/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/cm-chandrababu-2025-10-04-17-09-36.jpg)
यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की महत्वपूर्ण लेटेस्ट खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा उद्देश्य है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले आपको प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य,मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेशकी महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
ताजा ख़बरों के तत्काल अपडेट के लिए Live ब्लॉग से जुड़े रहें।
Hindi news today Top headlines today Hindi news today Top headlines today | Breaking Hindi News | breaking news in hindi
- Oct 04, 2025 17:09 IST
आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने 'ऑटो ड्राइवरला सेवालो' योजना शुरू की
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को यहां 'ऑटो ड्राइवरला सेवालो' योजना की शुरुआत की, जिसके तहत 2.9 लाख से ज़्यादा पात्र ऑटोरिक्शा, कैब और मैक्सी कैब चालकों को सालाना 15,000 रुपये दिए जाएंगे।
STORY | Andhra CM Naidu launches ‘Auto Driverla Sevalo’ scheme
— Press Trust of India (@PTI_News) October 4, 2025
Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu on Saturday launched the ‘Auto Driverla Sevalo’ scheme here, providing Rs 15,000 annually to over 2.9 lakh eligible autorickshaw, cab and maxi cab drivers.
READ:… pic.twitter.com/8Il6mapOqy - Oct 04, 2025 16:42 IST
सरकार पर पूरा भरोसा, वे सही काम करेंगे... गायक जुबीन गर्ग की पत्नी ने कहा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । असम के गायक जुबीन गर्ग की मौत मामले पर दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने कहा, "सरकार ने जो भी फैसला लिया है, वह सही दिशा में है। यह ज़ुबीन गर्ग का मामला है, किसी और का नहीं।
मुझे क़ानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, वे सही काम करेंगे... वे सही दिशा में जा रहे होंगे, मुझे बस सहयोग करना है... अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो उसे सज़ा मिलनी चाहिए।"
#WATCH गुवाहाटी, असम: गायक जुबीन गर्ग की मौत मामले पर दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने कहा, "सरकार ने जो भी फैसला लिया है, वह सही दिशा में है। यह ज़ुबीन गर्ग का मामला है, किसी और का नहीं। मुझे क़ानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, वे सही काम करेंगे... वे सही दिशा… pic.twitter.com/XT0nAiYai0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2025 - Oct 04, 2025 16:09 IST
BJP की B टीम है चुनाव आयोग! कांग्रेस ने बिहार की अंतिम मतदाता सूची में लगाया गड़बड़ी का आरोप
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । कांग्रेस ने शनिवार को बिहार की अंतिम मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां होने का दावा किया और आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग बीजेपी की 'बी टीम' के रूप में काम करते हुए पूरी तरह से ‘‘निर्लज्जता’’ पर उतारू है तथा एसआईआर की प्रक्रिया का मक़सद भाजपा व उसके मित्र दलों को राजनीतिक लाभ पहुंचाना है। कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि आयोग को भाजपा की कठपुतली की तरह नहीं दिखना चाहिए।
- Oct 04, 2025 15:49 IST
जिम्मेदार लोगों पर करेंगे सख्त कार्रवाई : MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने आज रीवा में कहा, “छिंदवाड़ा में तमिलनाडु की एक कंपनी द्वारा निर्मित सिरप कोल्ड्रिफ की रिपोर्ट प्राप्त आई है, जिसे 1 अक्टूबर को टेस्टिंग के लिए भेजा गया था।
प्राप्त रिपोर्ट में 48% विषाक्त पदार्थ पाए गए हैं। कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए तमिलनाडु सरकार को लिखा गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य भर में इसकी आपूर्ति पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके लिए जो भी लोग जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
- Oct 04, 2025 14:42 IST
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल बने वनडे टीम के कप्तान
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज अक्टूबर के महीने में खेलनी है। जानकारी मिली है कि टीम इंडिया की कमान अब रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल के हाथ सौंपी गई है। यानि शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है।
News Alert ! Shubman Gill replaces Rohit Sharma as India's new ODI captain: BCCI pic.twitter.com/Br8aEobanH
— Press Trust of India (@PTI_News) October 4, 2025 - Oct 04, 2025 14:23 IST
गिरफ्तार बैंडमेट का आरोप, ज़ुबीन गर्ग को सिंगापुर में ज़हर दिया गया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । पुलिस के पास मौजूद आधिकारिक दस्तावेज़ों के अनुसार, ज़ुबीन गर्ग के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए आरोप लगाया है कि गायक जुबीन गर्ग को सिंगापुर में ज़हर दिया गया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है।
STORY | Zubeen Garg was poisoned in Singapore, alleges arrested bandmate
— Press Trust of India (@PTI_News) October 4, 2025
In a startling claim, Zubeen Garg’s bandmate Shekhar Jyoti Goswami has alleged that the singer was poisoned in Singapore, which led to his death, according to official documents with the police.
