/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/nzE2n523Azu8TmijJ6QF.jpg)
Tejashwi
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भाजपा और बाहरी नेताओं पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “इन लोगों को बिहार की परवाह नहीं है, ये बाहरी लोग बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं। बिहार का बेटा ही बिहार चलाएगा, कोई बाहरी नहीं।” तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है और बिहार में उनकी नीतियों ने हालात और बदतर कर दिए हैं। उन्होंने कहा, “सरकार बनने के बाद भी कुछ नहीं किया गया, बेरोजगारी बढ़ी, लोग पलायन करने को मजबूर हुए।”
मोकामा हत्याकांड का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि “दो दिन पहले जो घटना हुई, वह दर्शाती है कि प्रदेश में कानून का राज नहीं बल्कि AK-47 का राज है। मुख्यमंत्री ने अब तक इस घटना की निंदा तक नहीं की और चुनाव आयोग भी खामोश है।” तेजस्वी ने जनता से अपील की कि बिहार को “रोजगार, शिक्षा और सम्मान” के रास्ते पर लाने के लिए बाहरी ताकतों से सावधान रहें।
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top news delhi today | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news in english | top news in hindi | top news today
- Nov 01, 2025 23:03 IST
तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला- बिहार को बाहरी नहीं बिहार का बेटा चलाएगा
पटना, वाईबीएन डेस्क।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भाजपा और बाहरी नेताओं पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “इन लोगों को बिहार की परवाह नहीं है, ये बाहरी लोग बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं। बिहार का बेटा ही बिहार चलाएगा, कोई बाहरी नहीं।” तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है और बिहार में उनकी नीतियों ने हालात और बदतर कर दिए हैं। उन्होंने कहा, “सरकार बनने के बाद भी कुछ नहीं किया गया, बेरोजगारी बढ़ी, लोग पलायन करने को मजबूर हुए।”
मोकामा हत्याकांड का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि “दो दिन पहले जो घटना हुई, वह दर्शाती है कि प्रदेश में कानून का राज नहीं बल्कि AK-47 का राज है। मुख्यमंत्री ने अब तक इस घटना की निंदा तक नहीं की और चुनाव आयोग भी खामोश है।” तेजस्वी ने जनता से अपील की कि बिहार को “रोजगार, शिक्षा और सम्मान” के रास्ते पर लाने के लिए बाहरी ताकतों से सावधान रहें।
#WATCH | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, "These people don't care about Bihar. All these outsiders coming in want to colonise Bihar. They want to take over Bihar. Bihar's son will run Bihar, not some outsider. These people want remote control... Bihar is among the… pic.twitter.com/tTN9bjAVoF
— ANI (@ANI) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 22:15 IST
कांडला पोर्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड, अक्टूबर में 60,708 TEUs का ऐतिहासिक कंटेनर थ्रूपुट दर्ज
कच्छ, वाईबीएन डेस्क। दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी (Deendayal Port Authority - DPA) कांडला ने अक्टूबर 2025 में नया इतिहास रच दिया है। कांडला इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल (KICT) ने इस महीने 60,708 TEUs (Twenty-foot Equivalent Units) का रिकॉर्ड थ्रूपुट हासिल किया, जो अब तक का सबसे अधिक मासिक प्रदर्शन है।
यह आंकड़ा मार्च 2025 में बने 56,955 TEUs के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है। पोर्ट प्राधिकरण ने बताया कि यह पहली बार है जब KICT ने 60,000 TEUs के आंकड़े को पार किया है, जो बंदरगाह की बढ़ती क्षमता और कुशल संचालन का प्रमाण है। डीपीए के चेयरमैन ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए ट्रैफिक विभाग और KICT टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत की बढ़ती समुद्री व्यापार क्षमता और लॉजिस्टिक सुधारों का प्रतीक है। विशेषज्ञों के अनुसार, कांडला पोर्ट का यह प्रदर्शन न केवल पश्चिमी तट के लिए बल्कि पूरे देश के मरीन एक्सपोर्ट-इंपोर्ट नेटवर्क के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है।
