/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/student-suicide-2025-09-21-11-33-58.jpg)
सुसाइड ।
यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today Today Top News |
- Sep 29, 2025 23:10 IST
गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने आत्महत्या की
गुरुग्राम, वाईबीएन डेस्क। गुरुग्राम में एक आवासीय सोसायटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड करने की बात कहकर अपने एक दोस्त को वीडियो भेजा था। उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर कमरे में पति और पत्नी दोनों मृत अवस्था में पाए गए।
पुलिस के मुताबिक, पति अजय कुमार (30) ने अपने दोस्त को एक वीडियो संदेश भी भेजा था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी।
गुरुग्राम के सेक्टर 37 में एक दंपती की दुखद घटना सामने आई। झगड़े के बाद पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी फिर स्वयं भी फांसी लगा ली। अजय और स्वीटी नामक यह दंपती मिलेनियम सिटी सोसाइटी में रहते थे। अजय ने आत्महत्या करने की बात का वीडियो अपने दोस्त को भेजा था जिसने पुलिस को सूचित किया। - Sep 29, 2025 22:54 IST
नेपाल की अंतरिम सरकार समय पर चुनाव कराने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री कार्की
काठमांडू, वाईबीएन डेस्क। नेपाल की नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने सोमवार को कहा कि उनकी अंतरिम सरकार निर्धारित समय पर आम चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्की (73) ने 12 सितंबर को देश की बागडोर संभाली थी। इसी के साथ प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के पद से इस्तीफा देने के बाद कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का दौर समाप्त हो गया था। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के मुद्दे पर युवाओं के नेतृत्व वाले जेन जेड (1997 से 2012 के बीच जन्मे) समूह ने ओली की सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया था।
हिमालयन टाइम्स अखबार के मुताबिक बड़ा दशईं के अवसर पर एक संदेश में कार्की ने सोमवार को आश्वासन दिया कि प्रतिनिधि सभा के चुनाव समय पर होंगे। बड़ा दशईं को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। यह नेपाल में सबसे व्यापक रूप से मनाए जाने वाले हिंदू त्योहारों में से एक है। इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री कार्की ने देश-विदेश में रहने वाले सभी नेपाली भाइयों और बहनों के लिए शांति, खुशी और समृद्धि की कामना की। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अपने संदेश में निर्धारित तिथि पर चुनाव कराने की अपील की। पौडेल ने नागरिकों से शांति बनाए रखने तथा सरकार और संसद दोनों की निरंतरता का समर्थन करने का आह्वान किया।
- Sep 29, 2025 22:30 IST
व्हाइट हाउस से, नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री को फ़ोन करके दोहा हमले के लिए माफ़ी मांगी
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। गाजा पट्टी में लगातार हमलों के बीच अमेरिका पहुंचें इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाकात की। ट्रंप ने नेतन्याहू का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया। समाचार एजेंसी रायटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से फ़ोन करके कतर के प्रधानमंत्री से दोहा पर इज़राइली हमले के लिए माफ़ी मांगी। नेतन्याहू ने सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद यह माफ़ी मांगी। यह माफ़ी इस महीने की शुरुआत में दोहा में वरिष्ठ हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए गए इज़राइली हमले के लिए थी, जिसमें पांच लोग मारे गए थे।
- Sep 29, 2025 21:53 IST
साइबर ठगी के मामले में अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, 100 से अधिक महिलाओं को बनाया निशाना
नई दिल्ली, आईएएनएस। दिल्ली पुलिस को शाहदरा जिले में साइबर ठगी के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। शाहदरा पुलिस स्टेशन की साइबर टीम ने 29 वर्षीय अफ्रीकी नागरिक स्टीफन उर्फ केसी डोमिनिक को तिलक नगर से गिरफ्तार किया।आरोपी ने हैलो टॉक ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को यूके में बसे कोरियाई आभूषण व्यवसायी 'डक यंग' के रूप में पेश किया और 100 से अधिक महिलाओं को ठगा।
