/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/kathmandu-2025-09-08-13-17-06.jpg)
यंग भारत न्यूज'लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो,अर्थव्यवस्थाकी, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
top news | live updates | headlines today
- Sep 08, 2025 13:16 IST
नेपाल की संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन
काठमांडूः सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर प्रतिबंधों और भ्रष्टाचार के विरोध में जेनरेशन जी के प्रदर्शनकारी नेपाल की संसद में घुस गए हैं। इससे पहले नई बानेश्वर में कर्फ्यू लगा दिया गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। काडमांडू पोस्ट के मुताबिक पुलिस की ओर से लगाए गए बेरिकेड्स को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारियों के संसद भवन में घुसने की खबर है।
Curfew imposed in New Baneshwar area after Gen Z protesters break into restricted area
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) September 8, 2025
Police use water cannons and teargas as few enter Parliament building premises.https://t.co/sNLRyt4OHK - Sep 08, 2025 13:07 IST
रविशंकर प्रसाद बोले- यूपी और एमपी में क्यों नहीं होतीं कर्नाटक जैसी घटनाएं
मध्य कर्नाटक के मड्डूर टाउन में गणेश विसर्जन के दौरान हुई कथित पत्थरबाजी की घटना पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा- ऐसी घटनाएं यूपी और एमपी में क्यों नहीं होतीं? कहीं ऐसा तो नहीं कि वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में कर्नाटक सरकार ऐसी घटनाओं में कार्रवाई नहीं करती और असामाजिक तत्वों के मंसूबे इतने बढ़ गए कि वे गणेश विसर्जन यात्रा पर पत्थर करने पर उतारू हो गए। बता दें कि कथित पत्थरबाजी की घटना के विरोध में कर्नाटक में हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi | On the reported incident of stone pelting during the Ganesh Idol immersion in Maddur town, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "...This is somewhere related to vote bank politics. Action is not taken against the anti-social elements after being influenced by the… pic.twitter.com/kesxgsq10s
— ANI (@ANI) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 12:49 IST
रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर वार, खरगे और राहुल गांधी को घेरा
Delhi: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा- राहुल गांधी किसान हितैषी बनने की कोशिश करते हैं जबकि उनकी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में एक किसान को सिर्फ इस बात पर हड़का दिया कि वह मात्र चार एकड़ फसल बर्बाद होने पर उनके सामने रोना रोने पहुंच गया। रविशंकर प्रसाद ने कहा- कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है तो वहां के किसान अपना दुख किसे बताएं। उन्होंने राहुल गांधी को कर्नाटक और पंजाब के दौरे पर जाने सलाह देने के साथ ही इस बात की नसीहत भी दे डाली कि सार्वजनिक जीवन में कोई ब्रेक नहीं होता। बता दें कि राहुल गांधी बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा निकालने के बाद विदेश चले गए हैं।
#WATCH | Delhi | On Congress National President Mallikarjun Kharge, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "A poor farmer, whose crop was destroyed in flood and rain, went to share his pain. But the National President of the Congress Party, Mallikarjun Kharge, said, "Why have you come… pic.twitter.com/kEp18wWPDa
— ANI (@ANI) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 12:35 IST
भाजपा ने लालू- सुदर्शन रेड्डी की मुलाकात को मुद्दा बनाया
दिल्लीः भाजपा ने विपक्ष की ओर से उप- राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुलाकात को मुद्दा बना दिया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के बाद अब भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने इस मामले में ट्वीट किया है। श्री प्रसाद ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस और उप- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चारा घोटाले में सजा पाए लालू यादव से मिलकर क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा- सजा पाए शख्स से मिलने के बाद पूर्व जस्टिस देश की अंतरात्मा की आवाज की दुहाई न दें।
#WATCH | Delhi | BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "Retired Judge of the Supreme Court Sudershan Reddy is the opposition's candidate for the post of Vice-President...Sudershan Reddy has given a statement that vote for me to save the soul of the nation...He met RJD Chief Lalu… pic.twitter.com/vEodDfAOEe
