Advertisment

Top Headlines LIVE: पीएम बोले- असम सबसे तेजी से विकसित हो रहे राज्यों में

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
New Update
PM Modi in Asam

यंग भारत न्यूज'लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो,अर्थव्यवस्थाकी, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं। 

ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।

top news | live updates | headlines today

    • Sep 14, 2025 12:53 IST

      पीएम बोले- असम सबसे तेजी से विकसित हो रहे राज्यों में

      गुवाहाटीः पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा- पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर को जबरदस्त कामयाबी मिली है। उन्होंंने कहा- असम की विकास दर 13 प्रतिशत पहुंच गई है। भाजपा के नेतृत्व में यह राज्य देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे राज्यों में से एक है।



    • Sep 14, 2025 12:01 IST

      असम में पीएम मोदी का सम्मान, 18 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

      असम के दारांग में पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में औद्योगिक और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कुल ₹18,530 करोड़ से अधिक मूल्य की बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं राज्य के विकास को नया आयाम देंगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ाएंगी। असम की आर्थिक प्रगति के लिए यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा।

       



    • Sep 14, 2025 10:32 IST

      दिल्ली एयरपोर्ट पर आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल

      दिल्ली एयरपोर्ट पर संयुक्त आतंकवाद-रोधी मॉक अभ्यास आयोजित किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य खतरे से निपटने की क्षमता को मजबूत करना, सामरिक तैयारियों को बढ़ाना और सभी सुरक्षा व आपातकालीन एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करना था।



    • Sep 14, 2025 09:43 IST

      साइना ने पीएम मोदी को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं

      दिल्ली: ओलंपियन शटलर साइना नेहवाल ने कहा- मैं प्रधानमंत्री मोदी को अग्रिम जन्मदिन की शुभकामनाएं देती हूं। आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और फिटनेस के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई। बता दें कि पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को होता है।



    • Sep 14, 2025 09:36 IST

      पीएम मोदी के जन्मदिन पर मैराथन को साइना नेहवाल ने दिखाई झंडी

      दिल्ली: ओलंपियन शटलर और बीजेपी नेता साइना नेहवाल तथा बीजेपी नेता विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



    headlines today live updates top news
    Advertisment
    Advertisment