/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/jnu-2025-10-03-23-05-35.jpg)
यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
Hindi news today Top headlines today Hindi news today Top headlines today | Breaking Hindi News | breaking news in hindi
- Oct 03, 2025 23:03 IST
JNU में वामपंथी हिंसा के विरोध में दक्षिणपंथी छात्रों का विरोध मार्च
दिल्ली: जावाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में वामपंथी छात्रों के साथ दशहरा ‘विसर्जन शोभा यात्रा’ के दौरान झड़प के एक दिन बाद, दक्षिणपंथी छात्रों ने विरोध मार्च निकाला। छात्रा अनुपमा ने कहा, "हमारा यह विरोध वामपंथी छात्रों द्वारा कल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान किए गए हिंसक व्यवहार के खिलाफ है। उन्होंने प्रतिमा को चप्पल दिखाई और 'महिषासुर मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए। छात्रों पर पत्थर फेंके गए। यह हिंदू धर्म और हमारे विश्वास पर हमला था। यह हमारे धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर हमला था। ये लोग नारीवाद की बातें करते हैं, लेकिन Maa Durga की प्रतिमा और छात्राओं पर पत्थर फेंके। हमारा यह विरोध मार्च इसी सब के खिलाफ है।"
https://x.com/ANI/status/
1974161289824850017?t= WqoJC7zpb-kagA7Gl9v8WQ&s=19 - Oct 03, 2025 22:39 IST
भूपिंदर सिंह हुड्डा बोले- भाजपा कहती कुछ है करती कुछ है
रोहतक, हरियाणा। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता (LoP) और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा- उन्होंने (भाजपा) कहा था कि वे सभी महिलाओं को 2100 रुपये देंगे, अब वे उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कह रहे हैं। उनके पास सभी का आधार कार्ड, पता, परिवार आईडी है, तो फिर रजिस्ट्रेशन की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा था कि 20 लाख महिलाओं को पैसा मिलेगा, लेकिन अब तक केवल एक लाख, 71 हजार महिलाओं ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। यह हरियाणा की महिलाओं के साथ धोखा है, वे (भाजपा) एक बात कहते हैं और दूसरी करते हैं।
#WATCH | Rohtak, Haryana | Leader of Opposition (LoP) in Haryana Assembly, Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "They (BJP) had said they will give Rs 2100 to all women, now they are asking them to register... They have everyone's Aadhar card, address, family ID, then what… pic.twitter.com/sWW2o0Ja9b
— ANI (@ANI) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 22:04 IST
बांग्लादेश पर पश्चिमी देशों का अप्रत्यक्ष नियंत्रणः निहूम मजूमदार
जिनेवा: ANI के मुताबिक यूके से आए बांग्लादेशी राजनीतिक कार्यकर्ता और बैरिस्टर निहूम मजूमदार ने कहा, "पश्चिमी शक्तियों ने बांग्लादेश को अप्रत्यक्ष रूप से अपने नियंत्रण में ले लिया है। मैं हमेशा कहता हूं कि जो कुछ बांग्लादेश में हो रहा है, वह भारत के खिलाफ एक प्रॉक्सी युद्ध है। लक्ष्य भारत है और युद्धभूमि बांग्लादेश है। दुनिया की कई शक्तियाँ हमारे साथ हैं और वे जानती हैं कि बांग्लादेश एक कट्टरपंथी इस्लामी देश बनता जा रहा है। राज्य प्रायोजित आतंकवाद बांग्लादेश में बढ़ाया जा रहा है। बांग्लादेश भारत, चीन या किसी अन्य देश के खिलाफ प्रॉक्सी युद्ध का मैदान नहीं बन सकता।"
#WATCH | Geneva: Barrister Nijhoom Majumder, Bangladeshi political activist from UK says, "...Western power has captured indirectly. I always say that what is happening in Bangladesh is a proxy war against India. target is India and the battlefield is in Bangladesh...Many powers… https://t.co/3RAnFNKdi5pic.twitter.com/MfAlmRrsSU
— ANI (@ANI) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 21:12 IST
बांग्लादेश में मानवाधिकार उल्लंघनों पर संयुक्त राष्ट्र में चिंता व्यक्त की
जिनेवा, स्विट्जरलैंड: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र के एक साइड इवेंट में दक्षिण एशिया और यूरोप के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और विशेषज्ञों ने बांग्लादेश में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के अस्थायी शासन के तहत मानवाधिकारों के व्यापक उल्लंघनों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। जेंडर जस्टिस सेंटर द्वारा आयोजित इस चर्चा का शीर्षक था “बांग्लादेश में मौलिक मानवाधिकार, कानून का शासन और लोकतंत्र का उल्लंघन।” इस दौरान 5 अगस्त 2024 को निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना के हटाए जाने के बाद देश की बिगड़ती स्थिति पर ध्यान आकर्षित किया गया।