Kandla Terminal achieves historic throughput of 60,708 TEUs, Deendayal Port Authority Chairman lauds achievement
— ANI Digital (@ani_digital) November 1, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/7m6G0mrQ5R#KandlaPort#Deendayalportauthority#Gujaratpic.twitter.com/z2CaEbHSOD - Nov 01, 2025 21:19 IST
दरभंगा: लाइव टीवी डिबेट के दौरान मारपीट, स्थानीय विधायक संजय सरावगी पर लगे गंभीर आरोप
दरभंगा, वाईबीएन डेस्क। बिहार के दरभंगा में एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान बड़ा बवाल हो गया। आरोप है कि बहस के दौरान स्थानीय विधायक संजय सरावगी के समर्थकों ने विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, यह झड़प उस वक्त हुई जब बहस का विषय राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप पर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विधायक के सामने ही उनके समर्थक कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े और खुलेआम मारपीट की, जबकि विधायक संजय सरावगी तमाशा देखते रहे। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।
हमलावरों के खिलाफ अब तक कोई आधिकारिक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन विपक्षी नेताओं ने इसे ‘मिथिला और उसकी बेटियों के सम्मान पर हमला’ बताते हुए बिहार में गुंडाराज का उदाहरण बताया है। घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। विपक्ष ने सरकार और पुलिस प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।अभी-अभी दरभंगा में एक लाईव टीवी डिबेट में स्थानीय विधायक श्री संजय सरावगी के गुंडे हमारे कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े और हार से डरे हुए विधायक के सामने ही बेखौफ मारपीट की। वे बैठ कर तमाशा देखते रहे और उल्टा कुतर्क करते रहे। यही मिथिला और उसकी बेटी का सम्मान है बिहार के गुंडाराज में। pic.twitter.com/85gflM4L0p
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 21:08 IST
सीएम योगी बोले- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति को मिला वैश्विक सम्मान
लखनऊ, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत की परंपराएं, संस्कृति और मूल्य विश्व मंच पर नई पहचान और प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत की परंपराएं, संस्कृति और मूल्य लगातार वैश्विक स्तर पर नई पहचान और सम्मान हासिल कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल आर्थिक और कूटनीतिक क्षेत्र में बल्कि संस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के प्रचार-प्रसार में भी दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन सभ्यता और जीवन दर्शन आज वैश्विक स्तर पर लोगों को आकर्षित कर रहा है, जिससे देश की ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना और मजबूत हो रही है। योगी के इस बयान को देशभर में भारतीय संस्कृति के बढ़ते सम्मान और भारत की सॉफ्ट पावर के विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath tweets, "Under the guidance of Prime Minister Narendra Modi, India's traditions, culture, and values are continuously gaining new recognition and prestige on the global stage. Heartfelt congratulations to the residents of the state on this… https://t.co/uRAAGlJqlypic.twitter.com/Ytivqsuw52
— ANI (@ANI) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 20:53 IST
महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले सैयामी खेर भावुक, बोलीं- उम्मीद है कल भारत इतिहास रचेगा
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले महिला वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को लेकर पूरा देश उत्साहित है। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की सदस्य सैयामी खेर ने फाइनल से पहले अपनी भावनाएं साझा कीं। सैयामी खेर ने कहा, “सेमीफाइनल वाले दिन मैं अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पाई थी। मुझे लगता है, पूरा भारत उस पल भावुक हो गया था। उम्मीद है कि कल मैं डीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद रहूंगी और हमारे खिलाड़ी इतिहास रचेंगे। उंगलियां क्रॉस्ड हैं कि भारत अपना पहला महिला वर्ल्ड कप उठाए।” उन्होंने आगे कहा, “जब मैं खेलती थी तब बहुत छोटी थी, लेकिन आज भारतीय टीम को इस मुकाम पर देखकर गर्व महसूस हो रहा है। जेमिमा की शानदार पारी, और स्मृति मंधाना व हरमनप्रीत कौर के बेहतरीन प्रदर्शन ने टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया है। मैं कल के मैच को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