पुलिस उपायुक्त प्रशांत प्रिया गौतम के अनुसार, वह व्यक्तिगत संबंध और व्यावसायिक सहयोग का झूठा वादा देकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। मामले का खुलासा तब हुआ जब सुश्री अंजलि ने शिकायत दर्ज की। उसने बताया कि वह हैलो टॉक ऐप के जरिए 'डक यंग' के संपर्क में आईं। आरोपी ने दावा किया कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा है, लेकिन बिना मेडिकल सुविधा कार्ड के भारत आने के कारण उसे आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया
जांच में पता चला कि वह भारत भर की 100 से अधिक महिलाओं से इसी तरह की चैट कर रहा था। स्टीफन, जो मूल रूप से नाइजीरियाई नागरिक है, ने 2019 में आइवरी कोस्ट का पासपोर्ट बनवाकर छह महीने का पर्यटक वीजा लिया था। वीजा समाप्त होने के बाद भी वह अवैध रूप से भारत में रहा और साइबर ठगी में लिप्त हो गया।
- Sep 29, 2025 21:17 IST
कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई का आतंकवादी घोषित किया, गैंग भी आतंकी कैटेगरी में
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कनाडा सरकार ने गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आतंकवादी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही उसके गैंग को भी आतंकी संगठन की कैटेगरी में डाल दिया। यह घोषणा कनाडा की क्रिमिनल कोड के अंतर्गत की गई है। अब इस संगठन की कनाडा में मौजूद संपत्ति, वाहन और पैसे को जब्त या फ्रीज़ किया जा सकता है।
आतंकी संगठन घोषित होने के बाद कानून और प्रवर्तन एजेंसियों को आतंकवाद से जुड़े अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करने के और साधन मिलेंगे। कनाडा या विदेश में कोई भी कनाडाई नागरिक अगर इस संगठन की संपत्ति से लेन-देन करता है तो यह क्रिमिनल अपराध होगा। आतंकवादी संगठन को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहायता देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। यह सूचीबद्धता इमिग्रेशन और रिफ्यूजी प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कनाडा में प्रवेश और वीज़ा से जुड़े फैसलों पर भी असर डालेगी।
- Sep 29, 2025 20:51 IST
राव नरेंद्र सिंह हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त, हुड्डा विधायक दल के नेता
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस ने सोमवार को राव नरेंद्र सिंह को अपनी हरियाणा इकाई का नया अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के 10 महीने बाद ये नियुक्तियां की गई हैं। राव नरेंद्र सिंह ने उदय भान का स्थान लिया है। वह तीन बार विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री रहे हैं। विधायक दल का नेता होने के चलते हुड्डा राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। पिछली विधानसभा में भी उन्होंने इस भूमिका को निभाया था।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में तीसरी बार चुनाव में हार के बाद से कांग्रेस संगठन में फेरबदल की चर्चाएं की जा रही थीं। कहा जा रहा है कि राव नरेंद्र सिंह को पार्टी के आंतरिक सर्वे में प्रदेश अध्यक्ष के लिए सर्वाधिक उपयुक्त माना जा रहा था। अहीरवाल की नारनौल विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर कुलदीप बिश्नोई की हजकां तोड़ने और हुड्डा सरकार में मंत्री रहे राव नरेंद्र की राहुल गांधी तक पहुंच है। राव नरेंद्र सिंह पिछड़ा वर्ग से आते हैं।
राव नरेंद्र सिंह हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2025
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/pPGb1A76Kc - Sep 29, 2025 20:18 IST
लेह एपेक्स बॉडी की अहम घोषणा, लद्दाख में जब तक शांति नहीं, गृह मंत्रालय से वार्ता नहीं