READ:… pic.twitter.com/3CslXuZTj8 - Oct 04, 2025 13:50 IST
भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराकर पहला टेस्ट जीता
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे। भारत से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे।
जवाब में भारत ने केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रविंद्र जडेजा (104*) के शतकों की मदद से 448/5 का स्कोर बनाते हुए 286 रन की बढ़त हासिल की।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भी केवल 146 रन पर सिमट गई। भारत से जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए।
- Oct 04, 2025 13:15 IST
ITI टॉपर्स को सम्मानित कर बोले PM मोदी, बिहार को मिला बड़ा तोहफा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के टॉपर्स को सम्मानित किया। पीएम ने कौशल दीक्षांत समारोह 2025 के दौरान 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का भी अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान पटना से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़े।
बिहार को एक नया कौशल विश्वविद्यालय, भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर के नाम पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के हजारों युवा हमसे जुड़े हैं। इस पीढ़ी को शायद अंदाज़ा नहीं होगा कि ढाई दशक पहले बिहार की शिक्षा व्यवस्था कितनी जर्जर थी। न ईमानदारी से स्कूल खुलते थे, न ही भर्तियां होती थीं। कौन सा माता-पिता नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा यहां पढ़े और आगे बढ़े? लेकिन मजबूरी में लाखों बच्चे बिहार छोड़कर वाराणसी, दिल्ली और मुंबई जाने को मजबूर हुए।
मुझे खुशी है कि आज के कौशल दीक्षांत समारोह में बिहार को एक नया कौशल विश्वविद्यालय मिला है। नीतीश कुमार की सरकार ने इस विश्वविद्यालय का नाम भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है..."
- Oct 04, 2025 12:45 IST
JAPAN की राजनीति में बड़ा उलटफेर, साने ताकाइची बनेंगी पहली महिला PM!
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । जापान में प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के 7 सितंबर को इस्तीफा देने के बाद अब देश की सत्ता की बागडोर किसके हाथ में जाएगी, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) ने 4 अक्टूबर को अपने नए अध्यक्ष का चुनाव कर लिया है। इस चुनाव से सीधे जापान का अगला प्रधानमंत्री भी तय होगा।
LDP ने साने ताकाइची को पार्टी का अध्यक्ष चुना है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि साने ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। फिलहाल अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है।
- Oct 04, 2025 12:09 IST
जगदीश विश्वकर्मा के नाम का औपचारिक ऐलान, गुजरात BJP के नए अध्यक्ष बने
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । लंबे इंतजार के बाद गुजरात में भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर जगदीश पांचाल विश्वकर्मा निर्विरोध चुन लिए गए। उनके नाम का शनिवार को औपचारिक ऐलान कर दिया गया। इस तरह देशभर में 24 राज्यों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पूरा हो चुका है।
- Oct 04, 2025 11:43 IST
मध्य प्रदेश- CM मोहन यादव ने प्रदेश में Coldrif सिरप की बिक्री पर लगाई रोक
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । छिंदवाड़ा जिले में Coldrif सिरप के सेवन से हुई बच्चों की मौत की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम मोहन यादव ने इस सिरप की बिक्री पर पूरे मध्यप्रदेश में तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है।
इतना ही नहीं, सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स पर भी बैन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, यह सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित एक फैक्ट्री में तैयार किया जाता है। घटना सामने आने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने तमिलनाडु सरकार से जांच रिपोर्ट मांगी थी। आज सुबह आई रिपोर्ट में गंभीर लापरवाही की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर प्रदेश सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए प्रतिबंध लागू किया है।
छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 4, 2025
सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में… - Oct 04, 2025 11:19 IST
मणिपुर- असम राइफल्स ने 6 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । अर्धसैनिक बल असम राइफल्स ने शनिवार को बताया कि उसने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के जंगलों से एक प्रतिबंधित संगठन के एक "वरिष्ठ कमांडर" और पांच अन्य उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है।
STORY | 6 militants arrested by Assam Rifles in Manipur's Churachandpur
— Press Trust of India (@PTI_News) October 4, 2025
Personnel of the Assam Rifles arrested a “senior commander” of a banned outfit and five other militants from the jungles of Churachandpur district in Manipur, the paramilitary force said on Saturday.