#WATCH | On the India vs South Africa Women's World Cup final clash tomorrow, actor Saiyami Kher, who was once a part of Maharashtra women’s cricket team, says, "I could not hold back my tears on the day of the semi-final. I think entire India could not stop tearing up.… pic.twitter.com/FWiGTYWt2O
— ANI (@ANI) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 20:16 IST
दिल्ली में हर शनिवार मंत्री करेंगे जनता से मुलाकात, परवेश वर्मा बोले- समस्याएं सुनना हमारी प्राथमिकता
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने बताया कि हर शनिवार पार्टी कार्यालय में दिल्ली सरकार के मंत्री आम लोगों से मुलाकात करेंगे, उनकी शिकायतें सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। परवेश वर्मा ने कहा, “यह पार्टी की एक अच्छी पहल है। जब से हमारी पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई है, हर शनिवार को एक मंत्री पार्टी कार्यालय पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनता है। सैकड़ों लोग अपनी परेशानियां लेकर यहां आते हैं और हम उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करते हैं।”
उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि लोग बिना किसी मध्यस्थ के अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकें। वर्मा ने कहा कि इस साप्ताहिक जनसंपर्क कार्यक्रम से न केवल जनता का भरोसा बढ़ेगा बल्कि शासन में पारदर्शिता भी आएगी।
#WATCH | Delhi: On Delhi ministers holding weekly meets to resolve issues raised by party workers, Delhi Minister Parvesh Verma says, "This is a good initiative by the party, since our party has come to power in Delhi, a minister comes to the party's office every Saturday to… pic.twitter.com/sro9VUIZRz
— ANI (@ANI) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 20:09 IST
मोकामा हिंसा पर निर्वाचन आयोग की सख्त कार्रवाई, चार अधिकारी हटाए, एक सस्पेंड
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा में जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मचे बवाल पर भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने सख्त कदम उठाया है। आयोग ने बाढ़ और मोकामा क्षेत्र के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जबकि एक अधिकारी को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही पटना ग्रामीण एसपी का भी तबादला किया गया है।
ईसीआई ने बिहार के डीजीपी विनय कुमार से शनिवार दोपहर 12 बजे तक एक्शन टेकेन रिपोर्ट (ATR) मांगी थी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार की हिंसा या पक्षपात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार, बाढ़ के एसडीओ सह 178-मोकामा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चंदन कुमार को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह आईएएस आशीष कुमार, जो वर्तमान में पटना नगर निगम के अतिरिक्त नगर आयुक्त हैं, को नया रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इस कार्रवाई को आयोग की निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है। - Nov 01, 2025 19:31 IST
बिहारः मोकामा हिंसा के बाद चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, एसपी को हटाने के आदेश
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के समर्थक की हत्या और उसके बाद भड़की हिंसा के मामले में चुनाव आयोग (EC) ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP Rural) को तत्काल हटाने के आदेश दिए हैं।बता दें कि मोकामा क्षेत्र में शुक्रवार को जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और हिंसक झड़पें शुरू हो गईं। कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जताई और पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, राज्य पुलिस मुख्यालय ने भी कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।EC orders transfer of Patna SP (Rural) following violence after murder of Jan Suraaj Party supporter in Bihar's Mokama