#WATCH | Geneva, Switzerland: At a side event at the 60th Session of the UN Human Rights Council, human rights activists and experts from South Asia and Europe expressed grave concern over widespread violations of human rights in Bangladesh under the interim regime of Chief… pic.twitter.com/nQp0pcZigI
— ANI (@ANI) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 20:25 IST
रेल के जरिए अनंतनाग तक भेजीं कारें, मारूति सुजुकी बनी पहली कंपनी
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जम्मू-कश्मीर तक भारतीय रेल के जरिए कारें भेजने वाली देश की पहली ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने मनसेर (हरियाणा) से रेल मार्ग द्वारा 100 से अधिक गाड़ियां (वैगनआर, डिजायर, ब्रेज़ा, एस-प्रेसो) नई शुरू हुई अनंतनाग रेलवे टर्मिनल तक भेजीं। यह ट्रेन 850 किमी की यात्रा कर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज (चिनाब नदी पर) से गुजरी, जिसे इस साल उदयपुर–श्रीनगर–बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे जम्मू-कश्मीर के लिए "गेम चेंजर" बताया। वहीं, मारुति सुजुकी के सीईओ हिसाशी टेकुची ने कहा कि रेल डिस्पैच कंपनी की लॉजिस्टिक्स रणनीति का अहम हिस्सा है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बने नए इंफ्रास्ट्रक्चर से ग्राहकों तक पहुंच और आसान हुई है। त्योहारी सीजन में कंपनी की बिक्री तेज है। नवरात्रि के पहले आठ दिनों में 1.65 लाख गाड़ियां डिलीवर हुईं, जबकि अब तक 3.5 लाख बुकिंग दर्ज हुई हैं, जिनमें से 2.5 लाख लंबित हैं। - Oct 03, 2025 19:28 IST
पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री ने मांगी माफी
इस्लामाबाद। नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों पर पुलिस हमले के बाद पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने सरकार की ओर से माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। डॉन न्यूज के मुताबिक प्रेस क्लब के अंदर पुलिसकर्मियों ने डंडों से पत्रकारों पर हमला किया। फुटेज में पत्रकारों को घसीटते हुए क्लब के कैफेटेरिया से निकालते देखा गया है।
- Oct 03, 2025 18:29 IST
DGHS ने बच्चों में खांसी की दवाओं के उपयोग को लेकर जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली। स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय (DGHS) ने बच्चों में खांसी और जुकाम की दवाओं के उपयोग को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। ANI के मुताबिक एडवाइजरी में कहा गया है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और जुकाम की दवाएं न तो लिखी जाएं और न ही दी जाएं। पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इन दवाओं का इस्तेमाल सामान्यतः अनुशंसित नहीं है। पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों में इन दवाओं का उपयोग केवल चिकित्सकीय परामर्श और सावधानीपूर्वक जांच के बाद ही किया जाना चाहिए।
- Oct 03, 2025 17:55 IST
मद्रास हाई कोर्ट ने करूर हादसे की जांच के लिए SIT गठित की
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । मद्रास हाई कोर्ट ने करूर हादसे की जांच के लिए IG (नॉर्थ) असरा गर्ग के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। कोर्ट कोर्ट की ओर से करूर पुलिस को सभी संबंधित दस्तावेज तुरंत SIT को सौंपने का निर्देश दिया गया है।
- Oct 03, 2025 17:18 IST
PM मोदी 4 अक्टूबर को बिहार के युवाओं से करेंगे वर्चुअल संवाद
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अक्टबर को बिहार के युवाओं के साथ एक वर्चुअल संवाद करेंगे। इसका उद्देश्य युवा नागरिकों से सीधे जुड़ना और उनके विकास की पहलों पर चर्चा करना है।
यह कार्यक्रम बिहार सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा व्यापक तैयारियों के साथ आयोजित किया जा रहा है ताकि सहज संवाद सुनिश्चित हो सके। वर्चुअल सत्र में इस बात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा कि केंद्र और राज्य सरकारें बिहार के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किस तरह मिलकर काम कर रही हैं।