नई दिल्ली, वाईबीएनडेस्क: लेह एपेक्स बॉडी ने सोमवार को केंद्र को अल्टीमेटम दिया कि जब तक लद्दाख में शांति नहीं आ जाती, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी। दोनों पक्षों के बीच 6 अक्टूबर को बातचीत होनी थी। लेह एपेक्स बॉडी (LAB), जो कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के साथ मिलकर लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और दूसरे संवैधानिक प्रावधानों के लिए आंदोलन का नेतृत्व कर रही है, उसने सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन को ये संदेश दिया।आंदोलन का मुख्य चेहरा, कार्यकर्ता वांगचुक को भी कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत हिरासत में लिया गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, LAB के अध्यक्ष थुपस्तान छेवांग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "जब तक लद्दाख में शांति नहीं होती, हम केंद्र के साथ किसी भी दौर की बातचीत में हिस्सा नहीं लेंगे। हम अमित शाह और प्रशासन से लद्दाख में डर के माहौल को खत्म करने की अपील करते हैं। जब तक जरूरी कदम नहीं उठाए जाते, हम बातचीत में हिस्सा नहीं लेंगे। राज्य का दर्जा और लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग पर केंद्र के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए ‘लेह एपेक्स बॉडी’ (LAB) द्वारा आहूत बंद के दौरान 24 सितंबर को व्यापक हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए।
- Sep 29, 2025 19:39 IST
पोस्ट हटाने के कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेगा एक्स
बेंगलुरु, वाईबीएन डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स कर्नाटक हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ अपील दायर करेगा, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत विषय-वस्तु (कंटेंट) हटाने का आदेश जारी करने के सरकारी अधिकारियों के अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी गई थी। एक्स ने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा "सहयोग नामक एक गुप्त ऑनलाइन पोर्टल" के माध्यम से उसके मंच से मनमाने ढंग से सामग्री हटाने का आदेश भारतीय नागरिकों के भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।
एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ने अपने आधिकारिक हैंडल के जरिए सोमवार को कहा, एक्स भारतीय कानून का सम्मान करता है और उसका पालन करता है, लेकिन यह आदेश हमारी याचिका में उठाये गये मूल संवैधानिक मुद्दों को हल करने में विफल रहा है तथा मुंबई उच्च न्यायालय के उस हालिया फैसले के साथ असंगत है, जिसमें कहा गया था कि इस तरह की व्यवस्था असंवैधानिक थी।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बुधवार को ‘एक्स’ कॉर्प की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत सरकारी अधिकारियों द्वारा सामग्री हटाने के आदेश जारी करने के अधिकार को चुनौती दी गई थी और कहा था कि सोशल मीडिया को विनियमित करने की आवश्यकता है। न्यायमूर्ति एम. नागप्रसन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोशल मीडिया के नियमन पर जोर दिया, खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में। पीठ ने आगे कहा कि भारतीय बाजार को ऐसा मैदान नहीं माना जा सकता, जहां कानूनों की अवहेलना या वैधता की अनदेखी करके सूचना प्रसारित की जा सकती है।
- Sep 29, 2025 19:08 IST
युद्ध अब महीनों में नहीं, घंटों और सेकंडों में मापा जाता है: आईसीजी सम्मेलन में राजनाथ
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि युद्ध अब महीनों में नहीं, बल्कि घंटों और सेकंडों में मापा जाता है, क्योंकि उपग्रह, ड्रोन और सेंसर संघर्ष की प्रकृति को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) से एक ऐसा भविष्योन्मुखी रोडमैप विकसित करने का आग्रह किया जो नई चुनौतियों का पूर्वानुमान लगा सके, अत्याधुनिक तकनीकों को एकीकृत कर सके और रणनीतियों को लगातार अनुकूलित कर सके।
यहां बल के मुख्यालय में आयोजित 42वें आईसीजी कमांडर सम्मेलन में अपने संबोधन में, सिंह ने यह भी रेखांकित किया कि साइबर और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अब काल्पनिक खतरे नहीं हैं, बल्कि वर्तमान की हकीकत हैं। उन्होंने कहा, कोई राष्ट्र मिसाइलों से नहीं, बल्कि हैकिंग, साइबर हमलों और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के जरिए हमारे सिस्टम को पंगु बनाने की कोशिश कर सकता है। आईसीजी को ऐसे खतरों से बचाव के लिए अपने प्रशिक्षण और उपकरणों को लगातार अनुकूलित और उन्नत करना होगा। प्रतिक्रिया समय को सेकंडों में कम करने और हर समय तत्परता सुनिश्चित करने के लिए स्वचालित निगरानी नेटवर्क और एआई-सक्षम प्रणालियां आवश्यक हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि अब युद्ध महीनों में नहीं, बल्कि घंटों और सेकंडों में मापा जाता है, क्योंकि उपग्रह, ड्रोन और सेंसर संघर्ष की प्रकृति को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं। सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि भारत का 7,500 किलोमीटर लंबा समुद्र तट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप जैसे द्वीपीय क्षेत्रों के साथ, भारी चुनौतियां’ पेश करता है, जिसके लिए उन्नत तकनीक, अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर्मियों और चौबीसों घंटे निगरानी की आवश्यकता होती है।