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 18:49 IST
सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी बोले- भविष्य की चुनौतियां होंगी जटिल, सेना को हर मोर्चे पर रहना होगा तैयार
रीवा (मध्य प्रदेश), वाईबीएन डेस्क। सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को टीआरएस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य की चुनौतियां बेहद जटिल और अनिश्चित हैं। उन्होंने कहा- आने वाले समय में अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता जैसी परिस्थितियां सामने आएंगी। हम और आप नहीं जानते कि भविष्य क्या लेकर आएगा। दुनिया इतनी तेजी से बदल रही है कि एक चुनौती खत्म होती नहीं, दूसरी सामने आ जाती है। जनरल द्विवेदी ने कहा- भारतीय सेना को इन चुनौतियों के अनुरूप खुद को लगातार तैयार रखना होगा। उन्होंने कहा कि अब युद्ध केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि साइबर, स्पेस, इंफॉर्मेशन और बायोलॉजिकल वारफेयर जैसे नए मोर्चे भी खुल चुके हैं।
सेना प्रमुख ने “ऑपरेशन सिंदूर” का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे अफवाहों और फर्जी खबरों के जरिए भ्रम फैलाया जाता है। उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर कराची पर हमले जैसी अफवाहें उड़ाई गईं, जिन्हें देखकर हमें भी लगा कि यह खबर सच है। हमें यह समझना होगा कि इस तरह की सूचनाएं कहां से आती हैं और कौन फैलाता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भूमि, आकाश और जल, तीनों मोर्चों पर देश की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें।
#WATCH | Rewa, Madhya Pradesh | Addressing an event at TRS College, Chief of the Army Staff, General Upendra Dwivedi says, "... Future challenges are coming. They're instability, uncertainty, complexity, and ambiguity... You and I are completely clueless about what the future… pic.twitter.com/qy8YRzH9RU
— ANI (@ANI) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 18:44 IST
कुपवाड़ा में बड़ा खुलासा: आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क। के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई में एक आतंकी सहयोगी (Terror Associate) को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और इलाके की गतिविधियों की जानकारी मुहैया कराता था। जांच में पता चला है कि वह सीमा पार बैठे आतंकियों के संपर्क में था और उन्हें घाटी में आतंकी गतिविधियां बढ़ाने में मदद कर रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी में उससे एक पिस्तौल, गोलियां, ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई अहम जानकारियां दी हैं। उससे जुड़े नेटवर्क की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवाद समर्थक तंत्र के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। - Nov 01, 2025 18:03 IST
इंद्रप्रस्थ रखा जाए दिल्ली का नाम, गृहमंत्री को भाजपा सांसद ने लिखा पत्र
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "मैंने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर ये सुझाव दिया है कि दिल्ली का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ' रखा जाना चाहिए क्योंकि दिल्ली के इतिहास की जब भी चर्चा होती है तो वो इतिहास सीधा पांडव काल से जुड़ता है... इंद्रप्रस्थ नाम से भारत या दिल्ली की सनातन परंपरा सीधे तौर पर परिलक्षित होती है इसलिए मैंने दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ रखने का सुझाव दिया है... मैंने ये भी आग्रह किया है कि दिल्ली में किसी प्रमुख स्थान पर 5 पांडवों की प्रतिमा स्थापित की जाए... मैंने ये भी सुझाव दिया है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करके इंद्रप्रस्थ जंक्शन रखना चाहिए और दिल्ली हवाई अड्डे का नाम बदलकर भी इंद्रप्रस्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा जाना चाहिए..."
