Advertisment

Top Headlines LIVE: कोलकाता दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीएम मोदी कल पहुंचेंगे

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
New Update
Rajnath Singh in Kolkata

यंग भारत न्यूज'लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो,अर्थव्यवस्थाकी, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं। 

ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।

top news | live updates | headlines today

    • Sep 14, 2025 18:43 IST

      कोलकाता दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीएम मोदी कल पहुंचेंगे

      कोलकाता, पश्चिम बंगाल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं। इस दौरान वह संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचेंगे।



    • Sep 14, 2025 16:48 IST

      मिमी चक्रवर्ती और उर्वशी रौतेला को ईडी का समन, दिल्ली में होगी पूछताछ

      नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध बेटिंग ऐप 1XBET मामले में अभिनेत्री और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को तलब किया है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।



    • Sep 14, 2025 16:11 IST

      पीएम मोदी बोले- घुसपैठ बड़ी चुनौती, कांग्रेस ने दी जमीन

      गोलाघाट, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- विकास कार्यों के बीच असम के सामने एक बड़ी चुनौती उभर रही है। यह चुनौती घुसपैठ की है। जब यहां कांग्रेस की सरकार थी, तब उसने घुसपैठियों को जमीन दी, अवैध कब्जों को संरक्षण दिया और वोट बैंक की लालच में असम का जनसांख्यिकीय संतुलन बिगाड़ दिया। अब भाजपा सरकार असम की जनता के साथ मिलकर इस चुनौती का सामना कर रही है। हम आपकी जमीनें घुसपैठियों से मुक्त करा रहे हैं।



    • Sep 14, 2025 14:53 IST

      पीएम मोदी ने बायोएथेनॉल प्लांट का उदघाटन किया

      गोलाघाट, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) में असम बायोएथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया और पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला रखी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे।



    • Sep 14, 2025 13:45 IST

      गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट को पीएम ने विस्तार से जाना

      दरंग, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज, गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुआ-नरेंगी पुल का निरीक्षण किया। एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने पीएम मोदी को पूरे प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी दी।



    • Sep 14, 2025 13:01 IST

      पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- देशविरोधी ताकतों का संरक्षक बनी

      दर्रांग, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस अपनी राजनीति के लिए ऐसे विचारों का साथ देती है जो भारत के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा- यही बात ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी देखने को मिली। पाकिस्तान के हर कोने में आतंकियों के सरगनों का सफाया किया गया, लेकिन कांग्रेस भारतीय सेना के बजाय पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी नजर आई।
      ANI के मुताबिक पीएम मोदी ने  कहा- हमारी सेना के साथ खड़े होने के बजाय कांग्रेस के लोग उन ताकतों का एजेंडा चलाते हैं जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। पाकिस्तान के झूठ ही कांग्रेस का एजेंडा बन जाते हैं। यही कारण है कि आपको हमेशा कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए। आज कांग्रेस घुसपैठियों और देशविरोधी ताकतों की सबसे बड़ी संरक्षक बन चुकी है।



    • Sep 14, 2025 12:53 IST

      पीएम बोले- असम सबसे तेजी से विकसित हो रहे राज्यों में

      गुवाहाटीः पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा- पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर को जबरदस्त कामयाबी मिली है। उन्होंंने कहा- असम की विकास दर 13 प्रतिशत पहुंच गई है। भाजपा के नेतृत्व में यह राज्य देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे राज्यों में से एक है।



    • Sep 14, 2025 12:01 IST

      असम में पीएम मोदी का सम्मान, 18 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

      असम के दारांग में पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में औद्योगिक और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कुल ₹18,530 करोड़ से अधिक मूल्य की बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं राज्य के विकास को नया आयाम देंगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ाएंगी। असम की आर्थिक प्रगति के लिए यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा।

       



    • Sep 14, 2025 10:32 IST

      दिल्ली एयरपोर्ट पर आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल

      दिल्ली एयरपोर्ट पर संयुक्त आतंकवाद-रोधी मॉक अभ्यास आयोजित किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य खतरे से निपटने की क्षमता को मजबूत करना, सामरिक तैयारियों को बढ़ाना और सभी सुरक्षा व आपातकालीन एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करना था।



    • Sep 14, 2025 09:43 IST

      साइना ने पीएम मोदी को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं

      दिल्ली: ओलंपियन शटलर साइना नेहवाल ने कहा- मैं प्रधानमंत्री मोदी को अग्रिम जन्मदिन की शुभकामनाएं देती हूं। आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और फिटनेस के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई। बता दें कि पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को होता है।



    • Sep 14, 2025 09:36 IST

      पीएम मोदी के जन्मदिन पर मैराथन को साइना नेहवाल ने दिखाई झंडी

      दिल्ली: ओलंपियन शटलर और बीजेपी नेता साइना नेहवाल तथा बीजेपी नेता विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



    top news live updates headlines today
    Advertisment
    Advertisment