— ANI (@ANI) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 12:25 IST
भाजपा और केंद्र सरकार आपदा की घड़ी में पंजाब- हिमाचल के साथ
दिल्लीः भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ ग्रस्त राज्यों के दौरे पर निकल रहे हैं। केंद्र सरकार की सभी राहत और बचाव कार्य से जुड़ी एजेंसियों की साथ एनडीआरएफ भी जुटी हुई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए सामाजिक संगठनों और राष्ट्रीय स्वयं संघ के लोग जुटे हुए हैं। आपदा की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पंजाब और हिमाचल के साथ खड़ी है।
#WATCH | Delhi: BJP leader Syed Shahnawaz Hussain says, "The Prime Minister is going to visit the flood-affected areas. All relief agencies from the central government and NDRF are engaged in assistance... As much as possible, help is being provided. Social organisations and RSS… pic.twitter.com/uBPAPoznmy
— ANI (@ANI) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 12:12 IST
केंद्रीय मंत्री का बड़ा आरोप- राज्य सरकारें हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रहीं
Delhi: केंद्रीय मंत्री शोभा कलंदराजे ने कर्नाटक के मड्डूर टाउन में हुई कथित पत्थरबाजी और पुलिस लाठीचार्ज की घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- कर्नाटक सरकार ने लोगों को गणेश विसर्जन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोभा यात्रा और डीजे बजाने की इजाजत नहीं दी। लोगों ने पथराव किया, जिसके बाद कर्नाटक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा- राज्य सरकारें हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रही हैं, उन्होंने पथराव के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। उधर,गणेश विसर्जन के दौरान हुई पथराव की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, पथराव के आरोप में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
#WATCH | Delhi | On the reported incident of stone pelting during the Ganesh Idol immersion in Maddur town, Union Minister Shobha Karandlaje says, "...During the Ganpati celebrations, permissions were not given to hold cultural programmes, play DJ, take out processions.… pic.twitter.com/jQvc3KDqnt
— ANI (@ANI) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 11:56 IST
दिल्ली में रामलीला और दुर्गा पूजा के लिए 1200 यूनिट फ्री बिजली
दिल्लीः इस बार दिल्ली में रामलीला और दुर्गा पूजा के आयोजन ज्यादा भव्य होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया- आयोजकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो से आयोजन का अप्रूवल मिलेगा। ऐसे आयोजनों के लिए 1200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। सफाई, पानी, स्वास्थ्य, अग्नि सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
दिल्ली में दुर्गापूजा और रामलीला इस बार होंगी और भी भव्य एवं आकर्षक। दिल्ली सरकार ने समितियों के लिए सिंगल विंडो अप्रूवल, 1200 यूनिट मुफ्त बिजली और केवल 25% सिक्योरिटी डिपॉज़िट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं। साथ ही सफाई, पानी, स्वास्थ्य, ट्रैफिक और फायर सेफ्टी जैसी सभी मूलभूत… pic.twitter.com/HicdcbhP4f
— CMO Delhi (@CMODelhi) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 11:36 IST
AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का आरोप, CM Rekha Gupta के पति चला रहे सरकार
दिल्ली- आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा- सीएम रेखा गुप्ता ने संविधान की शपथ ली है और किसी भी देश का कानून यह इजाजत नहीं देता कि उनके पति सरकारी बैठकों में शामिल हों, लेकिन हमने देखा है कि रेखा गुप्ता के पति न सिर्फ सरकारी बैठकों में जा रहे हैं बल्कि निरीक्षण भी कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं। उनके पति व्यापारी हैं, वे सरकार कैसे चला सकते हैं। भाजपा इस बात का जवाब दे कि रेखा गुप्ता के पास कौन सा अधिकारिक पद है।
#WATCH | Delhi: AAP Delhi President Saurabh Bharadwaj says, "...Delhi CM Rekha Gupta has taken the oath of the Constitution... No country's law allows her husband to be included in government meetings. But we have seen that her husband is attending meetings with them, conducting… pic.twitter.com/VAD2o8KKm0
— ANI (@ANI) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 11:19 IST
सीएम भगवंत मान की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को तबियत बिगड़ने के बाद मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भगवंत सिंह मान का हाल जानने के लिए फोर्टिस अस्पताल पहुंचे हैं।