- Sep 29, 2025 18:41 IST
कोलंबिया पहुंचे राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली, दक्षिण अमेरिकी चार देशों की यात्रा पर गए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को कोलंबिया की राजधानी बोगोटा पहुंचे। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर राहुल के हवाई अड्डे पर स्वागत का वीडियो साझा किया है। जिसमें राहुल अपना ट्राली बैग स्वयं ले जाते नजर आ रहे हैं। पार्टी ने कहा है कि राहुल कोलंबिया के दौरे पर पहुंचे हैं। जहां उनका चार देशों के राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है। पिछले बार विदेश दौरे को लेकर भाजपा के आईटी सेल ने उनके बेहद निजी क्षणों के फोटो और वीडियो शेयर राहुल को निशाने पर लेने की कोशिश की थी। हालांकि कांग्रेस ने इसका यह कहकर विरोध किया था कि भाजपा का आईटी सेल उनकी निजता का हनन कर रहा है, साथ ही सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
Today, LoP Shri @RahulGandhi reached Bogota, Colombia. He is on a tour of South America, where he is scheduled to engage with political leaders, university students, and members of the business community across four countries. pic.twitter.com/AyV83UUWix
— Congress (@INCIndia) September 29, 2025 - Sep 29, 2025 18:21 IST
संविधान के लाल और काले रंग के संस्करण के प्रकाशन पर अदालत ने क्यों लगाई रोक?
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली उच्च न्यायालय ने यह पता चलने के बाद रूपा पब्लिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लाल और काले रंग के संविधान के संस्करण के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगा दी कि ईस्टर्न बुक कंपनी ने भी इसी तरह की पुस्तक प्रकाशित की है। न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने ईस्टर्न बुक कंपनी (ईबीसी) द्वारा दायर मुकदमे पर यह निर्देश जारी करते हुए कहा कि दोनों प्रकाशनों को देखने के बाद प्रथम दृष्टया स्पष्ट होता है कि रूपा का डिजाइन ईबीसी के डिजाइन से मिलता-जुलता है।
अदालत ने 25 सितबंर के आदेश में कहा, प्रतिवादी (रूपा) ने एक जैसे रंग, टेक्स्ट और फॉन्ट, सुनहरे रंग का किनारा आदि का इस्तेमाल किया है। यह देखते हुए कि वादी और प्रतिवादी एक ही व्यवसाय में काम करते हैं, समान व्यापारिक माध्यमों का उपयोग करते हैं, और एक ही वर्ग के ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते हैं, तो ऐसे में भ्रम पैदा होने की प्रबल संभावना है। इतना कहते हुए अदालत ने संविधान के लाल-काले रंग के पॉकेट संस्करण के निर्माण, प्रकाशन, विपणन, बिक्री या विज्ञापन को लेकर रूपा प्रकाशन पर रोक लगा दी। न्यायाधीश ने रूपा पब्लिकेशन को निर्देश दिया कि वह बाजार से इस संस्करण की सभी बिना बिकी हुई सामग्री को हटा दे और वापस मंगा ले, तथा दो सप्ताह के भीतर सभी ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों से भी अपनी लिस्टिंग हटा ले। इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी, 2026 के लिए स्थगित कर दी।
- Sep 29, 2025 18:00 IST
पीएम मोदी ने दिल्ली में भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया
दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा की दिल्ली इकाई के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को पीएस नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पीएम ने इसे नवरात्रि के शुभ दिनों में पार्टी के लिए एक नई शुरुआत बताया और पार्टी के विकास में कार्यकर्ताओं के वर्षों के समर्पण और तप को याद किया। उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा के 45 वर्षों के सफर को लोकतंत्र और संगठन शक्ति का प्रतीक बताया। वहीं, जे.पी. नड्डा ने इसे दिल्ली भाजपा के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीन दयाल उपाध्याय (DDU) मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2025
