/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/mirabai-chanu-2025-10-03-07-58-47.jpg)
यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
Hindi news today Top headlines today Hindi news today Top headlines today | Breaking Hindi News | breaking news in hindi
- Oct 03, 2025 07:58 IST
वेटलिफ्टिंग: मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
फोर्डे (नॉर्वे)। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी वह दो बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पोडियम पर रह चुकी हैं। 2017 की विश्व चैंपियन और 2022 की रजत पदक विजेता चानू ने कुल 199 किलोग्राम (84 किग्रा स्नैच + 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) भार उठाकर यह उपलब्धि हासिल की। वह हाल ही में 49 किलोग्राम भार वर्ग से नीचे आकर 48 किग्रा में उतरी थीं। चानू को स्नैच में दिक्कतों का सामना करना पड़ा और वह 87 किग्रा भार उठाने के दो प्रयासों में विफल रहीं। हालांकि, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए तीनों प्रयास सफलतापूर्वक पूरे किए और रजत पदक पक्का किया।
STORY | Weightlifting: Mirabai Chanu wins silver at World Championships
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2025
Star Indian weightlifter Mirabai Chanu (48kg) clinched a silver medal at the World Championships in the 48kg category here, extending her glittering record in the marquee event where she has been on the… pic.twitter.com/zEhYRHQGFN - Oct 03, 2025 06:39 IST
पुतिन ने की मोदी के नेतृत्व की सराहना, बोले- बुद्धिमान नेता
सोची (रूस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें "बुद्धिमान नेता" बताया। पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले अपने देश के बारे में सोचते हैं। रूस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन सोची में वाल्दाई डिस्कशन क्लब के पूर्ण सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच "विशेष संबंध" हैं। उन्होंने कहा- भारत के लोग इस बात को नहीं भूलते और हमारे रिश्ते भी इसी पर आधारित हैं। पुतिन बोले- लगभग 15 वर्ष पहले हमने विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी।