/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/befunky-collage-43-2025-09-15-16-26-54.jpg)
यंग भारत न्यूज'लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो,अर्थव्यवस्थाकी, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
top news | live updates | headlines today
- Sep 15, 2025 16:32 IST
आप नेता सौरभ भारद्वाज बोले- देशभक्ति सिर्फ मैच तक नहीं होनी चाहिए
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक तीखा बयान देते हुए कहा कि मैं सूर्यकुमार यादव, बीसीसीआई और आईसीसी को चुनौती देता हूं कि वे भारत-पाकिस्तान मैच से अर्जित पूरा धन पहलगाम की विधवाओं को दान करें। उन्होंने यह बयान हाल के भारत-पाक क्रिकेट मैच के बाद दिया है। भारद्वाज ने सवाल उठाया कि क्या इस तरह के हाई-वोल्टेज मुकाबलों से मिलने वाले करोड़ों रुपये का कोई मानवीय उपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे को देश की सुरक्षा, शहीदों के परिवारों और जनभावनाओं से जोड़ते हुए कहा कि केवल मनोरंजन से आगे बढ़कर अब नैतिक जिम्मेदारी भी उठाई जानी चाहिए।
VIDEO | AAP leader Saurabh Bharadwaj says, “I dare Suryakumar Yadav, the BCCI, and the ICC to donate the money earned from the India-Pakistan match to the widows in Pahalgam.”
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/bPBwV2pZcD - Sep 15, 2025 14:39 IST
केंद्र को तीन मंत्रियों को लिखा पत्र – नायडू ने मांगी आर्थिक सहायता
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के झींगा निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे इस क्षेत्र को 25,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 50 प्रतिशत तक निर्यात ऑर्डर रद्द हो गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह को लिखे अलग-अलग पत्रों में, मुख्यमंत्री ने दक्षिणी राज्य के जलीय कृषि क्षेत्र के सामने आने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डाला और उनसे सहायता का अनुरोध किया। रविवार रात जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मंत्रियों को लिखे अपने पत्रों में नायडू ने कहा, "अमेरिका द्वारा लगाए गए करों से झींगा निर्यात पर बड़ा असर पड़ा है। अनुमान है कि 25,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ होगा। 50 प्रतिशत तक निर्यात ऑर्डर रद्द कर दिए गए हैं।" - Sep 15, 2025 13:39 IST
नेपाल में अंतरिम मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नए मंत्री शामिल
नेपाल में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हैं। हाल ही में अंतरिम सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, जिसमें तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है। राजधानी काठमांडू स्थित राष्ट्रपति भवन 'शीतल निवास' में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। नए मंत्रियों को ऊर्जा, कानून और वित्त जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
#WATCH नेपाल के अंतरिम मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसमें 3 मंत्रियों को शामिल किया गया। काठमांडू स्थित नेपाली राष्ट्रपति भवन 'शीतल निवास' से वीडियो।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2025
कुलमन घीसिंग ऊर्जा, शहरी विकास और भौतिक अवसंरचना मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। ओम प्रकाश आर्यल कानून एवं गृह मंत्रालय और… pic.twitter.com/xdYr60nspQ - Sep 15, 2025 11:12 IST
"वक्फ बनाने की धार्मिक शर्त पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 के उस प्रावधान पर रोक लगा दी है, जिसके तहत वक्फ बनाने के लिए किसी व्यक्ति को पांच साल तक इस्लाम का अनुयायी होना जरूरी था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह प्रावधान तब तक स्थगित रहेगा, जब तक यह तय करने के लिए नियम नहीं बन जाते कि कोई व्यक्ति इस्लाम का अनुयायी है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के सभी प्रावधानों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट का कहना है कि कुछ धाराओं को संरक्षण की जरूरत है।
- Sep 15, 2025 10:45 IST
झारखंड में तीन नक्सली कमांडर एनकाउंटर में ढेर, इतने करोड़ का था इनाम देखें वीडियो
झारखंड: हजारीबाग में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन शीर्ष नक्सली कमांडरों को ढेर किया गया है। इन पर कुल 1.35 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक संयुक्त अभियान के विजुअल्स सीआरपीएफ की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं।
#WATCH | CoBRA battalion of CRPF, Giridih and Hazaribagh Police eliminated three top Naxal leaders, who together carried rewards worth Rs 1.35 crore, this morning in a joint operation in Hazaribagh, Jharkhand. Visuals of the joint operation.
— ANI (@ANI) September 15, 2025
(Video Source: CRPF) pic.twitter.com/WsAnIPqVd7 - Sep 15, 2025 10:21 IST
नवी मुंबई में भारी बारिश, जलभराव, मोनो रेल का संचालन शुरू
महाराष्ट्रः नवी मुंबई में भारी बारिश के चलते कई हिस्सों में जलभराव हुआ है। दूसरी तकनीकि खराबी के चलते बाधित हुए मोनो रेल का पुनः संचालन शुरू हो गया है।#WATCH | Maharashtra: Heavy rainfall in Navi Mumbai causes waterlogging in parts of the city. pic.twitter.com/N59Zpx0ALT
— ANI (@ANI) September 15, 2025 - Sep 15, 2025 09:08 IST
मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में अगले तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट
महाराष्ट्र। मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में अगले तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD मुंबई) के अनुसार, इस दौरान कहीं-कहीं तेज से बहुत तेज बारिश के साथ गरज-चमक और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है।
Maharashtra | Red Alert issued for Mumbai, Thane and Raigad for 3 hours. Intense to very intense spells of rain and thunderstorm accompanied with lightning with gusty winds reaching 30-40 kmph very likely: IMD Mumbai pic.twitter.com/h6R0uOfaRq
— ANI (@ANI) September 15, 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)