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "मैंने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर ये सुझाव दिया है कि दिल्ली का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ' रखा जाना चाहिए क्योंकि दिल्ली के इतिहास की जब भी चर्चा होती है तो वो इतिहास सीधा पांडव काल से जुड़ता है... इंद्रप्रस्थ… pic.twitter.com/1nHkBvrCSK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 18:03 IST
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता दर्ज
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि शनिवार 1 नवंबर को पाकिस्तान में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है। एनसीएस के एक बयान के अनुसार, भूकंप 160 किमी की गहराई पर आया। एक्स पर एक पोस्ट में, एनसीएस यह जानाकरी दी है।
EQ of M: 3.6, On: 01/11/2025 15:19:59 IST, Lat: 36.60 N, Long: 72.70 E, Depth: 160 Km, Location: Pakistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 1, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/vzofboxulV - Nov 01, 2025 17:31 IST
दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा एक्शन, दो थानाध्यक्ष निलंबित
बिहार के मोकामा में हुई दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर बड़ा एक्शन हुआ है। घोसवरी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार और भदौर थानाध्यक्ष रविरंजन को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों थानाध्यक्षों को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।
- Nov 01, 2025 17:21 IST
चुनाव आयोग कहां है? क्या चुनाव आयोग मर गया है? मोकामा हत्याकांड पर बोले तेजस्वी यादव
पटना में RJD नेता तेजस्वी यादव ने मोकामा हत्याकांड पर कहा, “दिनदहाड़े हत्या होती है, नामजद FIR दर्ज होती है, लेकिन फिर भी आरोपी थाने के सामने से गुजरता है और प्रचार करता है, वह 40 लोगों के काफिले के साथ बंदूक, गोली-बारूद लेकर घूम रहा है। हत्या हुई है लेकिन एक भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव आयोग कहां है? क्या चुनाव आयोग मर गया है? क्या चुनाव आयोग का कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों के लिए है? सत्ता में बैठे लोगों के लिए नहीं?… कोई कानून नहीं है, अपराधी बेलगाम हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।
- Nov 01, 2025 15:55 IST
पंजाब में पराली जलाने के अब तक 1642 घटनाएं दर्ज, 430 पर FIR
पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन सक्रिय हैं। 353 हॉटस्पॉट गांवों में पराली प्रोटेक्शन फोर्स तैनात की गई है। इस सीजन में अब तक पराली जलाने के 1642 मामले सामने आए हैं, जिनमें 430 एफआईआर दर्ज की गई हैं। सबसे ज्यादा केस तरनतारन जिले में दर्ज हुए हैं।
- Nov 01, 2025 15:21 IST
‘वे महुआ जायेंगे तो हम राघोपुर चले जायेंगे’: तेज प्रताप ने बढ़ाई तेजस्वी टेंशन
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, तेज प्रताप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के लिये महुआ जायेंगे तो वे भी राघोपुर चले जायेंगे। मालूम हो, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी से भी कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। चुनावी प्रचार के लिये ही तेज प्रताप यादव निकल रहे थे। हालांकि, बारिश के कारण वे वापस लौट गए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि तेजस्वी 2 तारीख को महुआ में प्रचार करेंगे। जिस पर तेज प्रताप ने कहा, वे महुआ जायेंगे तो हम राघोपुर चले जायेंगे।
- Nov 01, 2025 14:51 IST
RSS पर बैन बाद में पहले के अनुभव से सीखें: दत्तात्रेय होसबाले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मल्लिकार्जुन खड़गे के आरएसएस पर बैन की मांग को लेकर कहा है कि उन्होंने कई बार प्रयत्न किया है। उनको पहले के अनुभव से थोड़ा सीखना चाहिए। समाज किस दिशा में जा रहा है। बैन करना चाहिए ऐसा कहने वाले नेता को समझना चाहिए कि पहले के उनके नेता ने ऐसी कोशिश की थी उसका क्या असर हुआ। आखिर बैन का कोई कारण हो।
- Nov 01, 2025 14:14 IST
PM मोदी ने नई विधानसभा की बिल्डिंग और पूर्व PM अटल की प्रतिमा का उद्घाटन किया
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। PM मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन भी किया।
#WATCH | नवा रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/e0IfYdHlg2 - Nov 01, 2025 13:49 IST
आंध्र प्रदेश: भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत दुखदायीः CM चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ पर दुख जताते हुए कहा, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मैंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल का दौरा करें और राहत कार्यों का निरीक्षण करें।”
