/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/telly-medicine-faciality-2025-11-19-07-27-46.jpg)
कैदियों को टेलीमेडिसिन सुविधाएं उपलब्ध कराएं सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश : गृह मंत्रालय
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कैदियों की समय पर चिकित्सा के लिए उन्हें टेलीमेडिसिन सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों, जेलों के डीजी और आईजी को भेजे एक पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि जेलों और सुधार संस्थानों में बंद लोगों समेत देश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है।
मंत्रालय ने कहा कि टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए एक व्यावहारिक, कुशल व किफायती समाधान के रूप में उभरा है। मंत्रालय ने कहा कि जेलों में सुविधाएं स्थापित करके और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नजदीकी सरकारी अस्पतालों से जोड़कर, कैदियों को चिकित्सा संस्थानों में शारीरिक रूप से स्थानांतरित किए बिना समय पर चिकित्सा परामर्श व उपचार दिया जा सकता है। पत्र में कहा गया है, "यह दृष्टिकोण सुरक्षा और अन्य चुनौतियों को कम करेगा और प्रशासनिक व वित्तीय बोझ कम से कम रह जाएगा।”
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news। top headlines today | top headlines | top headline
- Nov 19, 2025 07:26 IST
बिहार में खनन माफिया का आतंक, हमले में जवान की मौत, कई जवानों की हालत गंभीर
पटना, वाईबीएन डेस्क: बिहार में चुनाव के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियों के बीच खनन माफिया के दुस्साहसिक कारनामें की खबर सामने आई है। दानापुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान जब्त की गई ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के लिए स्कॉर्पियो में सवार होकर आए खनन माफिया के गुर्गों ने खनन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें कई जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई।
ASP दानापुर शिवम धाकड़ ने समाचार एजेंसी एएनई को बताया कि "दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनन विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई गई थी। खनन इंस्पेक्टर के साथ छापेमारी दल में जवान भी मौजूद थे। छापेमारी करने के बाद जब ट्रैक्टर को जब्त कर लाया जा रहा था तो पीछे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी द्वारा छापेमारी दल को निशाना बनाया गया.। जिसमें जवान घायल हो गए। इलाज के दौरान एक जवान की मृत्यु हो गई है और अन्य जवान गंभीर है। जो स्कॉर्पियो थी उसे बरामद कर लिया गया है और दुल्हिनबाजार थाना में FIR दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
#WATCH | पटना, बिहार: ASP दानापुर शिवम धाकड़ ने बताया, "दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनन विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई गई थी। खनन इंस्पेक्टर के साथ छापेमारी दल में दो बल भी मौजूद थे। छापेमारी करने के बाद जब ट्रैक्टर को जब्त कर लाया जा रहा था तो पीछे से एक स्कॉर्पियो… pic.twitter.com/PBOTiYwGdI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025 - Nov 19, 2025 06:45 IST
लाल किला विस्फोट : दिल्ली पुलिस ने सत्यापन अभियान में 250 लोगों पर मामला दर्ज किया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट के बाद बड़े पैमाने पर चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत, दिल्ली पुलिस ने उत्तरी ज़िले में 250 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से ज़्यादातर अनिवार्य पुलिस सत्यापन प्रक्रिया पूरी नहीं करने के आरोप में दर्ज किए गए हैं,
उल्लेखनीय है कि एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए इस विस्फोट में, जो जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद हुआ था, 15 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।डीसीपी (उत्तर) राजा बंठिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमने किरायेदारों और लॉज के सत्यापन के बाद कई एफआईआर दर्ज की हैं। अब तक 250 लोगों पर मामला दर्ज किया जा चुका है।" अधिकारी ने बताया कि ज़्यादातर एफआईआर उत्तरी दिल्ली में रहने वाले उन लोगों से संबंधित हैं जिन्होंने अनिवार्य पुलिस सत्यापन प्रक्रिया पूरी नहीं की थी। उन्होंने आगे बताया कि सत्यापन मानदंडों का पालन न करने के कारण बड़ी संख्या में लॉज और छोटे गेस्ट हाउसों पर भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह कदम ज़रूरी था क्योंकि विस्फोट भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुआ था, जिसके बाद अधिकारियों ने जाँच कड़ी कर दी। डीसीपी ने कहा, "(विस्फोट के बाद) युद्धस्तर पर कई एजेंसियों द्वारा तलाशी और सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने 2,500 से ज़्यादा घरों का दौरा किया, उनमें रहने वालों के पहचान पत्रों की जाँच की और कई लोगों से पूछताछ की। यह प्रक्रिया जारी रहेगी।"
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/delhi-police-identifocation-drive-2025-11-19-06-33-15.jpg)
लाल किला विस्फोट : दिल्ली पुलिस ने सत्यापन अभियान में 250 लोगों पर मामला दर्ज किया Photograph: (सांकेतिक तस्वीर) - Nov 19, 2025 06:31 IST
सिनेमाघरों में स्वतंत्र फिल्मों के लिए घटती जगह के खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने उठाई आवाज
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। एकता का प्रदर्शन करते हुए पायल कपाड़िया, वरुण ग्रोवर, अनुपर्णा रॉय और वासन बाला समेत 46 भारतीय स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं ने उनकी फिल्मों की सिनेमाघरों तक निष्पक्ष पहुंच की मांग के लिए एक संयुक्त बयान जारी किया है। उन्होंने बयान में कहा है कि वे बस इस बात के लिए संघर्ष कर रहे हैं कि ‘उनकी फिल्मों को भी सिनेमाघरों में देखा जाए क्योंकि उनकी फिल्मों को भारतीय कहानियों के विचार को आगे बढ़ाने के लिए विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है। ये फिल्म निर्माता सबसे प्रसिद्ध नामों में से हैं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने फिल्म निर्माता कनु बहल का उदाहरण दिया, जिनकी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म "आगरा" को दर्शकों की महत्वपूर्ण रुचि, व्यापक मीडिया कवरेज और चर्चा के बावजूद सिनेमाघरों में उचित और सुलभ 'शोटाइम' हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us