READ:… pic.twitter.com/9QLhu1yDAd - Oct 04, 2025 10:40 IST
ट्रंप का एक और फैसला पहुंचा अदलत, एच-1बी वीज़ा शुल्क को लेकर याचिका दायर
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीज़ा शुल्क को बढ़ाकर 100,000 डॉलर करने के फैसले को लेकर कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है। शुक्रवार को, यूनियनों, नियोक्ताओं और धार्मिक संगठनों के एक गठबंधन ने सैन फ्रांसिस्को की संघीय अदालत में इस आदेश को रोकने के लिए एक याचिका दायर की।
- Oct 04, 2025 10:27 IST
पटना में राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की मीटिंग शुरू, CEC कर रहे हैं बैठक की अध्यक्षता
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । बिहार विधानसभा चुनाव के चलते भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक शनिवार को पटना के होटल ताज में सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंची है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग का पूर्ण दल पटना पहुंचा है। बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त विनोद सिंह गुंजियाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी का पटना पहुंचने पर स्वागत किया है। केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम अगले दो दिनों तक बिहार में चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेगी। इसके बाद वापस लौटकर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
- Oct 04, 2025 09:53 IST
यूपी विधानसभा एलओपी माता प्रसाद पांडेय का आरोप, पुलिस ने बिगाड़ी कानून-व्यवस्था
लखनऊ। यूपी विधानसभा के नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि उन्हें घटना स्थल पर जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, "यह कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं था। पुलिस ने खुद कानून-व्यवस्था को बिगाड़ा है और पक्षपाती बन गई है। यदि दो समुदायों में झड़प होती, तो मैं गंभीर घटना मानता। लेकिन जब हमने पुलिस से पूछा, उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।" एएनआई के मुताबिक पांडेय ने कहा- स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद व्यापक अन्याय हुआ। "एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है और चार को गिरफ्तार किया जा रहा है। उस समुदाय में डर का माहौल है। वे प्रशासन और पुलिस से डर रहे हैं। उनका दूसरे समुदाय से कोई झगड़ा नहीं था।
#WATCH | Lucknow | UP Assembly LoP Mata Prasad Pandey says, "We're being stopped from going... This was not a communal riot... They (Police) themselves have ruined the law and order situation... They've become partisans. If two communities had clashed, I would have assumed a… https://t.co/73dXeC1URdpic.twitter.com/R5DTreacMU
— ANI (@ANI) October 4, 2025 - Oct 04, 2025 08:48 IST
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ईसीआई का दल पहुंचा, तैयारी का किया निरीक्षण
पटना (बिहार)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ऑफ इंडिया (ECI) का एक दल पटना पहुंचा। इस दल का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार कर रहे हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दल में चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी भी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को X पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा की।यह दल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण करेगा।
- Oct 04, 2025 08:05 IST
पीएम मोदी ने गाजा में शांति प्रयासों पर ट्रंप की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- हम गाजा में शांति प्रयासों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। पीएम ने कहा- बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायपूर्ण शांति के लिए सभी प्रयासों का पूरी ताकत से समर्थन करता रहेगा।
PM Narendra Modi tweets, "We welcome President Trump’s leadership as peace efforts in Gaza make decisive progress. Indications of the release of hostages mark a significant step forward. India will continue to strongly support all efforts towards a durable and just peace." pic.twitter.com/akTfecdYTD
— ANI (@ANI) October 4, 2025 - Oct 04, 2025 07:40 IST
वैष्णो देवी यात्रा 7 अक्टूबर तक स्थगित
कटरा। भारी बारिश के कारण श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी वैष्णो देवी यात्रा को फिर से स्थगित कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर 7 अक्तूबर तक यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
- Oct 04, 2025 07:03 IST
पीएम मोदी देंगे युवाओं को तोहफा, अमित शाह जाएंगे छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। वे 62,000 करोड़ रुपये की नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनका मुख्य फोकस बिहार रहेगा। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। यहां वे 65 लाख महिलाओं के खातों में 606.94 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे और बस्तर दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- Oct 04, 2025 06:35 IST
ट्रंप की धमकी के बाद सीजफायर को तैयार हुआ हमास
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी के बाद हमास गाजा में सीजफायर और सभी बंदियों की रिहाई पर राजी हो गया है। ट्रंप ने इजरायल से हमले रोकने को कहा है, जबकि इजरायल की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई। हमास ने शुक्रवार रात कहा कि वह ट्रंप के प्लान में बताए गए फॉर्मूले के अनुसार सभी बंदियों को (जिंदा या शव सहित) रिहा करने के लिए तैयार है और गाजा का प्रशासन छोड़ने को भी राजी है। हमास ने यह भी कहा कि ट्रंप की इस हफ्ते पेश की गई 20-पॉइंट वाली पीस डील के कुछ हिस्सों पर बातचीत जरूरी है। अलजजीरा के मुताबिक हमास के जवाब में हथियार छोड़ने का जिक्र नहीं किया गया है।