Advertisment

Top Headlines LIVE : एलपीजी टैंकर पर इजराइली ड्रोन से हमला: पाक मंत्री का दावा

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स। 

author-image
YBN News
एडिट
New Update
Pakistani home minister

मोहसिन नकवी, गृह मंत्री, पाकिस्तान : @MohsinnaqviC42

यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं। 

ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।

: top news | live updates | Hindi news today Top headlines today  Today Top News | India Top News  Hindi news today Top headlines today 

  • Sep 28, 2025 08:24 IST

    एलपीजी टैंकर पर इजराइली ड्रोन से हमला: पाक मंत्री का दावा

    पाकिस्तान के गृह मंत्री ने शनिवार को बताया कि इस महीने की शुरुआत में एलपीजी के एक टैंकर पर एक इजराइली ड्रोन से हमला किया गया था और जहाज पर 24 पाकिस्तानी नागरिकों समेत चालक दल के 27 सदस्यों को हूती विद्रोहियों ने हिरासत में ले लिया था। मंत्री मोहसिन नकवी ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि चालक दल के सदस्यों को बाद में रिहा कर दिया गया था। नकवी ने बताया कि टैंकर को 17 सितंबर को उस समय निशाना बनाया गया जब वह यमन के रास इस्सा बंदरगाह पर था। उन्होंने बताया कि हमले के बाद एलपीजी के एक टैंक में विस्फोट हो गया था लेकिन चालक दल आग बुझाने में कामयाब रहा था। मंत्री ने कहा, “बाद में हूती नौकाओं ने जहाज को रोक लिया और चालक दल के सदस्यों को जहाज पर ही बंधक बना लिया।” उन्होंने कहा कि चालक दल को ‘हूती विद्रोहियों ने छोड़ दिया है और वे यमन के जलक्षेत्र से बाहर हैं। नकवी के अनुसार, चालक दल में दो श्रीलंकाई और एक नेपाली नागरिक भी शामिल थे जबकि जहाज का कप्तान पाकिस्तानी था।



  • Sep 28, 2025 08:09 IST

    दिल्ली में संडे को बादलों की लुकाछिपी से मिलेगी गर्मी से थोड़ी राहत

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मौसम विभाग (आईएमडी)पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को राजधानी दिल्ली में रविवार को बादलों की लुकाछिपी लगी रहेगी। बादल आते जाते रहेंगे। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को काले बादल दिल्ली एनसीआर में रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

    मौसम का हाल

    दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में इन दिनों मौसम में बदला देखा जा रहा है। चिलचिलाती धूप, गर्मी और उमस के बीच दिल्ली एनसीआर के लोगों को आखिरकार शनिवार को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली थी। तेज रफ्तार से चल रही हवाओं के साथ-साथ बादलों की आवाजाही रविवार को भी बनी रही। इसकी वजह से दिल्ली के तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट होगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया था।



  • Sep 28, 2025 07:42 IST

    वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम के घर में चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा  

    फरीदाबाद, आईएएनएस। भारत की स्टार मुक्केबाज और छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम के फरीदाबाद स्थित घर पर चोरी का मामला सामने आया है। चोरी का मामला सामने आने के बाद से ही क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है।  मैरी कॉम के घर हुई चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि 6-7 लोग घर से सामान चोरी कर ले जा रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा किया है। 

    मैरी कॉम फरीदाबाद के सेक्टर 46 के मकान नंबर 300 में पिछले 3 साल से रह रही हैं। पड़ोसियों के मुताबिक पिछले दो सप्ताह से वह घर से बाहर हैं। जानकारी के मुताबिक वह मेघालय एक इवेंट में भाग लेने के लिए गई हुई है । चोरी की घटना 24 तारीख की सुबह हुई थी। पड़ोसियों को इसका पता तब चला, जब उन्होंने 26 तारीख को सीसीटीवी फुटेज देखी। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि 6-7 लोग मैरी कॉम के मकान में घुसे और वहां से सामान चोरी कर फरार हो गए । इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और मैरी कॉम को इसकी सूचना दी । 

    मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम , फॉरेंसिक विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रही और मामले की जांच शुरू की । पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा और आरोपियों को पकड़ा जाएगा। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि घर से कौन-कौन सी वस्तुएं चोरी हुई हैं। पुलिस जांच कर रही है और मैरी कॉम के लौटने का इंतजार कर रही है। उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा कि घर से कौन-कौन सी वस्तुएं चोरी की गई हैं। 



  • Sep 28, 2025 07:03 IST

    छात्राओं के उत्पीड़न का आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थ सारथी आगरा से गिरफ्तार किया, दिल्ली आई पुलिस

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  छात्राओं के उत्पीड़न का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को दिल्ली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी देर रात हुई है। बता दें कि चैतन्यानंद पर मैनेजमेंट कॉलेज की छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप है।  स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती आखिरकार गिरफ्त में आ ही गया। पिछले कई दिनों से कई प्रदेशों में छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस ने 17 लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर लिया है। छात्राओं की ओर से आरोप लगाए गए थे कि चैतन्यानंद उनका यौन शोषण करता था। उस पर लड़कियों के बाथरूम में कैमरे लगाने का भी आरोप है, जिनके जरिए वह मौके का लाइव टेलीकास्ट मोबाइल पर देखता था। वह छात्राओं को विदेश घुमाने के नाम पर बरगलाता था।

    बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने कथित तौर पर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। यह मामला प्रतिष्ठित श्रृंगेरी शारदा पीठम और उसकी शैक्षणिक शाखा श्री शारदा भारतीय प्रबंधन अनुसंधान संस्थान (SIIMR) के धन के गबन से जुड़ा है।

     



India Top News Hindi news today Top headlines today live updates top news live
Advertisment
Advertisment