/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/richard-heald-2025-09-04-18-12-58.jpg)
'यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुड़े रहें। हमारा मकसद है आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह लाइव ब्लॉग खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहाँ हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ बने रहें और खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बनें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य, मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
top news | update | headlines today
- Sep 04, 2025 18:12 IST
रिचर्ड हील्ड बोले- भारत- यूके एफटीए को मजबूती देंगे GSTReforms
नई दिल्लीः यूके- इंडिया बिजनेस काउंसिल के डायरेक्टर रिचर्ड हील्ड ने जीएसटी रिफोर्म्स की तारीफ की है। उन्होंने कहा- भारत सरकार का यह फैसला भारत- यूके मुक्त व्यापार समझौते को मजबूती देगा। यह फैसले भारत के साथ ही यूके की उन कंपनियों के लिए फायदेमंद होंगे, जिन कंपनियों ने भारत में निवेश किया है। एएनआई से बातचीत के दौरान रिचर्ड हील्ड ने कहा- जीएसटी में किए गए रिफॉर्म्स बेहद सकारात्मक साबित होंगे। टैक्स के लिए केवल दो स्लैब बनाए जाने से यह व्यवस्था काफी आसान हो जाएगी। इससे व्यापार करना सरल होगा। बीमा और स्वास्थ्य सेवाओं में इनका बड़ा प्रभाव होगा। इन दोनों क्षेत्रों में टैक्स कम किए जाने से जरूरतमंदों को फायदा मिलेगा।#WATCH | Delhi | On #GSTReforms, UK India Business Council (UKIBC) Director Richard Heald says, "I think the announcement is actually very positive. Obviously, there is a simplification in the tax, as you rightly say, two slabs. Obviously, the simplification makes understanding… pic.twitter.com/0L3jRqImBS
— ANI (@ANI) September 4, 2025 - Sep 04, 2025 17:20 IST
सिंगापुर के साथ पीएम स्तर की वार्ता में AITIGA की समीक्षा हुई
दिल्लीः विदेश मंत्रालय के सचिव पी. कुमारण ने कहा- सिंगापुर के साथ प्रधानमंत्री स्तर की वार्ता के दौरान आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौता (AITIGA) की समीक्षा की गई। एएनआई के मुताबिक पी. कुमारण ने कहा कि सिंगापुर ने इस बात पर सहमति जताई है कि वह भारत के दृष्टिकोण से बाकी आसियान देशों को अवगत कराने में भारत की मदद करेगा ताकि आसियान देशों के बीच समझौते को संसोधित किया जा सके। विदेश सचिव ने कहा- हमारी मुख्य चिंता यह है कि AITIGA के हस्ताक्षर होने के बाद से व्यापार घाटा बढ़ा है। इसलिए आवश्यक है कि व्यवस्थाओं में ऐसे बदलाव किए जाएं जिससे व्यापार संतुलित हो सके। उन्होंने बताया कि इस दिशा में वाणिज्य मंत्रालय ने कुछ सुझाव भी दिए हैं।
#WATCH | Delhi | ASEAN-India Trade in Goods Agreement (AITIGA) review, P Kumaran, Secretary (East), says, "... Singapore has agreed to help explain our position to the rest of the ASEAN partners in terms of the need to arrive at a reviewed arrangement that can result in a win-win… pic.twitter.com/KQwDyTiDSY
— ANI (@ANI) September 4, 2025 - Sep 04, 2025 16:29 IST
भारत- सिंगापुर आठ क्षेत्रों में करेंगे एक- दूसरे का सहयोग
दिल्लीः एएनआई के मुताबिक सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात पर विदेश मंत्रालय के सचिव पी. कुमारण ने कहा- आज दोनों नेताओं ने हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है। यह रोडमैप हमारे द्विपक्षीय सहयोग को नई दिशा और गति प्रदान करेगा। इसके माध्यम से आठ प्राथमिक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इनमें आर्थिक सहयोग, कौशल विकास, डिजिटलीकरण, सतत विकास, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य व औषधि, रक्षा व सुरक्षा सहयोग और जन-से-जन व सांस्कृतिक आदान-प्रदान शामिल हैं।
#WATCH | Delhi | On Singapore PM Lawrence Wong's meeting with PM Modi in Delhi, P Kumaran, Secretary (East) says, "... Today the two leaders adopted a roadmap for our Comprehensive Strategic Partnership, which truly reflects the range and depth of our bilateral cooperation, and… pic.twitter.com/5jIeQN1qc1
— ANI (@ANI) September 4, 2025 - Sep 04, 2025 13:59 IST
पीएम सिंगापुर लॉरेंस बोंग बोले- भारत के साथ अंतरिक्ष सहयोग बढ़ाएंगे
Delhi: हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा- हम भारत के साथ अंतरिक्ष कार्यक्रम में साझेदारी को और बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया- अब तक भारत सिंगापुर निर्मित 20 से ज्यादा उपग्रह प्रक्षेपित कर चुका है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने भी इस बात पर जोर दिया है कि दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध हमारे संबंधों की नींव हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds delegation-level talks with Singapore PM Lawrence Wong in Delhi.