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेता भी मौजूद रहे।… pic.twitter.com/VFXLJfQslR - Sep 29, 2025 17:30 IST
भारत की जीत पर पीएम की 'जंग' वाली भाषा पर कांग्रेस का तंज
एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक और यादगार जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन पर देशभर से बधाइयों की बाढ़ आ गई, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसे "ऑपरेशन सिंदूर" बताते हुए भारतीय टीम की जीत को सैन्य अभियान से जोड़ दिया। लेकिन यही टिप्पणी राजनीतिक हलकों में बहस का कारण बन गई। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा—प्रधानमंत्री जी, एक क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध से करना न केवल अनुचित है, बल्कि खेल भावना के भी विपरीत है। और यदि आपने यह तुलना कर ही दी, तो फिर भारतीय क्रिकेट टीम से यह भी सीख लीजिए कि जब जीत कुछ ही कदम दूर हो, तो कोई समझदार कप्तान थर्ड अंपायर की सलाह पर सीजफायर नहीं करता।
प्रधानमंत्री जी, पहली बात तो एक क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध के मैदान से करना ठीक नहीं है।
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 29, 2025
दूसरी बात, अगर आपने तुलना कर ही दी तो आपको भारतीय टीम से यह सीखने की ज़रूरत है कि जब जीत के करीब हों, तो किसी थर्ड अंपायर के कहने पर अच्छे कप्तान सीज़फायर नहीं करते। pic.twitter.com/JpHV0xsMHF - Sep 29, 2025 15:58 IST
UKSSSC पेपर लीक: CM धामी ने CBI जांच की घोषणा की
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की आवाज आखिरकार सरकार तक पहुंची। सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में युवा अभ्यर्थी परीक्षा घोटाले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। अभ्यर्थियों से संवाद के बाद सीएम ने पेपर लीक मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से करवाने की घोषणा की, जिसे आंदोलन कर रहे युवाओं ने राहत के रूप में देखा है। इस कदम को सरकार की संवेदनशीलता और युवाओं की चिंता के प्रति गंभीरता के रूप में देखा जा रहा है। - Sep 29, 2025 14:39 IST
बरेली नगर निगम ने मौलाना तौकीर रजा का दफ्तर किया सील
बरेली हिंसा के बाद प्रशासन ने अब अवैध निर्माण पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बरेली नगर निगम ने मौलाना तौकीर रजा की संस्था 'इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC)' के दफ्तर को सील कर दिया। यह दफ्तर एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर स्थित था जिसे नाले पर अवैध रूप से बनाया गया था। प्रशासन की यह कार्रवाई हालिया 'आई लव मुहम्मद' अभियान से जुड़े प्रदर्शन और हिंसा के बाद की गई है।
- Sep 29, 2025 13:43 IST
केरल विधानसभा ने एसआईआर के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया
केरल विधानसभा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव को विपक्ष का भी समर्थन मिला, और उनके सुझावों को शामिल करते हुए प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया। - Sep 29, 2025 11:42 IST
तेलंगाना में पंचायत चुनावी रण शुरू, तारीखों का एलान
तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने ग्रामीण स्थानीय निकायों के दूसरे आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। ये चुनाव कई चरणों में होंगे, जिनमें MPTC और ZPTC के चुनाव दो चरणों में और ग्राम पंचायत के चुनाव तीन चरणों में होंगे।MPTC और ZPTC चुनाव का पहला चरण 23 अक्टूबर और दूसरा चरण 27 अक्टूबर को होगा। ग्राम पंचायत चुनाव का पहला चरण 31 अक्टूबर, दूसरा चरण 4 नवंबर और तीसरा चरण 8 नवंबर को होगा।
हैदराबाद, तेलंगाना: तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने ग्रामीण स्थानीय निकायों के दूसरे आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। ये चुनाव कई चरणों में होंगे, जिनमें MPTC और ZPTC के चुनाव दो चरणों में और ग्राम पंचायत के चुनाव तीन चरणों में होंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2025
MPTC और ZPTC चुनाव का पहला चरण 23… - Sep 29, 2025 10:33 IST
मनसे का ऐलान: मेट्रो में हिंदी नहीं चलेगी !
अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर हिंदी में लगाए गए विज्ञापन को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर लगे हिंदी बोर्डों पर कालिख पोत दी और एक बिलबोर्ड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मनसे पदाधिकारियों का कहना है कि मेट्रो स्टेशनों पर मराठी को प्राथमिकता मिलनी चाहिए और किसी भी अन्य भाषा, विशेष रूप से हिंदी में विज्ञापन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उनका कहना है कि महाराष्ट्र की राजभाषा मराठी है, और सार्वजनिक स्थलों पर विज्ञापन भी केवल मराठी में ही होने चाहिए। नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में मेट्रो स्टेशनों पर हिंदी में विज्ञापन लगाए गए तो ऐसे ही तीव्र और आक्रामक तरीके से विरोध किया जाएगा। एक पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं हिंदी बोर्डों का विरोध करता हूं। महाराष्ट्र में मराठी ही रहेगी और कोई अन्य भाषा स्वीकार्य नहीं होगी। मेट्रो में विज्ञापन केवल मराठी में ही लगाए जाने चाहिए।MNS आक्रमक! Andheri Metro स्थानकाच्या फलकाला फासलं काळं, कारण... फक्त हिंदी जाहिरात! | NDTV मराठी
— NDTV Marathi (@NDTVMarathi) September 29, 2025
मुंबईतील अंधेरी मेट्रो स्थानकावर असलेल्या जाहिरात फलकावर केवळ हिंदी भाषेचा वापर केल्यामुळे मनसे कार्यकर्त्यांनी तीव्र विरोध दर्शवला. मनसे पदाधिकाऱ्यांनी आक्रमक होत या जाहिरात… pic.twitter.com/cQE78wsLQ0 - Sep 29, 2025 09:28 IST
अहमदाबाद में होर्डिंग लगाते वक्त 7वीं मंज़िल से गिरे 10 मजदूर, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर
अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क। अहमदाबाद में होर्डिंग लगाते वक्त अचानक 10 मजदूर सातवीं मंजिल ने से नीचे आ गिरे, जिनमें दो की मौके पर ही मोत होगई। घटना के बाद अफरा-तफरीकी स्थिति पैदा हो गई। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अहमदाबाद के दक्षिण बोपल इलाके में एक आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल से होर्डिंग लगाते समय गिरे 10 मजदूरों में से दो की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
अहमदाबाद ग्रामीण की उपाधीक्षक नीलम गोस्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि विश्व कुंज अपार्टमेंट में यह घटना हुई। यहां एक एड एजेंसी की ओर से ज्वैलर्स का होर्डिंग लगाया जा रहा था। एड एजेंसी और सोसाइटी की ओर से इसके लिए रेंट एग्रीमेंट करने की बात सामने आ रही है।
- Sep 29, 2025 08:56 IST
रेल मंत्री वैष्णव सोमवार को पटना से सात ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
नई दिल्ली, वाईबीन डेस्क। रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मध्यम वर्ग और आम लोगों के बीच लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी अमृत भारत एक्सप्रेस वर्तमान में देश भर में 12 सेवाएं संचालित करती है, जिनमें से 10 ट्रेंने बिहार से चलती हैं।
बयान में बताया गया, तीन अन्य अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद कुल संख्या 15 हो जाएगी, जिनमें से 13 बिहार से चलेंगी। यह केंद्र की ओर से बिहारवासियों के लिए एक बड़ा उपहार है। ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर-चरालपल्ली (हैदराबाद के समीप), दरभंगा-मदार जंक्शन (अजमेर के करीब) और छपरा-आनंद विहार के बीच चलेंगी। बयान के अनुसार, मुजफ्फरपुर-चरालपल्ली ट्रेन पहली अमृत भारत एक्सप्रेस होगी जो दक्षिण भारत जाएगी जबकि छपरा-आनंद विहार ट्रेन बिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली छठी अमृत भारत ट्रेन होगी। बयान में बताया गया, इसके साथ ही वैष्वण और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चार पैसेंजर ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इस्लामपुर और नवादा-पटना (शेखपुरा-बरबीघा मार्ग) के बीच चलेंगी।
- Sep 29, 2025 08:29 IST
बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोगों की मौत
ढाका, वाईबीएन डेस्क। बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी जिले में एक आदिवासी लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने के बावजूद आदिवासियों और बंगाली समुदाय के सदस्यों के बीच हुई झड़प में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई ई और दर्जनों लोग घायल हो गए।पुलिस ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की लेकिन उनकी पहचान उजागर नहीं की। वहीं स्थानीय निवासियों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पक्ष हिंसक हो गए और खगराछारी पहाड़ी जिले में एक-दूसरे की दुकानों व घरों में आग लगा दी।
