Advertisment

Top Headlines LIVE :छठ महापर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल कराने के प्रयास : मोदी

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स। 

author-image
YBN News
एडिट
New Update
PM Modi Bihar Speech

यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं। 

ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।

: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today  Today Top News | India Top NewsHindi news today Top headlines today 

  • Sep 28, 2025 22:53 IST

    छठ महापर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल कराने के प्रयास : मोदी

    नयी दिल्ली/पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है और जब ऐसा होगा तो दुनिया के हर कोने में लोग इस त्योहार की भव्यता और दिव्यता का अनुभव कर सकेंगे।अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में मोदी ने यह भी बताया कि कुछ समय पहले सरकार के इसी तरह के प्रयासों के कारण कोलकाता की दुर्गा पूजा भी यूनेस्को की सूची का हिस्सा बन गई थी। उन्होंने कहा, हमारे त्योहार और उत्सव भारत की संस्कृति को जीवित रखते हैं। छठ पूजा दिवाली के बाद आने वाला एक पवित्र त्योहार है। सूर्य देव को समर्पित यह भव्य त्योहार बहुत खास है। उन्होंने कहा, ‘हमारे त्योहार और उत्सव भारत की संस्कृति को जीवित रखते हैं। छठ पूजा दिवाली के बाद आने वाला एक पवित्र त्योहार है। सूर्य देव को समर्पित यह भव्य त्योहार बहुत खास है।



  • Sep 28, 2025 22:31 IST

    महाराष्ट्र में भारी बारिश: दो लोगों की मौत; मराठवाड़ा में 11,500 को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण रविवार को 11,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें क्षेत्र के जयकवाड़ी बांध में और अधिक पानी आने की उम्मीद है। क्षेत्र के धाराशिव जिले में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। क्षेत्र में छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, लातूर, नांदेड़, हिंगोली और परभणी जिले भी शामिल हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर के हरसूल राजस्व क्षेत्र में सबसे अधिक 196 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड, नांदेड़ और परभणी सहित अन्य जिलों में भारी बारिश हुई है। मुंबई में शनिवार रात से रुक-रुक कर भारी वर्षा होती रही। 



  • Sep 28, 2025 21:58 IST

    दिल्ली पुलिस ने 45 हजार रुपये में बेचे गए बच्चे को उप्र से मुक्त कराया 

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के करोल बाग में 18 महीने के एक बच्चे का कथित अपहरण करके उसे 45,000 रुपये में बेचने के एक मामले में एक किशोर समेत पांच लोगों को पकड़ा गया है। बच्चे को उत्तर प्रदेश के महोबा से मुक्त कराया गया। गिरफ्तार लोगों में फूलन श्रीवास नामक 54-वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है, जो दो बेटियों का पिता है। श्रीवास ने आरोपियों को पैसे देकर बच्चे को खरीद लिया, क्योंकि उसके पास कोई लड़का नहीं है। 

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह घटना 24 सितंबर को तब सामने आई जब शिकायतकर्ता (राजस्थान के हस्तशिल्प विक्रेता) मुकेश ने बताया कि उनका बेटा उस समय लापता हो गया जब परिवार एक मेले में भाग लेने के बाद गंगा राम अस्पताल की लाल बत्ती के पास पूसा रोड के फुटपाथ पर सो रहा था। उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, जांचकर्ताओं ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया और राजेंद्र नगर, प्रसाद नगर, कनॉट प्लेस, मंदिर मार्ग और पहाड़गंज जैसे इलाकों में एक छिपी हुई नंबर प्लेट वाले स्कूटर पर संदिग्ध रूप से घूमते दो लोगों को चिह्नित किया।