— ANI (@ANI) September 4, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/41f4jGzgt5 - Sep 04, 2025 12:39 IST
GSTReforms को IPA ने बताया नेक्स्ट जेनरेशन सुधार, 36 दवाईयां जीएसटी से बाहर
इंडियन फार्मास्युटिकल अलायंस (IPA) के सेक्रेटरी जनरल सुधर्शन जैन ने जीएसटी सुधारों पर कहा- यह एक बड़ा और नेक्स्ट जेनरेशन सुधार है। श्री जैन ने सुधारों को सरकार का आभार जताते हुए एएनआई से कहा- यह दिवाली पर मिला वो डबल गिफ्ट है जिसका ऐलान पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचारी से किया था। उन्होंने कहा- अब 36 दवाईयों की जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया है, यानि इन दवाईयों पर जीएसटी नहीं लगेगा। इसके साथ ही सभी दवा उत्पादों पर केवल पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा। जीएसटी सुधारों की पहल हमारी अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगी।
#WATCH | On #GSTReforms, Secretary General of the Indian Pharmaceutical Alliance (IPA), Sudarshan Jain says, "This is a major next-generation reform and we would like to thank the Govt for this reform. It is a double gift for Diwali which PM announced on Independence Day. 36… pic.twitter.com/YzdE3W9V05
— ANI (@ANI) September 4, 2025 - Sep 04, 2025 12:24 IST
विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे GSTReforms: पीयूष गोयल
GSTReforms पर केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- यह आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम होगा। जीएसटी में हुए सुधार ऐसे भारत का निर्माण करने में सहायक होंगे जो स्वावलंबी हो, सप्लाई चेन आत्मनिर्भर हो और हर भारतीय की चिंता करे। उन्होंने कहा- 140 करोड़ भारतीय मिलकर यह संकल्प ले रहे हैं कि 2047 तक विकसित भारत को निर्माण हो। जहां हर नागरिक को अवसर मिलें और वह समावेशी व सतत विकास यात्रा का हिस्सा बने।
#WATCH | Delhi: On #GSTReforms, Union Minister of Commerce and Industry, Piyush Goyal says, "Yesterday's GST reforms are a step in the direction of ensuring an Atmanirbhar Bharat, an India which is self-sufficient, self-reliant, an India whose supply chains are self-reliant, an… pic.twitter.com/ZDKGatd2s6
— ANI (@ANI) September 4, 2025 - Sep 04, 2025 11:46 IST
पीएम सिंगापुर से हैदराबाद हाउस में मिले PM Modi
Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात करने पहुंचे। इससे पहले लॉरेंस वोंग नेनई दिल्ली यात्रा की शुरूआत बेहतर शानदार बताते हुए ट्वीट किया था। बुधवार शाम डिनर पर सिंगापुर पीएम की केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मुलाकात हुई थी।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets Singapore PM Lawrence Wong at Hyderabad House in Delhi.
— ANI (@ANI) September 4, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/lkZU7pIRY7 - Sep 04, 2025 11:38 IST
रवि सैम बोले- GST Reforms कारोबार और उद्योग को नई ऊर्जा देंगे
GST Reforms पर कॉटन टैक्सटाइल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के उपाध्यक्ष रवि सैम ने कहा- जीएसटी रिफॉर्म्स उद्योग के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा- दो- तीन दिन पहले ही भारत सरकार ने कपास पर डयूटी हटा दी थी, अब जीएसटी स्लैब घटाकर सरकार ने बड़ी राहत देने का काम किया है। उन्होंने कहा- 99 प्रतिशत टैक्सटाइल उद्योग पर 5 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब में आ गया है। केमिकल्स और डाई 18 प्रतिशत वाले स्लैब में आ गए हैं। आने वाला समय कारोबार और उद्योग को बढ़ावा देने वाला होगा।
#WATCH | Delhi | On #GSTReforms, Ravi Sam, Vice Chairman of Cotton Textiles Export Promotion Council (TEXPROCIL) says, "...This has been a big, big relief today. Two or three days ago, the government removed the cotton duty till December. This relaxation of bringing down the… pic.twitter.com/0w4yyQUBx2
— ANI (@ANI) September 4, 2025 - Sep 04, 2025 11:20 IST
भाजपा विधायक बोलीं- SIR नहीं तो पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं
पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधुरी ने बंगाल में एसआईआर के लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक बंगाल में एसआईआर नहीं होगा, तब तक हम बंगाल में चुनाव नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री मममा बनर्जी चुनाव आयोग को बंगाल में एसआईआर न होने देने की बात कहते हुए धमकाने का प्रयास कर रही है लेकिन हमारा साफ कहना है कि जब तक एसआईआर के जरिए पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में सुधार नहीं होगा, हम न तो चुनाव लड़ेंगे और न ही चुनाव होने देंगे।
Bengal BJP MLA Sreerupa Mitra Chaudhury-
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) September 4, 2025
"Until SIR is implemented we will neither contest nor allow elections to take place in Bengal" pic.twitter.com/5V2aU1lKNs - Sep 04, 2025 11:11 IST
