/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/1jvmRQw1fmIVuCe961pD.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे बिहार के युवाओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इस ऑनलाइन बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं के विचारों को जानना और उनके सुझावों के माध्यम से बिहार के विकास की दिशा को और मजबूती प्रदान करना है। प्रधानमंत्री मोदी इस संवाद के दौरान बिहार में रोजगार, शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
सरकार के सूत्रों के अनुसार, यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं को भविष्य की योजनाओं में शामिल करने और उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी अपने संबोधन में युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे कि वे बिहार के सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्चुअल संवाद से न केवल युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी, बल्कि उनके अनुभव और सुझावों के आधार पर नई नीतियों और योजनाओं की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा, जिसमें युवा सीधे प्रधानमंत्री से अपने सवाल पूछ सकेंगे।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
bihar top news | India Top News | Today Top News | top news delhi today | top news in english | top news in hindi | up top news | top news today
- Oct 23, 2025 09:06 IST
बिहार के भविष्य पर पर युवाओं से आज वर्चुअल संवाद करेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे बिहार के युवाओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इस ऑनलाइन बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं के विचारों को जानना और उनके सुझावों के माध्यम से बिहार के विकास की दिशा को और मजबूती प्रदान करना है। प्रधानमंत्री मोदी इस संवाद के दौरान बिहार में रोजगार, शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
सरकार के सूत्रों के अनुसार, यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं को भविष्य की योजनाओं में शामिल करने और उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी अपने संबोधन में युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे कि वे बिहार के सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्चुअल संवाद से न केवल युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी, बल्कि उनके अनुभव और सुझावों के आधार पर नई नीतियों और योजनाओं की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा, जिसमें युवा सीधे प्रधानमंत्री से अपने सवाल पूछ सकेंगे।बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारे कार्यकर्ता अभूतपूर्व ऊर्जा और समर्पण के साथ मैदान में डटे हैं। जनसंपर्क और संवाद से लेकर संगठन के हर स्तर पर उनकी भागीदारी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आज शाम करीब 6 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में एक बार… pic.twitter.com/7gR7Fqp8dp
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2025 - Oct 23, 2025 08:36 IST
पटना में आज महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हो सकता है सीएम चेहरे का ऐलान
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में आज महागठबंधन की ओर से बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस बैठक को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा है। माना जा रहा है कि महागठबंधन इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर सकता है।
महागठबंधन में शामिल प्रमुख दलों (राजद, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और अन्य सहयोगी दल) के वरिष्ठ नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह ऐलान गठबंधन की रणनीति और आगामी चुनावी तैयारी को स्पष्ट करेगा। पिछले कुछ महीनों से बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेज रही हैं। महागठबंधन लगातार जनसंपर्क और चुनावी रणनीति पर काम कर रहा है। मुख्यमंत्री चेहरे के ऐलान से पार्टी समर्थकों में उत्साह बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही विरोधी दलों की रणनीति पर भी असर पड़ने की संभावना है। सियासी जानकारों का मानना है कि सीएम चेहरे का ऐलान महागठबंधन के चुनावी समीकरण को मजबूत कर सकता है और आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की संभावनाओं को बढ़ावा देगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजनीतिक विश्लेषक इसकी पूरी छानबीन करेंगे। - Oct 23, 2025 07:47 IST
दिल्ली में रोहिणी एनकाउंटर: बिहार के कुख्यात रंजन पाठक गिरोह के 4 सदस्य ढेर
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रोहिणी इलाके में देर रात लगभग 2:20 बजे दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने बिहार के कुख्यात रंजन पाठक गिरोह के चार सदस्यों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस को विशेष खुफिया सूचना मिली थी कि ये आरोपी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कोई बड़ी आपराधिक घटना अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर जब संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके साथ मुठभेड़ की। इस शॉर्ट लेकिन तीव्र फायरिंग के दौरान चारों आरोपियों को गोली लगी और उन्हें रोहिणी के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मरने वालों की पहचान रंजन पाठक, बिमलेश माहतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है। सभी आरोपी बिहार में कई मामलों, जिसमें कई हत्याएं और हथियारों से डकैती शामिल हैं, में वांछित थे। डीसीपी क्राइम ब्रांच संजीव यादव के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और फॉरेंसिक व क्राइम सीन जांच टीम को बुलाया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
#WATCH | Delhi | Delhi Police Crime Branch, in coordination with Bihar Police, shot dead four members of Bihar's notorious Ranjan Pathak gang during an encounter in Rohini at around 2:20 AM. Acting on specific intelligence inputs that the gang members were planning to carry out a… pic.twitter.com/RZ3juyliGO
— ANI (@ANI) October 23, 2025 - Oct 23, 2025 07:09 IST
आज बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे विशेष पूजा
देहरादून, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 8:30 बजे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। कपाट बंद होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भगवान केदार के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिर परिसर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है, जबकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के अनुसार, सुबह से ही पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान केदारनाथ की डोली को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए रवाना किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान कई स्थानों पर श्रद्धालु डोली का स्वागत करेंगे।
इस साल मई में कपाट खुलने के बाद से अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। यात्रा के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। अब शीतकाल में भगवान केदार की पूजा ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में होगी। - Oct 23, 2025 06:40 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार रविवार से शुरू हो रहे आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। सरकार के सूत्रों के अनुसार, भारत की ओर से इस सम्मेलन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रतिनिधित्व करेंगे। यह शिखर सम्मेलन दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान और इसके साझेदार देशों के बीच सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और आर्थिक नीतियों पर चर्चा के लिए आयोजित किया जा रहा है।
आसियान शिखर सम्मेलन में इस बार दक्षिण चीन सागर विवाद, क्षेत्रीय व्यापार समझौते, आतंकवाद और आपसी रणनीतिक सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी पिछले कई वर्षों से इस मंच में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, लेकिन इस बार उनका शामिल न होना कई राजनीतिक और कूटनीतिक विश्लेषकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
भारत और आसियान देशों के बीच संबंध “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” के तहत लगातार मजबूत हो रहे हैं। ऐसे में मोदी का अनुपस्थित रहना नई कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। सम्मेलन के दौरान जयशंकर भारत की प्राथमिकताओं और क्षेत्रीय दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेंगे। - Oct 23, 2025 06:36 IST
दिल्ली के रानी गार्डन झुग्गियों में भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर तैनात
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित रानी गार्डन इलाके की झुग्गियों में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारी यशवंत सिन्हा ने बताया कि रात करीब 1:05 बजे नियंत्रण कक्ष को आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, आग इलाके की करीब 15 से 20 झुग्गियों के पास स्थित एक कबाड़ के गोदाम में लगी थी, जो देखते ही देखते फैल गई। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।#WATCH Yamunanagar: Haryana's DGP OP Singh inspected the Kalanaur check post in Yamunanagar late at night on Wednesday
— ANI (@ANI) October 23, 2025
(Source: Haryana Police) pic.twitter.com/GX0hdkxxIc