/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/cbse-scholarship-82-2025-09-16-11-50-00.png)
यंग भारत न्यूज'लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो,अर्थव्यवस्थाकी, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजनऔर लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ीदेश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
top news | live updates | headlines today
- Sep 16, 2025 11:52 IST
पूर्व क्रिकेटर पर ईडी की कार्रवाई, सट्टेबाजी केस में बढ़ीं उथप्पा की मुश्किलें
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें 22 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित है। ईडी इस मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जांच कर रही है। उथप्पा फिलहाल एशिया कप 2025 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। उन्हें अब ईडी के दफ्तर में पेश होना पड़ेगा।
ED summons former cricketer Robin Uthappa for questioning on Sept 22 in online betting-linked money laundering case: Sources pic.twitter.com/VfcjtYdHNA
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025 - Sep 16, 2025 11:15 IST
देहरादून में भारी बारिश के बाद सीएम धामी का ग्राउंड रियलिटी चेक
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात बादल फटने से जन और धन हानि हुई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के केसरवाला और मालदेवता क्षेत्रों का दौरा कर आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारी बारिश और बादल फटने से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवारों को तुरंत आवश्यक सहायता, जैसे भोजन, पानी, दवाइयां और सुरक्षित आवास, उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और क्षति का आकलन कर शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाएगा। सीएम धामी ने यह भी भरोसा दिलाया कि पूरे क्षेत्र के पुनर्निर्माण और मूलभूत सुविधाओं की बहाली के लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है।
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केसरवाला, मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/NVKFUUYmyb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025 - Sep 16, 2025 10:03 IST
जब वित्त मंत्री सीतारमण के पास पहले बजट भाषण के बाद आया पीएम मोदी का फोन
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने खास अंदाज में बधाई दी और पीएम मोदी के उस क्षण को याद किया जो कम ही लोगों को देखने को मिलता है। सीतारमण ने बताया कि एक ऐसा नेता जो न केवल राष्ट्र का नेतृत्व करता है, बल्कि अपने साथियों की भलाई और स्वास्थ्य की चिंता भी पूरे मन से करता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा किए गए अपने संदेश में उन्होंने कहा कि वे इस अवसर पर यह साझा करना चाहती हैं कि कैसे पीएम मोदी एक सशक्त और दृढ़ नेता होने के साथ-साथ एक बेहद करुणामयी और संवेदनशील इंसान भी हैं। उन्होंने अपने पहले बजट भाषण के दिन से जुड़ा एक व्यक्तिगत अनुभव साझा किया। बजट भाषण के बाद जैसे ही मैं घरं, मेरा फोन बजा। फोन पर पीएम थे। उन्होंने कहा कि तुमने अपनी तबियत का ख्याल क्यों नहीं रखा ? मैं कुछ कह पाती उससे पहले ही उन्होंने उनका निजी चिकित्सक मेरे घर भेज दिया गया यह सुनिश्चित करने के लिए कि मेरी तबियत पूरी तरह ठीक है और सभी जरूरी जांच हो जाए। वह बात मेरे मन को सबसे ज्यादा छू गई।In a few days time we shall mark Hon. PM @narendramodi’s birthday as a part of #SevaPakhwada2025 . Wish to recall how, based on my experience, I see a strong leader in PM Modi who is caring and compassionate too.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 15, 2025
The day of my very first budget speech is one I will never forget,… pic.twitter.com/LY7k8VnRs7 - Sep 16, 2025 09:15 IST
श्रीलंका ने छोड़े 20 भारतीय मछुआरे, 5-5 लाख जुर्माना भरवाया
चेन्नई, तमिलनाडु: श्रीलंका की हिरासत से रिहा होने के बाद तमिलनाडु के 20 मछुआरे चेन्नई लौट आए। उनकी रिहाई 5-5 लाख रुपये जुर्माना अदा करने के बाद हुई। चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम्स और इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: 20 fishermen from Tamil Nadu return to Chennai after being released from Sri Lankan custody upon paying a fine of Rs 5 lakh each.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
At Chennai airport, after completing customs and immigration procedures, they were received by Fisheries Department… pic.twitter.com/MiPETDaVni