खगराछारी जिले में मंगलवार को आठवीं कक्षा की एक छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद ये झड़पें हुईं। खगराछारी जिला, भारत और म्यांमा की सीमा से सटे चटगांव पहाड़ी क्षेत्र के तीन पहाड़ी जिलों में से एक है। ढाका में गृह मंत्रालय ने बताया कि हिंसा में 13 सैन्यकर्मी और तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, ये तीन मौतें खगराछारी से 36 किलोमीटर दक्षिण में गुइमारा इलाके में हुईं, जहां पुलिस के साथ सैन्य और अर्धसैनिक बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों द्वारा गश्त के बावजूद हिंसा फैल गई। पुलिस ने बताया कि ट्यूशन से लौटते समय लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसके माता-पिता व पड़ोसियों ने उसे आधी रात के आसपास शहर के एक सुनसान इलाके में बेहोशी की हालत में पाया था।
- Sep 29, 2025 08:14 IST
पंजाब में पराली जलाने के 90 मामले दर्ज, कई किसानों पर जुर्माना और FIR
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। शरद ऋतु शुरू होने से पहले उत्तर भारत में पराली जलाने के मामले अचानक बढ़ने लगते हैं। अगले फसल के लिए अधिकांश किसान फसल काटने के बाद खेत खाली करने के लिए पराली जलाते हैं, लेकिन पर्यावरण पर इसका काफी गंभीर और प्रतिकूल असर होता है। इसकी वजह से पंजाब समेत कई राज्य सरकारों ने इसे बैन किया है। पंजाब में फिलहाल पराली जलाने के 90 मामले दर्ज किए गए हैं और किसानों पर जु्र्माने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को पंजाब में पराली जलाने के 8 नए मामले सामने आए हैं। इस साल अब तक सबसे ज्यादा 51 मामले अमृतसर से हैं। पराली जलाने के 47 मामलों में कार्रवाई करते हुए 225000 का जुर्माना किया गया है। वहीं 90 मामलों में BNSके सेक्शन 223 के तहत FIR भी दर्ज की गई है। पंजाब सरकार पराली जलाने से रोकने को लेकर कई कदम उठा रही है, फिर भी ऐसा में मामले आने बंद नहीं हो रहे हैं। बता दें, खेत को साफ करने के लिए पराली जलाना किसानों को सस्ता पढ़ता है, जिसकी वजह से इसे रोकना सरकार के लिए सिर दर्द बन गया है।
सरकार कर रही कार्रवाई
32 मामलों में पराली जलाने वाले किसानों की जमीन रिकॉर्ड में रेड एंट्री दर्ज की गई है। जमीन रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री होने पर किसान ना तो अपनी जमीन बेच सकता है और ना ही उसे गिरवी या फिर उस जमीन पर लोन ले सकता है।
- Sep 29, 2025 07:55 IST
1992 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव वर्मा को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। रविवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। वह वर्तमान मुख्य सचिव धर्मेंद्र का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे। गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से वर्ष 1992 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा को चंडीगढ़ से दिल्ली स्थानांतरित किया जाता है और उन्हें 01.10.2025 से या कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से, जो भी बाद में हो, दिल्ली के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है।
वर्तमान में, चंडीगढ़ के मुख्य सचिव वर्मा इससे पहले पुडुचेरी में इस शीर्ष पद पर कार्यरत थे। कार्यभार संभालने के बाद वर्मा दिल्ली प्रशासन व सभी विभागों के कामकाज की देखरेख करेंगे। वर्मा इससे पहले 2018 से 2022 के बीच दिल्ली के वित्त एवं राजस्व सचिव और 2017 से 2018 तक दिल्ली विकास प्राधिकरण में आवास एवं शहरी मामलों के प्रधान आयुक्त के रूप में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने परिवहन विभाग में भी काम किया है और राष्ट्रीय राजधानी में कई सचिव व अतिरिक्त सचिव स्तर के पदों पर कार्य कर चुके हैं। केंद्रीय स्तर पर वर्मा ने 2013 से 2017 तक रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया और ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयों में भी पद पर रहे। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और आईआईटी से एमटेक स्नातक वर्मा के पास तीन दशकों से अधिक का प्रशासनिक अनुभव है।
- Sep 29, 2025 07:38 IST
मणिपुर में 4 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
इंफाल, आईएएनएस। सुरक्षा बलों ने रविवार को अलग-अलग जिलों के अलग-अलग अभियानों में दो प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कुछ हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार उग्रवादियों में से तीन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) समूह से और एक कांगलीपाक पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरईपीएके) का सदस्य है।