शिखर धवन को ED ने बुलाया, पूछताछ होगी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने क्रिकेटर शिखर धवन को पूछताछ के लिए तलब किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शिखर धवन पर अवैध ऑनलाइन गेम एप से जुड़े होने और मनी लॉड्रिंग का आरोप है।
Former Indian cricketer Shikhar Dhawan summoned by ED for questioning in illegal betting app linked money laundering case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2025 - Sep 04, 2025 10:57 IST
GST Reforms: चिदंबरम बोले- आठ साल बाद गलती सुधारी, अच्छी बात है
मदुरै, तमिलनाडु: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने जीएसटी सुधारों पर भारत सरकार की तंज भरे लहजे में सराहना की है। चिदंबरम ने कहा- जीएसटी सुधार अच्छी बात है, इससे यह भी साफ हो गया है कि आठ साल पहले लागू किए गए जीएसटी में खामियां थीं। जो जीएसटी स्लैब बनाए गए थे, उनके बारे में हमने सरकार को सलाह दी थी ऐसे टैक्स नहीं लगाए जाने चाहिएं। उन्होंने कहा- तत्कालीन मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमनियन ने भी जीएसटी में की गई इस गलती को बताया था, लेकिन उस समय सरकार ने सुना ही नहीं। पूर्व वित्त मंत्री बोले- हमने संसद में कई बार इस विषय को उठाया, कई लेख लिखे, कई अर्थशास्त्रियों ने सुधार की जरूरत बताई। सरकार की इस गलत नीति का सबसे ज्यादा बोझ मध्यम और गरीब जनता पर पड़ा।
Madurai, TN: On #GSTReforms, Former Union Finance Minister and Congress leader P Chidambaram says, "I appreciate the government for realising its mistake after eight years. Eight years ago, when this law was implemented, it was wrong. At that time, we had advised that such a tax… pic.twitter.com/AB8DRCCDDp
— ANI (@ANI) September 4, 2025 - Sep 04, 2025 10:35 IST
जीएसटी स्लैब में कटौती सरकार का सराहनीय कदम ः डॉ. सतीश बाघ
Delhi: GST दरों में बदलाव पर बेसिक केमिकल, कॉस्मेटिक एंड डाइज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. सतीश वाघ ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में जीएसटी स्लैब में कटौती का फैसला बहुत सराहनीय है। हर कोई जीएसटी में कटौती की उम्मीद कर रहा था। एएनआई के मुताबिक डॉ. सतीश बाघ ने कहा- इससे विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और आम आदमी जो हमेशा जीएसटी के उच्च स्लैब से प्रभावित होता था, उसे 22 सितंबर के बाद सस्ती कीमत पर और अपेक्षा के अनुरूप चीजें खरीदने का लाभ मिलेगा।
#WATCH दिल्ली: GST दरों में बदलाव पर बेसिक केमिकल, कॉस्मेटिक एंड डाइज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. सतीश वाघ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी स्लैब में कटौती का फैसला लिया… pic.twitter.com/kDSbxMy0Y1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2025 - Sep 04, 2025 10:23 IST
जल संसाधन पर संसदीय स्थाई समिति की बैठक आज
जल संसाधन पर संसदीय स्थाई समिति की बैठक आज 11 बजे होगी। बैठक में जल शक्ति मंत्रालय के प्रतिनिधियों द्वारा पेयजल और स्वच्छता विभाग तथा जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की समीक्षा की जाएगा और साथ ही देश भर में घटते भूजल स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर शुद्ध पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के उपायों की रूपरेखा पर चर्चा होगी।
Parliamentary Standing Committee on Water Resources to meet at 11 AM today.
— ANI (@ANI) September 4, 2025
The agenda of the meeting is- briefing by the Representatives of the Ministry of Jal Shakti-Department of Drinking Water & Sanitation and Department of Water Resources River Development and Ganga… - Sep 04, 2025 09:50 IST
पीएम सिंगापुर बोले- नई दिल्ली यात्रा की शुरूआत शानदार
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा- नई दिल्ली यात्रा की शुरूआत बेहतर शानदार रही। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बुधवार शाम प्रवासी सिंगापुरी नागरिकों और भारत में सिंगापुर के मित्रों के विशेष एसजी60 रिसेप्शन में शामिल हुआ। इस खास मौके पर चेन्नई, मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों से भी लोग पहुंचे। लोरेंस वोंग ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से भी मुलाकात की।Singapore PM Lawrence Wong tweets, "Had a productive start to my visit in New Delhi. Last evening, I joined overseas Singaporeans and friends of Singapore for a special SG60 reception. Many had travelled from different parts of India — Chennai, Mumbai, and beyond - to be part of… pic.twitter.com/drqZxCdgtE
— ANI (@ANI) September 4, 2025 - Sep 04, 2025 09:38 IST
GST Reforms Impact: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला
Mumbai: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 576.63 अंकों की बढ़त के साथ 81,144.34 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 156.65 अंक चढ़कर 24,871.70 पर पहुंच गया है।