/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/s-jaishankar-2025-09-03-14-44-18.jpg)
यंग भारत न्यूज में आपका स्वागत है। दिन भर की बड़ी खबरें और ताजा अपडेट देखने के लिए हमारा Young Bharat LIVE देखें। यहां मिलेगा आपको हर खबर का फटाफट अपडेट। राजनीति, अपराध और अन्य महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें।
- Sep 03, 2025 18:08 IST
जर्मनी के साथ हमारे संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं- एस. जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा- जर्मनी के साथ हमारे संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। दोनों देश व्यापार के अलावा सामरिक क्षेत्र में भी मिलकर काम करेंगे। डॉ. जयशंकर ने जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ हैदराबाद हाउस में हुई वार्ता के बाद कहा- भारत और जर्मनी के बीच एक बहुत ही स्थिर और सुदृढ़ साझेदारी है।
"Germany ties are growing in substance; it's a very steady relationship," EAM during press interaction with German FM
— ANI Digital (@ani_digital) September 3, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/tYkNfelp2q#Germany#EAM#GermanFMpic.twitter.com/aIZlLBB6TQ - Sep 03, 2025 14:36 IST
जर्मन विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, व्यापार बढाने पर हुई बात
दिल्लीः विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज हैदराबाद हाउस में जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल के साथ वार्ता की। डा. जयशंकर ने कहा पिछले वर्ष भारत और जर्मनी के बीच 50 बिलियन यूरोप का व्यापार हुआ। वाडेफुल ने इसे दोगुना करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत, जर्मन सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है। भारत में व्यापार करने की सुगमता को हम लगातार बेहतर कर रहे हैं। जयशंकर ने कहा- हमने जर्मन विदेश मंत्री को आश्वस्त किया है कि जर्मन कंपनियों के भारत आने, यहां स्थापित होने और काम करने की चिंता पर हम विशेष ध्यान देंगे।
#WATCH | Delhi | EAM Dr S Jaishankar says, "Our two-way trade last year was almost 50 billion euros. German Foreign Minister Johann Wadephul, in one of his interviews, said that he was very confident that we would be doubling our trade. Let me assure him that India fully… pic.twitter.com/kLDzioP9hF
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 13:45 IST
पवन खेड़ा से सोनिया तक पहुंचा डबल EPIC विवाद, क्या बोलीं शाजिया इल्मी
दिल्लीः पवन खेड़ा के नाम से डबल EPIC नंबर पर शुरू हुआ सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया है कि पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा, जो 2023 में तेलांगना की खैरताबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार थीं, उनके पास भी दो EPIC कार्ड थे। इतना ही नहीं 1980 में सोनिया गांधी जब इटली की नागरिक थीं, तब भी उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गया था। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- ये वोट के डाकू हैं। राहुल गांधी ऐसे मामलों में चुप्पी साध लेते हैं।
#WATCH | Delhi | BJP leader Shazia Ilmi says, "...Congress Party CWC member Pawan Khera holds two EPIC cards, and his wife, Kota Neelima, who was a candidate in the 2023 elections from the 60 Khairatabad Assembly constituency in Telangana, also has two EPIC cards. Although it is… pic.twitter.com/LjUG1M62b7
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 13:01 IST
निलंबन पर बोलीं कविता, मैनें कौन सा पार्टी विरोधी काम किया
हैदराबादः भारत राष्ट्र समिति पार्टी (बीआरएस) से निलंबन के अगले दिन पार्टी अध्यक्ष के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी और तेलांगना जाग्रुथी की फाउंडर के. कविता मीडिया के सामने आईं। उन्होंने कहा- निलंबन की जानकारी उन्हें मीडिया से मिली। उन्होंने कहा- तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद मैनें पार्टी की गाइडलाइन पर दिन रात काम किया। कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीआरएस का झंडा पहनकर काम किया। मुझे समझ नहीं आता कि पार्टी ने ऐसी कौन सी गतिविधि देखी जो पार्टी के विरुद्ध हो। पार्टी के कुछ सदस्यों ने मेरे खिलाफ बयान दिए, मैनें सिर्फ उनका जवाब दिया। उन्होंने निलंबन के खिलाफ पार्टी की महिला विधायक के एकजुट होने पर खुशी भी जाहिर की।
Hyderabad, Telangana | On being suspended from the Bharat Rashtra Samithi party, K Kavitha says, "Yesterday afternoon, I saw media reports about the BRS Party's suspension of me. After getting released from Tihar jail, I participated in various programs and worked for BC… pic.twitter.com/GEEwKJ90Go
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 11:23 IST
आईआईटी कानपुर पहुंचे योगी, बोले- हम चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आईआईटी कानपुर पहुंचे हैं। सीएम योगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- एआई, साइबर सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी पर टैक्नीकल सेशन आयोजित किए जाएंगे। पिछले 11 वर्षों में देश ने बड़ा परिवर्तन देखा है। आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं। आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगले दो वर्षों में हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होंंगे। सीएम योगी आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित “समन्वय” कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।
#WATCH | Addressing the students of IIT Kanpur, UP CM Yogi Adityanath says, "Various technical sessions will be held on Artificial Intelligence, Cyber Security and Sustainability... Over the last 11 years, we have witnessed a transformation in the country, and we are now one of… pic.twitter.com/ejWUE2AwJn
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 11:03 IST
सेमीकॉन इंडिया- 2025ः पीएम मोदी ने देखी नैनो चिप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया- 2025 के दूसरे दिन बुधवार को नैनो चिप को लैंस के जरिए देखा। इस दौरान पीएम मोदी विशेषज्ञों से मिले और सेमी कंडक्टर्स के क्षेत्र बारे में गहन जानकारी प्राप्त की और कई प्रोजेक्ट्स देखे।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi attends the second day of Semicon India 2025; interacts with experts in the semiconductor field and watches various products/projects that use the technology.
— ANI (@ANI) September 3, 2025
(Video: DD News) pic.twitter.com/MBBY8eBScs - Sep 03, 2025 10:28 IST
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन- पूजन करेंगे भूटान के पीएम
भूटान के प्रधानमंत्री 5 सितंबर को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन करेंगे। जिलाधिकारी अयोध्या टीकाराम फुंडे ने उनके कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भूटान के पीएम सुबह साढ़े नौ बजे अयोध्या पहुंचेंगे, जहां पूरे प्रोटोकॉल में उनका स्वागत किया जाएगा। वे रामजन्म में मंदिर में पूजन भी करेंगे। उनके सम्मान में भोज का आयोजन होगा। दोपहर डेढ़ बजे वे अयोध्या से प्रस्थान करेंगे। - Sep 03, 2025 09:14 IST
बीजिंग मेंं विजय दिवस परेड, HQ9C मिसाइलों का प्रदर्शन किया
रायटर्स के अनुसार चीन ने विजय दिवस परेड में HQ9C मिसाइलों का प्रदर्शन किया। बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी रक्षा प्रणाली मजबूत करने के लिए खरीदा था। पाक मीडिया के मुताबिक इसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के दौरान किया था, लेकिन भारतीय मिसाइलों से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की रक्षा करने में नाकाम रहा।#WATCH | HQ-9C missiles seen in China's Victory Day Parade, in Beijing.
— ANI (@ANI) September 3, 2025
Version of the HQ-9 missile system has been acquired by Pakistan for its defence network. It purportedly saw action as per Pak media in Operation Sindoor, however, failed to protect Pakistani airspace… pic.twitter.com/JIlO1iOKKp