर्यावरण पर इसका काफी गंभीर और प्रतिकूल असर होता है। इसकी वजह से पंजाब समेत कई राज्य सरकारों ने इसे बैन किया है। पंजाब में फिलहाल पराली जलाने के 90 मामले दर्ज किए गए हैं और किसानों पर जु्र्माने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज की गई है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को पंजाब में पराली जलाने के 8 नए मामले सामने आए हैं। इस साल अब तक सबसे ज्यादा 51 मामले अमृतसर से हैं। पराली जलाने के 47 मामलों में कार्रवाई करते हुए 225000 का जुर्माना किया गया है। वहीं 90 मामलों में BNSके सेक्शन 223 के तहत FIR भी दर्ज की गई है। पंजाब सरकार पराली जलाने से रोकने को लेकर कई कदम उठा रही है, फिर भी ऐसा में मामले आने बंद नहीं हो रहे हैं। बता दें, खेत को साफ करने के लिए पराली जलाना किसानों को सस्ता पढ़ता है, जिसकी वजह से इसे रोकना सरकार के लिए सिर दर्द बन गया है।

    सरकार कर रही कार्रवाई

    32 मामलों में पराली जलाने वाले किसानों की जमीन रिकॉर्ड में रेड एंट्री दर्ज की गई है। जमीन रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री होने पर किसान ना तो अपनी जमीन बेच सकता है और ना ही उसे गिरवी या फिर उस जमीन पर लोन ले सकता है।



  • Sep 29, 2025 07:55 IST

    1992 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त 

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव वर्मा को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। रविवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। वह वर्तमान मुख्य सचिव धर्मेंद्र का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे। गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से वर्ष 1992 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा को चंडीगढ़ से दिल्ली स्थानांतरित किया जाता है और उन्हें 01.10.2025 से या कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से, जो भी बाद में हो, दिल्ली के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है।

    वर्तमान में, चंडीगढ़ के मुख्य सचिव वर्मा इससे पहले पुडुचेरी में इस शीर्ष पद पर कार्यरत थे। कार्यभार संभालने के बाद वर्मा दिल्ली प्रशासन व सभी विभागों के कामकाज की देखरेख करेंगे। वर्मा इससे पहले 2018 से 2022 के बीच दिल्ली के वित्त एवं राजस्व सचिव और 2017 से 2018 तक दिल्ली विकास प्राधिकरण में आवास एवं शहरी मामलों के प्रधान आयुक्त के रूप में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने परिवहन विभाग में भी काम किया है और राष्ट्रीय राजधानी में कई सचिव व अतिरिक्त सचिव स्तर के पदों पर कार्य कर चुके हैं। केंद्रीय स्तर पर वर्मा ने 2013 से 2017 तक रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया और ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयों में भी पद पर रहे। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और आईआईटी से एमटेक स्नातक वर्मा के पास तीन दशकों से अधिक का प्रशासनिक अनुभव है। 



  • Sep 29, 2025 07:38 IST

    मणिपुर में 4 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

    इंफाल, आईएएनएस। सुरक्षा बलों ने रविवार को अलग-अलग जिलों के अलग-अलग अभियानों में दो प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कुछ हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार उग्रवादियों में से तीन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) समूह से और एक कांगलीपाक पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरईपीएके) का सदस्य है।

    तीन उग्रवादियों को इंफाल पूर्वी जिले से और एक को इंफाल पश्चिम जिले से गिरफ्तार किया गया। केसीपी उग्रवादियों की पहचान अंगोम अचौ सिंह, नगैरंगबाम अपोलो मीतेई, मोहम्मद आलम खान और पीआरईपीएके उग्रवादी की पहचान निंगथौजम विद्यासागर सिंह उर्फ ​​नानाओ उर्फ ​​याइथोइबा (35) के रूप में हुई है।गिरफ्तार किए गए चार उग्रवादियों के पास से एक डबल बैरल राइफल, कुछ मोबाइल हैंडसेट और आधार कार्ड बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम जिले के पटसोई इलाके से कुछ हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया।

    बरामद हथियारों में चार सिंगल बैरल बंदूकें, एक मॉडिफाइड स्नाइपर राइफल और 9 मिमी पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा, घटनास्थल से तीन उच्च शक्ति वाले हैंड ग्रेनेड, कुछ बुलेटप्रूफ प्लेट, तीन डेटोनेटर, चौदह हेलमेट, दो बाओफेंग हैंडसेट, तीन छद्म टी-शर्ट और तीन बैग सहित विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया।



  • Sep 29, 2025 07:19 IST

    राहुल गांधी को सीने में गोली मारने की धमकी का मामला गरमाया, शाह को पत्र

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सीने में गोली मारने की धमकी का मामला सियासी तौर पर तूल पकड़ रहा है। चौबीस घंटे बाद भी कारवाई नहीं होने पर कांग्रेस ने इस गंभीरता से लिया है और एबीवीपी के पूर्व नेता और भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को कथित तौर पर दी गई जान से मारने की धमकी को बेहद गंभीर बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने शाह को पत्र लिखकर कहा कि यदि इस धमकी पर तुरंत और निर्णायक कदम नहीं उठाया गया, तो इसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत माना जाएगा।

    प्रिंटू महादेव पर धमकी का आरोप

    पत्र में वेणुगोपाल ने आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व केरल प्रदेश अध्यक्ष प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को दी गई जान से मारने की धमकी का जिक्र किया। वेणुगोपाल ने दावा किया कि महादेव भाजपा के प्रवक्ता हैं और उन्होंने यह टिप्पणी एक मलयालम टीवी चैनल पर प्रसारित बहस के दौरान की। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हिंसा भड़काने के एक बेशर्म कृत्य में, महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि 'राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी'। यह न तो जुबान फिसलना है, न ही लापरवाही से कही गई बात है। यह (लोकसभा में) विपक्ष के नेता को सोच-समझ कर दी गई, और मौत की खुली और खौफनाक धमकी है।



  • Sep 29, 2025 06:59 IST

    सूर्य कुमार ने अपनी मैच फीस सशस्त्र बलों और पीड़ितों को देने का किया ऐलान

    मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले में पीड़ित परिवारों के समर्थन में दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे विचारों में रहेंगे।

    भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने घोषणा की है कि वह हाल ही में संपन्न एशिया कप की अपनी पूरी मैच फीस देश के सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे।

    एशिया कप ट्रॉफी विवाद
    भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ट्रॉफी नहीं, बल्कि विजेता टीम को याद किया जाता है। उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी द्वारा अपनी टीम को एशिया कप न दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

    सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा - विजेता टीम को ट्रॉफी न मिले... लेकिन मेरे लिए, मेरे खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ही असली ट्रॉफी हैं।"मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी न लेने पर उन्होंने कहा, "हमने यह फैसला मैदान पर ही लिया था। हमें ऐसा करने के लिए किसी ने नहीं कहा था।"

     



Today Top News top headlines today Hindi News Today live updates top news
Advertisment
Advertisment