इस सत्र में राज्य के युवाओं के लिए नई योजनाओं और अवसरों से संबंधित संभावित घोषणाएं भी होने की उम्मीद है। अधिकारी विभिन्न युवा प्रतिनिधियों की भागीदारी को सुगम बनाने के लिए समन्वय कर रहे हैं, जिससे एक समावेशी और प्रभावशाली संवाद सुनिश्चित हो सके।
- Oct 03, 2025 16:48 IST
स्वामी चैतन्यानंद को दिल्ली हाई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को 5 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को पटियाला कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद अदालत ने स्वामी चैतन्यानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी।
बता दें कि चैतन्यानंद पर दिल्ली की एक इंस्टीट्यूट में EWS छात्रवृत्ति के तहत PGDM पाठ्यक्रम कर रही छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ और जालसाजी का आरोप है।
#UPDATE | Patiala House Court remands Swami Chaitanyananda Saraswati @ Parth Sarthy to 14-day judicial custody in alleged molestation case. https://t.co/3nl1Iw1IWc
— ANI (@ANI) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 16:13 IST
'तय कर लो नक्शे पर रहना है या नहीं..., जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दी पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । राजस्थान के अनूपगढ़ में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि, "भारत इस बार पूरी तरह तैयार है। हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान दिखाए गए संयम को नहीं दिखाएंगे। इस बार कार्रवाई ऐसी होगी कि शायद पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि क्या वह भौगोलिक रूप से अस्तित्व में रहना चाहता है। अगर पाकिस्तान भौगोलिक रूप से अपनी स्थिति बनाए रखना चाहता है, तो उसे अपने राज्य प्रायोजित आतंकवाद को रोकना होगा।"
समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।
Anupgarh, Rajasthan: Army Chief General Upendra Dwivedi says, "India is fully prepared this time. We will not show the restraint we exhibited during Operation Sindoor 1.0. This time, the action will be such that perhaps Pakistan will have to think whether it wants to exist… pic.twitter.com/249wQkq4q4
— ANI (@ANI) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 15:34 IST
CBI ने 3.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते एक अधिकारी को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । सीबीआई ने रक्षा लेखा महानियंत्रक के एकीकृत वित्तीय सलाहकार के एक अधिकारी को वायुसेना स्टेशन में सीसीटीवी लगाने के आपूर्ति आदेश को मंजूरी देने के लिए कथित तौर पर 3.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है।
STORY | CBI arrests govt official for taking bribe of Rs 3.5 lakh
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2025
The CBI has arrested an official of Integrated Financial Advisor, Controller General of Defence Accounts, for allegedly taking a bribe of Rs 3.5 lakh to clear a supply order for installation of CCTVs in an Air… pic.twitter.com/jucXRubN3f - Oct 03, 2025 15:05 IST
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 : इंग्लैंड ने जीता टॉस, साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत कर रही हैं।
यह मैच गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की कमान नेट साइवर-ब्रंट के हाथों में है। एमी जोन्स विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रही हैं। प्लेइंग इलेवन में टैमी ब्यूमोंट, चार्लोट डीन और सोफी एक्लेस्टोन जैसी नामी खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी खेमे का जिम्मा लौरा वोल्वार्ड्ट के पास है।
इस टीम में ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजैन कप्प और अयाबांगा खाका को शामिल किया गया है। गुवाहाटी में बारिश के चलते गुरुवार को इंग्लैंड का प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन धुल चुका है। शुक्रवार को भी बारिश की आशंका है। ऐसे में इंग्लैंड की कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हुए बेहद संतुष्ट नजर आईं।
- Oct 03, 2025 14:48 IST
'प्रिय मित्र मोदी से मुलाकात का बेसब्री से इंतज़ार' भारत यात्रा की पुष्टि करने के बाद बोले पुतिन