     पुलिस ने बताया कि बाद में संदिग्धों को आरएमएल अस्पताल के पास एक सफेद कार में एक बच्चे को ले जाते देखा गया। कार नयी दिल्ली के काली बाड़ी लेन में मिली, जहां से अनंत (22), राजू उर्फ ​​ऋषि (24) और साहिल कुमार (21) नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 17-वर्षीय एक किशोर को भी पकड़ा गया। वलसन ने कहा, ‘‘पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि बच्चे को महोबा में फूलन श्रीवास उर्फ ​​संतोष नाम के व्यक्ति को बेच दिया गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ अपहृत लड़के को महोबा से सकुशल मुक्त करा लिया गया, जिससे परिवार को बड़ी राहत मिली। पुलिस ने एक स्कूटर, अपराध में प्रयुक्त कार और 5,500 रुपये नकद भी बरामद किए। 

     

    DELHI POLICE CRIME NEWS
    DELHI POLICE 

     



  • Sep 28, 2025 21:33 IST

    अमृतसर पुलिस का बड़ा एक्शन , बब्बर खालसा के चार सदस्य गिरफ्तार

    अमृतसर। अमृतसर पुलिस ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों पर पटवारखाने के पास दीवारों पर राष्ट्रविरोधी नारे लिखने, फायरिंग और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है।
    पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरविंदर उर्फ हरमन, विशाल, अफरीदी धूत और प्रभ दासूवाल के रूप में हुई है। ये सभी बीकेआई के सक्रिय सदस्य हैं और तरनतारन में हाल की फायरिंग घटनाओं, हत्या के प्रयास और ग्रैफिटी पेंटिंग जैसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। जांच में पता चला है कि इनका पुराने क्राइम नेटवर्क से गहरा संबंध है और ये पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश रच रहे थे।

    पुलिस ने इनके कब्जे से एक 30 बोर पिस्तौल, स्प्रे पेंट और एक बाइक बरामद की है। गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपियों ने एक मेडिकल प्रैक्टिशनर के घर, एक पूर्व सैनिक और एक शैक्षिक संस्थान पर फायरिंग की थी। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बीकेआई के नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।



  • Sep 28, 2025 21:00 IST

    भ्रष्टाचार के आरोप में चीन के पूर्व कृषि मंत्री को मौत की सजा सुनाई गई

    बीजिंग: चीन के पूर्व कृषि एवं ग्रामीण मामलों के मंत्री तांग रेनजियान को 3.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत लेने के मामले में रविवार को मौत की सजा सुनाई गई। हालांकि सजा पर अभी दो साल तक अमल नहीं होगा। पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत में चांगचुन की इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि तांग को आजीवन अपने राजनीतिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया है। 

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अदालत ने कहा कि तांग की सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और रिश्वत से अर्जित अवैध लाभ को वसूल कर राष्ट्रीय खजाने में जमा कर दिया जाएगा। अदालत ने कहा कि 2007 और 2024 के बीच, तांग ने केंद्रीय और स्थानीय दोनों स्तरों पर अपने विभिन्न पदों का अनुचित लाभ उठाया। 

    सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, इसके बदले में उन्होंने 26.8 करोड़ युआन (लगभग 3.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर) से अधिक की धनराशि और कीमती वस्तुएं स्वीकार की। तांग ने अपने अंतिम बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है और इसके लिए खेद व्यक्त किया है। अदालत ने फैसला सुनाया कि तांग के अपराधों के लिए मृत्युदंड की सजा उचित है। 



  • Sep 28, 2025 20:33 IST

    पसमांदा मुस्लिम संगठन ने की सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाले कृत्यों से दूर रहने की अपील 