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, "श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से हड़कंप मच गया। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है... मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के… https://t.co/zdgDoLCTw3pic.twitter.com/cvt8NvTkra
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 13:19 IST
आंध्र प्रदेश: वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले में शनिवार को श्रद्धालुओं की आस्था एक दर्दनाक हादसे में बदल गई, जब काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई। भीड़ के दबाव में आकर कई लोग गिर पड़े, जिससे अफरातफरी मच गई। इस दुर्घटना में अब तक कम से कम 9 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ घायलों की हालत नाज़ुक है, इसलिए मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। श्रद्धालुओं का आरोप है कि भीड़ प्रबंधन में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, "श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से हड़कंप मच गया। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है... मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के… https://t.co/zdgDoLCTw3pic.twitter.com/cvt8NvTkra
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 12:45 IST
टीएमसी नेता ने बीएलओ को धमकाया, भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया, "टीएमसी कूचबिहार जिला अध्यक्ष गिरिंद्रनाथ बर्मन ने बीएलओ को खुलेआम धमकाया है और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं (गुंडों) को निर्देश दिया है कि अगर वे 2000 की पूरी मतदाता सूची के बिना आएंगे तो उन्हें बांध दिया जाएगा। हम उन्हें बांध देंगे।"
Bharatiya Janata Party wrote a letter to the CEO of West Bengal; says, "In a blatant act of intimidation, the TMC Cooch Behar district chairman Girindranath Barman, has publicly threatened the BLO and also asked his party workers (goons) to tie up the BLO if he comes without 'the… pic.twitter.com/J8ft5seGFS
— ANI (@ANI) October 31, 2025 - Nov 01, 2025 12:05 IST
कोटा: बोलेरो और स्कूल वैन में टक्कर, दो की मौत - 10 से अधिक बच्चे घायल
राजस्थान के कोटा में एक बड़ा हादसा हुआ। एक स्कूल वैन और बोलेरो की टक्कर में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। बोलेरो एक निजी स्कूल वैन से टकरा गई। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज़्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कुछ बच्चे वैन के अंदर ही फंस गए।
- Nov 01, 2025 11:35 IST
बिहार: खगड़िया में प्रियंका गांधी की जनसभा रद्द
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की आज बिहार के खगड़िया के बेलदौर में होने वाली चुनावी रैली रद्द कर दी गई है। यह रैली बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के गांधी इंटर स्कूल मैदान में होनी थी।
- Nov 01, 2025 11:07 IST
मैंने परिवार नहीं, बिहार के लिए काम किया: CM नीतीश कुमार
बिहार चुनाव से पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने लालू प्रसाद यादव के शासन की आलोचना की, साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पहले बिहारी कहलाना अपमान समझा जाता था, लेकिन अब यह सम्मान की बात है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने बिहार में अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि पूरे बिहार के लिए काम किया है।
- Nov 01, 2025 10:06 IST
छत्तीसगढ़: पीएम मोदी ने पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से की बात, स्वास्थ्य की ली जानकारी
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की लोकगायिका और पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई के परिवार से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने परिवार से तीजन बाई के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया तीजन बाई के उपचार के लिए केंद्र सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने तीजन बाई की तबीयत को लेकर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि तीजन बाई ने अपनी कला के माध्यम से देश और विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है। तीजन बाई पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही हैं और उनका इलाज छत्तीसगढ़ में चल रहा है। वह पंडवानी की प्रख्यात गायिका हैं और उन्होंने भारतीय लोककला को नई पहचान दिलाई है। प्रधानमंत्री की इस पहल से उनके प्रशंसकों और कलाकार समुदाय में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग तीजन बाई के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं। - Nov 01, 2025 09:19 IST