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी भारत यात्रा की पुष्टि की है, कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थी कि वह इस साल दिसंबर में भारत यात्रा पर आएंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान, पुतिन ने कहा कि वह इस यात्रा और अपने "प्रिय मित्र" प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
पुतिन ने कहा, "मैं दिसंबर की शुरुआत में अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं और अपने प्रिय मित्र, हमारे भरोसेमंद साथी, प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।"
⚡️Putin: 'Looking Forward To My 🇮🇳 Trip. I Highly Await Meeting My Dear Friend & Our Trustworthy Partner PM Modi' pic.twitter.com/LoTXmpCJ47
— RT_India (@RT_India_news) October 2, 2025 - Oct 03, 2025 14:25 IST
'भारत में जैन आबादी 0.5 फीसदी, लेकिन टैक्स में योगदान 24 है': JITO कनेक्ट 2025 में बोले राजनाथ सिंह
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को हैदराबाद में आयोजित JITO (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) कनेक्ट 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में जैन आबादी 0.5 प्रतिशत है, लेकिन कुल कर संग्रह में उनका योगदान 24 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि खिलौनों से लेकर टैंकों तक, भारत सब कुछ बना रहा है। वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया का कारखाना बनकर उभरेगा।
यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।
Jain population in India is 0.5 per cent, but in total tax collection, they contribute 24 per cent: Def Min Rajnath Singh in Hyderabad.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2025
From toys to tanks, India is making everything; The day is not far when India will emerge as factory of world: Rajnath Singh in Hyderabad. pic.twitter.com/ds9TdorJtL - Oct 03, 2025 13:51 IST
"हम आतंकी ठिकानों को नष्ट करने में सक्षम" खैबर पख्तूनख्वा में टेरर कैंप पर बोले वायुसेना चीफ
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी समूहों द्वारा मुख्यालय स्थापित करने की खबरों पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, "ज़ाहिर है, यह अपेक्षित था... इसलिए, हमें ऐसी खबरें भी मिल रही हैं कि उनके ठिकाने बदल रहे हैं और अब वे शायद बड़े ढांचों की बजाय छोटे ढांचे बनाएंगे। लेकिन, अगर खुफिया जानकारी उपलब्ध है, तो अब हमारे पास बिल्कुल सटीक निशाना लगाकर उनके किसी भी ठिकाने के अंदर तक जाने की क्षमता है। हम उन्हें और उनके ठिकानों को नष्ट कर सकते हैं। इसलिए, हमारे विकल्प नहीं बदले हैं। इस मामले में हमारे विकल्प वही रहेंगे।"
यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।
#WATCH | Delhi: On reports of terrorist groups setting up headquarters deep inside Pakistan in Khyber Pakhtunkhwa, Indian Air Force Chief Air Chief Marshal AP Singh says, "Obviously, it was expected... So, we are also getting such news that their hideouts are changing and now… pic.twitter.com/HRAv5BsEpZ
— ANI (@ANI) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 13:21 IST
भारत-चीन के बीच 26 अक्टूबर से फ्लाइट सेवा शुरू, इंडिगो ने की घोषणा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । इंडिगो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल @IndiGo6E पर लिखा है कि, हमें चीन के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। 26 अक्टूबर, 2025 से कोलकाता से ग्वांगझोउ के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी। इससे हमारे ग्राहकों के लिए हवाई यात्रा को और अधिक सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता और मज़बूत होगी। हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभारी हैं।
- Oct 03, 2025 12:29 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे हैदराबाद, JITO कनेक्ट 2025 में होंगे शामिल
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे। वह आज बाद में JITO (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) कनेक्ट 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।
#WATCH | Telangana | Defence Minister Rajnath Singh arrives at Hyderabad airport. He will address the inaugural session of JITO (Jain International Trade Organisation) Connect 2025 later today. pic.twitter.com/oyY4wiSu2s