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आई लव मुहम्मद अभियान को लेकर उठे विवाद के बीच पसमांदा मुसलमानों के एक संगठन ने बरेली में हाल में हुए लाठीचार्ज की रविवार को निंदा की और समुदाय के युवाओं से शांति व सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकने वाले कृत्यों से दूर रहने की अपील की। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज (एआईपीएमएम) ने एक बयान में कहा कि कानपुर विवाद की सच्चाई यह है कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शहर काजी, इमामों और शहर के अन्य बुद्धिजीवियों के साथ बैठक के बाद प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा कि दूसरे धर्मों के बैनर/पोस्टर फाड़ने वालों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी का ‘आई लव मुहम्मद’ लिखने से कोई लेना-देना नहीं है। बयान के अनुसार, एआईपीएमएम की कानपुर इकाई ने भी एक तथ्यात्मक रिपोर्ट उपलब्ध कराई और संगठन उस दिन से इस सच्चाई को फैलाने और लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। एआईपीएमएम ने कहा, ‘‘इसके बावजूद कुछ अशरफ (उच्चवर्ग) मौलानाओं, राजनीतिक नेताओं और तथाकथित बुद्धिजीवियों ने जानबूझकर इस मुद्दे को हवा दी और लोगों को भड़काया। ने के लिए मजबूर किया और उन्हें अनुचित संदेश भेजे। प्राथमिकी के मुताबिक, वह अपने फोन के जरिये छात्राओं की गतिविधियों पर कथित तौर पर नजर रखता था। इसमें कहा गया है कि जांच ​​के दौरान पता चला कि आरोपी ने कथित तौर पर अलग-अलग नामों और विवरणों का इस्तेमाल करके कई बैंक खाते खुलवाए तथा अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 50 लाख रुपये से अधिक की राशि निकाली थी। आरोप है कि उसने खाता खुलवाते समय कथित तौर पर अलग-अलग विवरण वाले दस्तावेज जमा किए। पुलिस को उसके पास से फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले, जिसमें उसका संयुक्त राष्ट्र और ब्रिक्स से जुड़ाव दिखाया गया था। 



  • Sep 28, 2025 20:04 IST

    यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को रविवार को यहां की एक अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट रवि ने यह आदेश दिया। रविवार सुबह आगरा से गिरफ्तार किए गए 62 वर्षीय आरोपी को अपराह्न 3:40 बजे न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। बहस के दौरान अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद ने कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की तथा उनसे यौन संबंध बनाने की मांग की और पीड़िताओं की गवाही ने आरोपों की पुष्टि की है। अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया, “चैतन्यानंद उन्हें (लड़कियों को) धमकियां दी थीं। उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे - कुछ कैमरे शौचालय में भी लगाए गए थे। लगभग 16 लड़कियों ने शिकायत की है। 
    सरस्वती पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने के अलावा वित्तीय फर्जीवाड़ा करने का भी आरोप है. आरोप है कि सरस्वती ने संबंधित संस्थान की संपत्तियों को निजी कंपनियों पर किराये पर दे रखा था। वो संस्थान की संपत्तियों से महंगी गाड़ियां खरीदता था. उसके कब्जे से पुलिस ने एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त की थी। वो महंगी गाड़ियों में लड़कियों को लेकर जाता था और उनके साथ अश्लील हरकत करता था।



  • Sep 28, 2025 19:49 IST

    सभी परीक्षाएं नकल विहीन कराना हमारा संकल्प, बोले उत्तराखंड सीएम धामी

    नैनीताल, वाईबीएन डेस्क: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "सभी परीक्षाएं पारदर्शिता से हो, नकल विहीन हो...यह हमारा संकल्प है...अब तक 25000 से अधिक नियुक्तियां बिना किसी नकल के पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई हैं...एक(UKSSSC स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा पेपर लीक मामला) प्रकरण आया है, उसकी जांच हो रही है। SIT का गठन कर दिया गया है.।" बता दे पेपर लीक होने पर युवाओं के कई ग्रुप्स ने राज्य की धामी सरकार के खिलाफ पेपर चोरों गद्दी छोड़े के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किए थे। उसके बाद से सरकार काफी सक्रिय हुई है।

     



  • Sep 28, 2025 19:21 IST

    करोड़ों की धोखाधड़ी के मामलों में ईडी की दिल्ली-एनसीआर में कंपनियों पर छापेमारी

    गुरुग्राम,आईएएनएस। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम जोनल ऑफिस ने दिल्ली-एनसीआर के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई, जो कि इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड अम्यूजमेंट लिमिटेड (आईआरएएल) से जुड़ी बड़ी निवेशक धोखाधड़ी के मामले में है। 

    यह जांच कई एफआईआर के आधार पर शुरू की गई, जो गुरुग्राम पुलिस और दिल्ली ईओडब्ल्यू ने इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड अम्यूजमेंट लिमिटेड, ईओडी अम्यूजमेंट पार्क प्राइवेट लिमिटेड, गियन विजेश्वर, रॉबिन विजेश्वर और उनकी अन्य संबंधित कंपनियों के खिलाफ दर्ज की थीं। आरोप है कि इन लोगों ने निवेशकों को ठगा है और करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है।

    आईआरएएल ने लगभग 1,500 निवेशकों से 450 करोड़ रुपए से अधिक राशि एकत्रित की। निवेशकों को सेक्टर 29 और 52-ए, गुरुग्राम में रिटेल शॉप या वर्चुअल स्पेस देने का वादा किया गया था, लेकिन कंपनी समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर सकी और न ही निवेशकों को मासिक निश्चित रिटर्न का भुगतान किया गया।

    ईडी की जांच में पता चला कि इस राशि को उनकी होल्डिंग कंपनी में स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके बाद एक तीसरे पक्ष के शेयर खरीद समझौते के जरिए ईओडी अम्यूजमेंट पार्क प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी तरीके से निपटाया गया, जिसमें खरीदार ने उचित भुगतान नहीं किया। आईआरएएल के खिलाफ की गई फोरेंसिक ऑडिट से भी इस धोखाधड़ी की पुष्टि हुई।

     



  • Sep 28, 2025 18:59 IST

    मुंबई में गरबा में हिस्सा लेने के बाद महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र के पालघर जिले में नवरात्र उत्सव के दौरान गरबा में हिस्सा लेने के बाद 46 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जाकारी दी। फाल्गुनी राजेश शाह शनिवार रात वसई के ओमनगर इलाके में विघ्नेश्वर मंडल में आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल हुई थी। उन्होंने बताया कि नृत्य के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ी। 

    समाचार एजेंसी पीटीआई को अधिकारी ने बताया कि, फाल्गुनी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, इसी बीच उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि दिल का दौरा पड़ने से फाल्गुनी की मौत होने का अंदेशा है। उन्होंने बताया कि मानिकपुर पुलिस ने अचानक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। 



  • Sep 28, 2025 18:36 IST

    अगले बरस मार्च तक देश नक्सल मुक्त हो जाएगा, अमित शाह का बड़ा दावा

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने SPMRFद्वारा आयोजित 'भारत मंथन' 2025 - 'नक्सल मुक्त भारत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। बहुत सारे लोग ऐसा मानते हैं कि नक्सलवाद की हथियारी गतिविधियां समाप्त होने के साथ ही नक्सलवाद की समस्या समाप्त हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है। देश में नक्सलवाद क्यों विकसित हुआ? इसका वैचारिक पोषण किसने किया? जब तक भारत का समाज नक्सलवाद के विचार का वैचारिक पोषण, लीगल समर्थन और वित्तिय पोषण करने वाले समाज में बैठे लोगों को समझ नहीं लेता है और उनको हम वापस नहीं लाते हैं तब तक नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई समाप्त नहीं होगी।"



  • Sep 28, 2025 18:18 IST

    करूर भगदड़ के लिए एक्टर विजय नहीं, राज्य की पुलिस दोषी: भाजपा नेता अन्नामलाई 

    करूर, तमिलनाडु: करूर भगदड़ पर भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने कहा है कि "इसमें विजय की कोई गलती नहीं है। भीड़ का अनुमान लगाना और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना राज्य पुलिस का काम है। पुलिस ने उन्हें 7 घंटे की अनुमति क्यों दी? हम CBI जांच की मांग कर रहे हैं."