#WATCH | Mohali, Punjab: Haryana CM Nayab Singh Saini reaches Fortis Hospital to meet Punjab CM Bhagwant Mann
— ANI (@ANI) September 8, 2025
(Source: Haryana DPR) https://t.co/a7GWlNgGEYpic.twitter.com/EWvB4RQZWv - Sep 08, 2025 11:06 IST
जयपुर में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
जयपुरः राजस्थान विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों ने सूबे में कानून- व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाए और विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Ahead of the proceedings of the Monsoon session of Rajasthan Assembly, Congress MLAs hold protest over the law and order situation in the state. pic.twitter.com/C3iMz7XjK0
— ANI (@ANI) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 11:00 IST
प्रमोद तिवारी बोले- पीएम मोदी बताएं पूर्व उपराष्ट्रपति का विदाई समारोह क्यों नहीं हुआ
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने पूर्व उपराष्ट्रपति के हटाए जाने के तरीके पर सवाल उठाए हैं। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा- पीएम मोदी बताएं जगदीप धनखड़ का विदाई समारोह क्यों नहीं हुआ। उन्होंने जगदीप धनखड़ को सबसे योग्य उपराष्ट्रपति बताते हुए सवाल किया है कि उन्हें इतने अपमानजनक तरीके से क्यों हटाया गया? इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा- हम एक ऐसा उपराष्ट्रपति चाहते हैं जो पांच साल तक देश की सेवा करे।
#WATCH | Delhi: On Vice Presidential election, Congress MP Pramod Tiwari says, "...In this election, voting will be done on the basis of the voice of the inner conscience. Justice B. Sudarshan Reddy will win because he is not a candidate of any political party and is not… pic.twitter.com/IruVqofhIa
— ANI (@ANI) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 10:50 IST
संजय राऊत ने जगदीप धनखड़ को लेकर उठाए सवाल
दिल्लीः शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा- उपराष्ट्रपति पद का चुनाव देश की संविधान की रक्षा के लिए और राष्ट्रहित में हो रहा है, सभी सांसद यह बात ध्यान में रखते हुए मतदान करें कि हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं- हमें नहीं पता। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कोई लोकतंत्र की बात करता है तो उसे गायब कर दिया जाता है। भाजपा के पास बहुमत नहीं है। सभी सांसद अंतरात्मा की आवाज पर वोट करें।
#WATCH | Delhi: Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "The country's MPs cast their votes for the post of Vice President, be it Lok Sabha or Rajya Sabha. Yesterday, the Prime Minister was present at the mock session. Today, our people will sit for a mock session. This election for… pic.twitter.com/inYk99FbhP
— ANI (@ANI) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 10:40 IST
लाल किले से कलश चोरी मामले में हापुड़ का भूषण शर्मा गिरफ्तार
लाल किले से कलश चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस कलश की कीमत करीब सात करोड़ रुपये बताई गई थी। एएनआई के मुताबिक आरोपी की पहचान हापुड़ निवासी भूषण वर्मा के रूप में हुई है।
Delhi Police arrested a person in the case of theft of a Kalash (Urn) from a park near Red Fort. The accused has been identified as Bhushan Verma, a resident of Hapur: Crime Branch, Delhi Police
— ANI (@ANI) September 8, 2025
(Photo Source: Crime Branch) https://t.co/oehBTSKjNXpic.twitter.com/hlfyUhwOWO - Sep 08, 2025 10:29 IST
शशि थरूर के बयान पर शहजाद पूनावाला बोले- INDI गठबंधन मिशन नहीं कन्फ्यूजन
दिल्लीः कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- INDI गठबंधन कोई मिशन नहीं, बल्कि कन्फ्यूजन है। ये लोग एक ओर एसआईआर के खिलाफ यात्रा निकालते हैं और दूसरी ओर गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस नेता शशि थरूर कहते हैं- एसआईआर अच्छी प्रक्रिया है। समझ नहीं आता कांग्रेस एसआईआर के खिलाफ है या एसआईआर के पक्ष में है।
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...INDI गठबंधन में कोई मिशन नहीं बल्कि केवल कंफ्यूज़न है... यह लोग एक तरफ यात्रा निकालते हैं कि SIR नहीं होना चाहिए लेकिन फिर उन्हीं के नेता शशि थरूर कह रहे हैं कि SIR बहुत अच्छी प्रक्रिया… pic.twitter.com/K4Y8tOMqrZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 10:18 IST
आप ने पीएम मोदी से पंजाब के लिए राहत पैकेज की मांग की