तीन उग्रवादियों को इंफाल पूर्वी जिले से और एक को इंफाल पश्चिम जिले से गिरफ्तार किया गया। केसीपी उग्रवादियों की पहचान अंगोम अचौ सिंह, नगैरंगबाम अपोलो मीतेई, मोहम्मद आलम खान और पीआरईपीएके उग्रवादी की पहचान निंगथौजम विद्यासागर सिंह उर्फ नानाओ उर्फ याइथोइबा (35) के रूप में हुई है।गिरफ्तार किए गए चार उग्रवादियों के पास से एक डबल बैरल राइफल, कुछ मोबाइल हैंडसेट और आधार कार्ड बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम जिले के पटसोई इलाके से कुछ हथियार और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया।
बरामद हथियारों में चार सिंगल बैरल बंदूकें, एक मॉडिफाइड स्नाइपर राइफल और 9 मिमी पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा, घटनास्थल से तीन उच्च शक्ति वाले हैंड ग्रेनेड, कुछ बुलेटप्रूफ प्लेट, तीन डेटोनेटर, चौदह हेलमेट, दो बाओफेंग हैंडसेट, तीन छद्म टी-शर्ट और तीन बैग सहित विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया।
- Sep 29, 2025 07:19 IST
राहुल गांधी को सीने में गोली मारने की धमकी का मामला गरमाया, शाह को पत्र
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सीने में गोली मारने की धमकी का मामला सियासी तौर पर तूल पकड़ रहा है। चौबीस घंटे बाद भी कारवाई नहीं होने पर कांग्रेस ने इस गंभीरता से लिया है और एबीवीपी के पूर्व नेता और भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को कथित तौर पर दी गई जान से मारने की धमकी को बेहद गंभीर बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने शाह को पत्र लिखकर कहा कि यदि इस धमकी पर तुरंत और निर्णायक कदम नहीं उठाया गया, तो इसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत माना जाएगा।
प्रिंटू महादेव पर धमकी का आरोप
पत्र में वेणुगोपाल ने आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व केरल प्रदेश अध्यक्ष प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को दी गई जान से मारने की धमकी का जिक्र किया। वेणुगोपाल ने दावा किया कि महादेव भाजपा के प्रवक्ता हैं और उन्होंने यह टिप्पणी एक मलयालम टीवी चैनल पर प्रसारित बहस के दौरान की। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हिंसा भड़काने के एक बेशर्म कृत्य में, महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि 'राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी'। यह न तो जुबान फिसलना है, न ही लापरवाही से कही गई बात है। यह (लोकसभा में) विपक्ष के नेता को सोच-समझ कर दी गई, और मौत की खुली और खौफनाक धमकी है।
Disagreements in the political arena must be solved politically, within the Constitutional framework. BJP leaders, however, are giving death threats to their political opponents on live TV.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) September 28, 2025
Surely, @RahulGandhi ji’s vehement fight against the RSS-BJP ideology has rattled them.… pic.twitter.com/u3thQiA6Iv - Sep 29, 2025 06:59 IST
सूर्य कुमार ने अपनी मैच फीस सशस्त्र बलों और पीड़ितों को देने का किया ऐलान
मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले में पीड़ित परिवारों के समर्थन में दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे विचारों में रहेंगे।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने घोषणा की है कि वह हाल ही में संपन्न एशिया कप की अपनी पूरी मैच फीस देश के सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे।
एशिया कप ट्रॉफी विवाद
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ट्रॉफी नहीं, बल्कि विजेता टीम को याद किया जाता है। उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी द्वारा अपनी टीम को एशिया कप न दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा - विजेता टीम को ट्रॉफी न मिले... लेकिन मेरे लिए, मेरे खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ही असली ट्रॉफी हैं।"मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी न लेने पर उन्होंने कहा, "हमने यह फैसला मैदान पर ही लिया था। हमें ऐसा करने के लिए किसी ने नहीं कहा था।"
We indians are the champions #IndiaVsPakistan#INDvPAK#indvspak2025#AsiaCupFinalpic.twitter.com/qpnGDUQUpW
— Vishal (@VishalMalvi_) September 28, 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us