    मृतक के परिवारों को एक-एक लाख रुपये

    भाजपा की ओर से, हमने प्रत्येक मृतक के परिवार के  लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। जिस स्थान पर कल समारोह हुआ था, वह 5,000 लोगों को भी समायोजित करने के लिए अनुपयुक्त है। राज्य पुलिस का कहना है कि 500 ​​लोग तैनात थे। हम इस पर विश्वास नहीं करते...विजय को तमिलनाडु में कहीं भी जाने और प्रचार करने का पूरा अधिकार है। विजय को यह समझना चाहिए कि एक सिनेमा स्टार के रूप में राजनीति में प्रवेश करते हुए, उन्हें अपने दृष्टिकोण में अधिक ज़िम्मेदार होने की आवश्यकता है। उन्होंने सवाल किया कि 10 बच्चे क्यों मर गए? जब आप सप्ताहांत में रैलियां करते हैं, तो अधिक बच्चे अपनी माताओं के साथ आएंगे...आप जानबूझकर इसे सप्ताहांत के लिए निर्धारित करते हैं क्योंकि आप चाहते हैं कि इसमें अधिक भीड़ शामिल हो। 



  • Sep 28, 2025 17:31 IST

    हरियाणा में बढ़ेगा जापानी निवेश, नई तकनीक का लाभ मिलेगा

    गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जापानी औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मानेसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सी एंड डी (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन) कचरे से टाइलें बनाने के लिए होंडा कंपनी के साथ एक संयंत्र स्थापित करने संबंधी समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।



  • Sep 28, 2025 16:16 IST

    उत्तरी कैरोलिना में रेस्टोरेंट पर नाव से गोलीबारी, 3 की मौत

    अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां साउथपोर्ट के यॉट बेसिन क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट “अमेरिकन फिश कंपनी” में नाव से गोलीबारी की गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ से अधिक लोग घायल हो गए। घटना शनिवार रात लगभग 9:30 बजे (स्थानीय समय) हुई। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार हमलावर ने रेस्टोरेंट पर नाव से अचानक फायरिंग शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया। अमेरिकी अधिकारियों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह रेस्टोरेंट विलमिंगटन से लगभग 20 मील दक्षिण में स्थित है और क्षेत्र का लोकप्रिय पब और डाइनिंग स्थल माना जाता है।

     



  • Sep 28, 2025 14:50 IST

    मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने AAP को आत्मचिंतन की सलाह दी

    दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्टी पूरी तरह से बेनकाब हो गई है और अब उनके पास जनता के सामने कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। मल्होत्रा ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब में बाढ़ जैसे गंभीर संकट के दौरान आम आदमी पार्टी असमर्थ साबित हुई और लोगों का ध्यान भटकाने में लगी रही। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को भी अस्वाभाविक करार देते हुए कहा कि यह केवल स्थिति का राजनीतिक फायदा उठाने वाला गठबंधन था। केंद्रीय मंत्री ने आम आदमी पार्टी को आत्मचिंतन करने की सलाह दी।



  • Sep 28, 2025 13:36 IST

    मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष

    बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में मिथुन मन्हास को चुना गया है। वहीं, राजीव शुक्ला अपने उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के मौजूदा अध्यक्ष और भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे। उनका केएससीए अध्यक्ष पद का कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा हो रहा है। सचिव पद पर देवजीत सैकिया को बरकरार रखा गया है, जबकि संयुक्त सचिव के रूप में प्रभतेज भाटिया को नियुक्त किया गया है।

     



  • Sep 28, 2025 12:39 IST

    तमिलागा वेत्रि कझगम रैली में भगदड़, केंद्र सरकार ने मदद का बढ़ाया हाथ

    तमिलनाडु के करूर में तमिलागा वेत्रि कझगम की रैली के दौरान हुई भीषण भगदड़ ने पूरे राज्य को स्तब्ध कर दिया है। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा कि इस कठिन घड़ी में केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।



  • Sep 28, 2025 11:42 IST

    योगी आदित्यनाथ का सख्त चेतावनी: गजबा-ए-हिंद भारत में नहीं होगा

    बलरामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेज़ लहजे में कहा कि गजबा-ए-हिंद जैसे नारे भारत की मिट्टी पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत महापुरुषों की भूमि है और उसपर देशविरोधी गतिविधियों की कोई जगह नहीं होगी; जो लोग छद्म रूप से ऐसी हरकतों में लिप्त हैं, उन्हें कड़ा परिणाम भुगतना पड़ेगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि विकास के मार्ग में बाधा डालने वाले तत्वों को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे यदि कोई त्योहारों या सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसका विनाश उसी विकास की आंच से पहले होगा।