बिहार सरकार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, RJD सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने बिहार सरकार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू रहने के दौरान किसी भी तरह का वित्तीय वितरण या आर्थिक सहायता देना चुनावी रिश्वत के समान है।
मनोज झा ने अपने बयान में कहा- चुनाव आयोग को भेजे गएपत्र का उद्देश्य यह बताना है कि आदर्श आचार संहिता का एक संचालन ढांचा होता है। अगर उसके लागू रहने के दौरान कोई वित्तीय वितरण किया जाता है, तो यह मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास माना जाएगा। ऐसी स्थिति में यह रिश्वतखोरी की श्रेणी में आता है।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने पहले भी इस तरह के मामलों में सकारात्मक पहल की है। उन्हें उम्मीद है कि आयोग इस मामले में भी सख्त कदम उठाएगा, जिससे राज्य सरकार को स्पष्ट संदेश मिल सके। मनोज झा का यह कदम बिहार की राजनीति में नए विवाद को जन्म दे सकता है, क्योंकि चुनावी माहौल में सरकारी योजनाओं या वितरण कार्यक्रमों को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार को घेरता रहा है।
#WATCH | Delhi: On writing a letter to the EC, accusing the Bihar Govt of violating the Model Code of Conduct, RJD MP Manoj Kumar Jha says, "The idea behind this was that the Model Code of Conduct has an operative framework. If you make financial disbursements during the Model… pic.twitter.com/a86KXlrTym
— ANI (@ANI) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 08:52 IST
मलेशिया में राजनाथ सिंह ने न्यूजीलैंड की रक्षा मंत्री जूडिथ कॉलिन्स से की मुलाकात, भारत आने का दिया न्यौता
कुआलालंपुर। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में न्यूजीलैंड की रक्षा मंत्री जूडिथ कॉलिन्स से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता व शांति बनाए रखने पर चर्चा की। राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद एक ट्वीट में कहा, “कुआलालंपुर में न्यूजीलैंड की रक्षा मंत्री जूडिथ कॉलिन्स से मुलाकात कर खुशी हुई। मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है। उनका यह दौरा भारत और न्यूज़ीलैंड के साझा दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा, जिससे दोनों देशों के बीच एक अग्रदर्शी रक्षा साझेदारी का निर्माण हो सकेगा।”
दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग, सैन्य प्रशिक्षण, तकनीकी साझेदारी और समुद्री सुरक्षा को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। यह बैठक उस समय हुई है जब भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कई देशों से उच्च स्तरीय वार्ता कर रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुलाकात रक्षा संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा और आपसी सहयोग को नई दिशा देगी।
Glad to meet New Zealand’s Defence Minister Judith Collins in Kuala Lumpur. I extended her the invitation to visit India. Her visit will reaffirm the shared vision of India and New Zealand to build a forward-looking partnership in defence. @JudithCollinsMPpic.twitter.com/Rtsh4k0TjV
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 08:06 IST
महा विकास आघाडी का वोट चोरी के खिलाफ मुंबई में प्रदर्शन
नागपुर, महाराष्ट्र। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) आज मुंबई में चुनावी गड़बड़ी और मतदाता सूची में त्रुटियों के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम के जरिये वोट चोरी और गड़बड़ी के माध्यम से चुनाव जीतने की प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
देशमुख ने दावा किया कि मतदाता सूची में गंभीर खामियां हैं, कई जगह एक ही पते से 130 मतदाता दर्ज हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि नवी मुंबई नगर निगम आयुक्त के सरकारी बंगले के पते पर भी 130 नाम रजिस्टर्ड हैं, जो स्पष्ट रूप से मतदाता सूची की त्रुटि को दर्शाता है। देशमुख ने मांग की कि चुनाव आयोग इन गलतियों को तत्काल सुधारे और निष्पक्ष जांच कराए, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। वहीं, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि इस प्रदर्शन में सभी विपक्षी दल, जिनमें राज ठाकरे की पार्टी भी शामिल है, हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए ने “वोट चोरी कर सत्ता हथियाई” और अब जब यह चोरी उजागर हुई है, तब भी चुनाव आयोग सुनने को तैयार नहीं है।
#WATCH | Nagpur | On Maha Vikas Aghadi to hold protest in Mumbai over alleged vote theft, Congress leader Vijay Wadettiwar says, "All our opposition parties, including Raj Thackeray's party, are participating in it. They (NDA) stole votes and seized power. This theft has been… pic.twitter.com/2CzrOapofl