चंडीगढ़ः पीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ के राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंंने कहा- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब का दौरा करके लौट गए लेकिन राज्य को राहत के लिए कोई घोषणा नहीं की। यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा- मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं कि पंजाब आ रहे हैं तो इस मौके पर राज्य के लिए राहत राशि की घोषणा करें।
#WATCH | चंडीगढ़ | पंजाब AAP अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा, "...केंद्र को बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करनी चाहिए...केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पंजाब का दौरा किया, लेकिन राज्य के लिए किसी राहत पैकेज की घोषणा नहीं की। यह बेहद… pic.twitter.com/SQ65ZWXl45
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 09:58 IST
अमित मालवीय बोले- कांग्रेस ने मजाक उड़ाया, प्रधानमंत्री मोदी ने करके दिखाया
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया है कि अगली बार जब राहुल गांधी या कांग्रेस किसानों की बात करने का नाटक करें, तो उन्हें ये याद दिलाइए, उनके ही अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसानों के दर्द का मजाक उड़ाया था और कहा था- हर समय रोते-गाते रहो और प्रचार पाने की कोशिश मत करो। यही है कांग्रेस की वो मशहूर असंवेदनशीलता, जिसने दशकों तक किसानों को निराशा की ओर धकेला। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक सच्चे बदलाव की शुरुआत की किसानों को विविध फसलों की ओर बढ़ाया, उनकी आमदनी दोगुनी की, फसलों को मौसम से जुड़ी जोखिमों से बचाया और आधुनिक खेती के तरीकों को अपनाने में मदद की। अमित मालवीय बोले- कांग्रेस ने मजाक उड़ाया, प्रधानमंत्री मोदी ने करके दिखाया।
Next time Rahul Gandhi or Congress pretend to speak for farmers, remind them of this — their own President Mallikarjun Kharge mocked farmers’ pain and told them “not to whine and seek publicity all the time.”
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 8, 2025
This is the legendary insensitivity of Congress that pushed farmers to… pic.twitter.com/N3nOpicYo8 - Sep 08, 2025 09:48 IST
हरिद्वार- ऋषिकेश रेल ट्रैक बाधित
हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर बोल्डर गिरने से हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बाधित हुआ। रेलवे के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। ट्रैक की बहाली का काम जारी है। हरिद्वार रेलवे के अभियंता करण सिंह ने बताया- 50 से 60 कर्मचारी मौके पर काम कर रहे हैं। अन्य कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है। हमारा प्रयास है कि हम जल्द ही मार्ग को बहाल कर पाएं। ट्रैक को बहाल करने में 8-10 घंटे लग सकते हैं।
#WATCH | हरिद्वार, उत्तराखंड: हरिद्वार रेलवे के अभियंता करण सिंह ने बताया, "...50 से 60 कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। अन्य कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है... हमारा प्रयास है कि हम जल्द ही मार्ग को बहाल कर पाएं... कोई हताहत नहीं हुई है... ट्रैक को बहाल करने में 8-10 घंटे लग… https://t.co/k5m5ienpBqpic.twitter.com/u9Ak5uaHLc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 09:07 IST
जम्मू- कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर
जम्मू- कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र के गुद्दर जंगल में सेना, सीआरपीएफ, जम्मू- कश्मीर पुलिस और एसओजी टीम का संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है। जम्मू- कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करके आतंकियों के साथ एनकाउंटर शुरू होने की पुष्टि की है। बता दें कि सेना और पुलिस जम्मू- कश्मीर से आतंक के सफाए के लिए निरंतर अभियान चला रही है।Kashmir Zone Police tweets, "Based on specific intelligence, an encounter has started in the Guddar forest of the Kulgam. SOG of J&K Police, Army and CRPF on the job. Further details to follow" pic.twitter.com/proxutuwU9
— ANI (@ANI) September 8, 2025 - Sep 08, 2025 09:00 IST
NIA की आतंक षड़यंत्र मामले में एनआईए की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंक षड़यंत्र मामले में कार्रवाई करते हुए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर समेत पांच राज्यों में 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।#WATCH | National Investigation Agency is carrying out searches in 20 locations across five states and the Union Territory of Jammu and Kashmir in a terror conspiracy case
— ANI (@ANI) September 8, 2025
(Visuals from Zangam, Baramulla) pic.twitter.com/BOrJKMETS3