     



  • Sep 28, 2025 10:26 IST

    तमिलागा वेत्री कझगम रैली में हुई भगदड़ : 38 शवों की हुई पहचान

    डिंडीगुल के करूर में 27 सितंबर को तमिलागा वेत्री कझगम की रैली के दौरान हुई भयानक भगदड़ में मारे गए लोगों की पहचान की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। डिंडीगुल के जिला कलेक्टर एस सरवनन ने रविवार को बताया कि अब तक 38 मृतकों की पहचान हो चुकी है और उनके शव परिजनों को सौंपने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है और स्थानीय प्रशासन मृतकों के परिवारों को हर तरह की सहायता देने में जुटा हुआ है।



  • Sep 28, 2025 09:12 IST

    स्कूली छात्रा से बलात्कार के बाद बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन, अर्धसैनिक बल तैनात

    ढाका, वाईबीएन डेस्क। दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश के खगराचारी जिले में आठवीं कक्षा की छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ शनिवार को जनजातीय समुदायों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर चकमा जनजाति के लोग शामिल थे। 

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने जुमा छात्र-जनता बैनर तले टायर जलाकर और पेड़ के तनों व ईंटों से अवरोधक खड़े कर जिले के प्रवेश व आंतरिक मार्गों पर यातायात रोक दिया। जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया, कानून-व्यवस्था बिगड़ने और जन-धन के नुकसान की आशंका को देखते हुए शनिवार दोपहर दो बजे से खगराचारी और आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई है। 

    आदेश के तहत पांच से अधिक लोगों की सभा, रैली या जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के लेफ्टिनेंट कर्नल कमरान कबीर उद्दीन ने बताया कि सात प्लाटून यानी करीब 250 जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शयन शील नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत पर भेजा है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। 



  • Sep 28, 2025 08:51 IST

    उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में मोर्टार शेल के फटने से चार किशोरों की मौत

    इस्लामाबाद, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक पुराने मोर्टार शेल के फटने से कम से कम चार किशोरो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत बाजौर जिले के मामोंड तहसील के लघाराई गांव में हुई। स्थानीय निवासियों ने कहा कि पीड़ित अनजाने में उपकरण के फटने से पहले उसके संपर्क में आ गए थे। जिला पुलिस अधिकारी वकास रफीक के अनुसार, शनिवार को हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले दो किशोर 18 वर्षीय थे और अन्य दो की उम्र 15 तथा 13 वर्ष थी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टरों से आपातकालीन चिकित्सा के लिए पेशावर ले जाया गया। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अन्य संभावित शेल का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए तलाश अभियान शुरू किया। 



  • Sep 28, 2025 08:24 IST

    एलपीजी टैंकर पर इजराइली ड्रोन से हमला: पाक मंत्री का दावा

    पाकिस्तान के गृह मंत्री ने शनिवार को बताया कि इस महीने की शुरुआत में एलपीजी के एक टैंकर पर एक इजराइली ड्रोन से हमला किया गया था और जहाज पर 24 पाकिस्तानी नागरिकों समेत चालक दल के 27 सदस्यों को हूती विद्रोहियों ने हिरासत में ले लिया था। मंत्री मोहसिन नकवी ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि चालक दल के सदस्यों को बाद में रिहा कर दिया गया था। नकवी ने बताया कि टैंकर को 17 सितंबर को उस समय निशाना बनाया गया जब वह यमन के रास इस्सा बंदरगाह पर था। उन्होंने बताया कि हमले के बाद एलपीजी के एक टैंक में विस्फोट हो गया था लेकिन चालक दल आग बुझाने में कामयाब रहा था। मंत्री ने कहा, “बाद में हूती नौकाओं ने जहाज को रोक लिया और चालक दल के सदस्यों को जहाज पर ही बंधक बना लिया।” उन्होंने कहा कि चालक दल को ‘हूती विद्रोहियों ने छोड़ दिया है और वे यमन के जलक्षेत्र से बाहर हैं। नकवी के अनुसार, चालक दल में दो श्रीलंकाई और एक नेपाली नागरिक भी शामिल थे जबकि जहाज का कप्तान पाकिस्तानी था।