— ANI (@ANI) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 07:35 IST
देवप्रबोधिनी एकादशी पर महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती
उज्जैन, मध्य प्रदेश। देवप्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती का आयोजन किया गया। भोर के समय भगवान महाकाल का भव्य श्रृंगार और पूजन विधि-विधान के साथ किया गया, जिसके बाद परंपरागत ढंग से भस्म आरती संपन्न हुई। इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। देवप्रबोधिनी एकादशी को भगवान विष्णु की नींद से जागृति का दिन माना जाता है, जिससे धार्मिक दृष्टि से इसका विशेष महत्व है। उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर, जो बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, इस दिन भक्तों से खचाखच भरा रहता है।
https://x.com/ANI/status/
1984431921254879674?t= tqVnY8JaMuREIhe9IlnMFw&s=19 सुबह 4 बजे से ही मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। पुजारियों ने वेद मंत्रों के साथ भगवान महाकाल का जल, दूध, दही और घी से अभिषेक किया। इसके बाद राख (भस्म) से आरती कर भगवान को सजाया गया। भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को विशेष पास जारी किए गए थे। मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस अवसर पर देशभर से हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे। आरती के बाद भक्तों ने भगवान महाकाल से सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की। शहर में इस मौके पर धार्मिक जुलूस और भजन-कीर्तन के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
- Nov 01, 2025 06:57 IST
राजनाथ सिंह मलेशिया पहुंचे, ASEAN रक्षा मंत्रियों की बैठक में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को मलेशिया मलेशिया पहुंचे, जहां वे आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस (ADMM-Plus) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह बैठक एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों के बीच रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करने पर केंद्रित होगी। राजनाथ सिंह का यह दौरा भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के तहत बेहद अहम माना जा रहा है। मलेशिया पहुंचने पर उनका स्वागत भारतीय उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारियों और मलेशियाई रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने किया।
सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान राजनाथ सिंह दक्षिण चीन सागर में सुरक्षा चुनौतियों, समुद्री सहयोग, साइबर सुरक्षा, और रक्षा प्रौद्योगिकी साझेदारी जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा वे कई देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और वियतनाम शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह दौरा भारत के लिए इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को और गहराई देने का अवसर है। बैठक में भारत यह संदेश देने वाला है कि वह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है।
#WATCH | Malaysia | Defence Minister Rajnath Singh arrives in Kuala Lumpur ahead of the ASEAN Defence Ministers' Meeting Plus. pic.twitter.com/VVhssgA4Rf
— ANI (@ANI) November 1, 2025 - Nov 01, 2025 06:27 IST
मायावती आज 11 बजे करेंगी ओबीसी भाईचारा मीटिंग, संगठन को मिलेगे नए दिशा-निर्देश
लखनऊ, वाईबीएन डेस्क। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती आज सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय में ओबीसी भाईचारा मीटिंग की अध्यक्षता करेंगी। इस बैठक में प्रदेशभर से आए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति और संगठन को मजबूत करने के मुद्दों पर चर्चा होगी।
सूत्रों के अनुसार, मायावती ओबीसी वर्ग को पार्टी से जोड़ने की नई रणनीति पर विस्तार से बात करेंगी। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि प्रदेश की राजनीति में ओबीसी वोट बैंक की अहम भूमिका है, और इसे साधे बिना सत्ता तक पहुंचना मुश्किल है। बैठक में विभिन्न जिलों के जोनल कोऑर्डिनेटर, सेक्टर प्रभारी और भाईचारा कमेटियों के पदाधिकारी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि मायावती संगठनात्मक ढांचे में कुछ बदलावों की घोषणा भी कर सकती हैं। बसपा सूत्रों का कहना है कि मायावती कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दे सकती हैं। बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी संभावना है, जिसमें पार्टी आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पेश करेगी। इस मीटिंग को आगामी चुनावी समीकरणों में बसपा के लिए अहम माना जा रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us