— ANI (@ANI) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 12:03 IST
झारखंड: आदित्य साहू को बनाया गया BJP का कार्यकारी अध्यक्ष
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । झारखंड से राज्यसभा सासंद आदित्य साहू को भारतीय जनता पार्टी ने रविंद्र कुमार राय की जगह राज्य का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है।
यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।
भाजपा सांसद आदित्य साहू को भारतीय जनता पार्टी, झारखंड का राज्य कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/SWX4abDsYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 11:38 IST
Zubeen Garg की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सिंगापुर पुलिस ने इंडियन एंबेसी को सौंपी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । सिंगापुर पुलिस बल (SPF) ने दिवंगत ज़ुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उनके निधन पर SPF के प्रारंभिक निष्कर्षों की एक प्रति भारतीय उच्चायोग को उनके अनुरोध पर भेज दी है।
यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।
एएनआई के अनुसार, सिंगापुर पुलिस ने कहा है कि मामले की पुलिस जांच जारी है। जनता को सलाह दी जाती है कि वे मृतक के सम्मान में, उनकी मृत्यु की परिस्थितियों से संबंधित कोई भी वीडियो या चित्र साझा न करें।
ज़ुबीन गर्ग मृत्यु मामला | सिंगापुर पुलिस बल (SPF) ने दिवंगत श्री ज़ुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उनके निधन पर SPF के प्रारंभिक निष्कर्षों की एक प्रति भारतीय उच्चायोग को उनके अनुरोध पर भेज दी है। मामले की पुलिस जांच जारी है। जनता को सलाह दी जाती है कि वे मृतक के सम्मान में,… pic.twitter.com/veGT6ZeKKC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 10:53 IST
कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों की बढ़ेगी आवाजाही
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । कश्मीर में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज में पहाड़ों की चोटियां सफेद हो गई हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश भी दर्ज की गई है।
देशी विदेशी पर्यटकों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए के लिए हजारों की तादात में पर्यटक कश्मीर आते हैं।
VIDEO | Gulmarg, Jammu and Kashmir: A thick layer of snow blankets the Afarwat Peak post-season's first snowfall.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/MKBtTsQt6W - Oct 03, 2025 10:34 IST
सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं गीतांजलि, पति की गिरफ्तारी को दी चुनौती
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने अपने पति की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोनम वांगचुक को लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था और राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
लेह में हुई हिंसा के बाद वांगचुक पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने अपने पति की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2025
सोनम वांगचुक को लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था और राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल… pic.twitter.com/ccgizFVBMG - Oct 03, 2025 10:06 IST
वैश्विक संकट में भारत की सहनशीलता और सक्रिय भूमिका जरूरी : निर्मला सीतारमण
दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैश्विक संघर्ष और आर्थिक प्रतिबंध आपूर्ति श्रृंखलाओं को बदल रहे हैं। भारत की सहनशीलता मजबूत है, लेकिन निर्णय इस बात का निर्धारण करेंगे कि यह नेतृत्व का आधार बने या केवल सुरक्षा कवच। संकट अक्सर नवजीवन लाते हैं, इसलिए विकासशील देशों को सक्रिय रहकर सहयोग और स्वायत्तता सुनिश्चित करनी होगी।
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "...Geopolitical conflicts are intensifying. Sanctions, tariffs and decoupling strategies are reshaping global supply chains. For India, these dynamics highlight both vulnerability and resilience. Our capacity to… pic.twitter.com/6SVV5n5B4B
— ANI (@ANI) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 09:37 IST
Washington: सरकारी शटडाउन से संघीय कर्मचारियों की नौकरियों पर खतरा
वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस ने चेतावनी दी है कि चल रहे सरकारी शटडाउन के कारण हजारों संघीय कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं। ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस सचिव कैरोलाइन लिविट ने डेमोक्रेट्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वे सरकार को खुला रखने के लिए सहयोग करते तो यह स्थिति नहीं बनती। उन्होंने अवैध अप्रवासियों के स्वास्थ्य लाभ को विवाद का कारण भी बताया।
- Oct 03, 2025 08:55 IST
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी 9 को भारत दौरे पर
सूत्रों के अनुसार, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी 9 अक्टूबर को नई दिल्ली में होंगे। एएनआई के मुताबिक यह उनका भारत का पहला आधिकारिक दौरा है, जो तालिबान के सत्ता में आने के बाद हो रहा है।
Afghanistan’s Foreign Minister Amir Khan Muttaqi to visit India. He is expected to be in New Delhi on October 9. This is his first official visit to India ever since the Taliban took over in Afghanistan: Sources pic.twitter.com/pTjdtvSSiF
— ANI (@ANI) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 08:25 IST
पश्तून एक्टिविस्ट ने यूएन की समक्ष रखी पाकिस्तान की असल तस्वीर
जिनेवा (स्विट्जरलैंड)। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र के दौरान आयोजित साइड इवेंट में पश्तून एक्टिविस्ट फजल-उर-रहमान अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान में जबरन गायब किए गए लोगों की संख्या गंभीर है। उन्होंने बताया कि केवल पश्तून समुदाय के 6,500 पुष्टि किए गए मामले सामने आए हैं, जबकि कुल लापता मामलों की संख्या 32,000 से अधिक है। इन लोगों को हिरासत केंद्रों में प्रताड़ित कर हत्या कर दी जाती है और सामूहिक कब्रों में दफन किया जाता है। पाकिस्तान सरकार के जवाब संतोषजनक नहीं रहे हैं, और मामला अभी भी UNHRC की सूची में बना हुआ है। अफ़रीदी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से न्याय की मांग और दबाव बनाए रखने की अपील की।
#WATCH | Geneva, Switzerland | Pashtun Activist Fazal-Ur-Rehman Afridi says, "... We have been informing the international community on enforced disappearances time and again. We recently submitted 6,500 confirmed cases of enforced disappearances of just Pashtun people. Besides… https://t.co/RVQFBY55Gcpic.twitter.com/lDhvEy51xv
— ANI (@ANI) October 3, 2025 - Oct 03, 2025 07:58 IST
वेटलिफ्टिंग: मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
फोर्डे (नॉर्वे)। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी वह दो बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पोडियम पर रह चुकी हैं। 2017 की विश्व चैंपियन और 2022 की रजत पदक विजेता चानू ने कुल 199 किलोग्राम (84 किग्रा स्नैच + 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) भार उठाकर यह उपलब्धि हासिल की। वह हाल ही में 49 किलोग्राम भार वर्ग से नीचे आकर 48 किग्रा में उतरी थीं। चानू को स्नैच में दिक्कतों का सामना करना पड़ा और वह 87 किग्रा भार उठाने के दो प्रयासों में विफल रहीं। हालांकि, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए तीनों प्रयास सफलतापूर्वक पूरे किए और रजत पदक पक्का किया।
STORY | Weightlifting: Mirabai Chanu wins silver at World Championships
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2025
Star Indian weightlifter Mirabai Chanu (48kg) clinched a silver medal at the World Championships in the 48kg category here, extending her glittering record in the marquee event where she has been on the… pic.twitter.com/zEhYRHQGFN - Oct 03, 2025 06:39 IST
पुतिन ने की मोदी के नेतृत्व की सराहना, बोले- बुद्धिमान नेता
सोची (रूस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें "बुद्धिमान नेता" बताया। पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले अपने देश के बारे में सोचते हैं। रूस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन सोची में वाल्दाई डिस्कशन क्लब के पूर्ण सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच "विशेष संबंध" हैं। उन्होंने कहा- भारत के लोग इस बात को नहीं भूलते और हमारे रिश्ते भी इसी पर आधारित हैं। पुतिन बोले- लगभग 15 वर्ष पहले हमने विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)