  • Sep 28, 2025 08:09 IST

    दिल्ली में संडे को बादलों की लुकाछिपी से मिलेगी गर्मी से थोड़ी राहत

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मौसम विभाग (आईएमडी)पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को राजधानी दिल्ली में रविवार को बादलों की लुकाछिपी लगी रहेगी। बादल आते जाते रहेंगे। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को काले बादल दिल्ली एनसीआर में रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

    मौसम का हाल

    दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में इन दिनों मौसम में बदला देखा जा रहा है। चिलचिलाती धूप, गर्मी और उमस के बीच दिल्ली एनसीआर के लोगों को आखिरकार शनिवार को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली थी। तेज रफ्तार से चल रही हवाओं के साथ-साथ बादलों की आवाजाही रविवार को भी बनी रही। इसकी वजह से दिल्ली के तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट होगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया था।



  • Sep 28, 2025 07:42 IST

    वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम के घर में चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा  

    फरीदाबाद, आईएएनएस। भारत की स्टार मुक्केबाज और छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम के फरीदाबाद स्थित घर पर चोरी का मामला सामने आया है। चोरी का मामला सामने आने के बाद से ही क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है।  मैरी कॉम के घर हुई चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि 6-7 लोग घर से सामान चोरी कर ले जा रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा किया है। 

    मैरी कॉम फरीदाबाद के सेक्टर 46 के मकान नंबर 300 में पिछले 3 साल से रह रही हैं। पड़ोसियों के मुताबिक पिछले दो सप्ताह से वह घर से बाहर हैं। जानकारी के मुताबिक वह मेघालय एक इवेंट में भाग लेने के लिए गई हुई है । चोरी की घटना 24 तारीख की सुबह हुई थी। पड़ोसियों को इसका पता तब चला, जब उन्होंने 26 तारीख को सीसीटीवी फुटेज देखी। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि 6-7 लोग मैरी कॉम के मकान में घुसे और वहां से सामान चोरी कर फरार हो गए । इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और मैरी कॉम को इसकी सूचना दी । 

    मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम , फॉरेंसिक विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रही और मामले की जांच शुरू की । पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा और आरोपियों को पकड़ा जाएगा। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि घर से कौन-कौन सी वस्तुएं चोरी हुई हैं। पुलिस जांच कर रही है और मैरी कॉम के लौटने का इंतजार कर रही है। उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा कि घर से कौन-कौन सी वस्तुएं चोरी की गई हैं। 



  • Sep 28, 2025 07:03 IST

    छात्राओं के उत्पीड़न का आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थ सारथी आगरा से गिरफ्तार किया, दिल्ली आई पुलिस

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  छात्राओं के उत्पीड़न का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को दिल्ली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी देर रात हुई है। बता दें कि चैतन्यानंद पर मैनेजमेंट कॉलेज की छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप है।  स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती आखिरकार गिरफ्त में आ ही गया। पिछले कई दिनों से कई प्रदेशों में छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस ने 17 लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर लिया है। छात्राओं की ओर से आरोप लगाए गए थे कि चैतन्यानंद उनका यौन शोषण करता था। उस पर लड़कियों के बाथरूम में कैमरे लगाने का भी आरोप है, जिनके जरिए वह मौके का लाइव टेलीकास्ट मोबाइल पर देखता था। वह छात्राओं को विदेश घुमाने के नाम पर बरगलाता था।

    बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने कथित तौर पर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। यह मामला प्रतिष्ठित श्रृंगेरी शारदा पीठम और उसकी शैक्षणिक शाखा श्री शारदा भारतीय प्रबंधन अनुसंधान संस्थान (SIIMR) के धन के गबन से जुड़ा है।

     



live top news live updates India Top News Hindi news today Top headlines today
Advertisment
Advertisment