/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/1xcsU1bMxmbSSeBKuoXt.jpg)
नई दिल्लह, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा करने से लेकर नर्मदा जिले में होने वाले बड़े जनजातीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और मुंबई–अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) परियोजना की अद्यतन रिपोर्ट लेंगे। यह 508 किलोमीटर लंबी परियोजना देश की पहली हाई-स्पीड रेल लाइन है, जो गुजरात, दादरा एवं नगर हवेली और महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों को जोड़ेगी।
इसके बाद दोपहर 12:45 बजे पीएम मोदी नर्मदा जिले के देवमोगरा मंदिर में पूजा–अर्चना करेंगे। वहीं दोपहर 2:45 बजे वह डेडियापाड़ा पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। डेडियापाड़ा कार्यक्रम में पीएम मोदी आदिवासी समुदाय के लिए बनाए गए एक लाख से अधिक नए घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वह 42 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे और 250 नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो आदिवासी जिलों में कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी। साथ ही 748 किमी सड़कों, बहुउद्देश्यीय केंद्रों और 50 नए एकलव्य विद्यालयों की आधारशिला रखी जाएगी।
इनपुटः आईएएनएस
ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
top headline | top headlines | top headlines today | 2025 election Bihar | bihar assembly election 2025 not present in conte
- Nov 15, 2025 09:32 IST
झारखंड स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। झारखंड ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए। इस रजत जयंती अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी नेताओं ने झारखंड की समृद्ध जनजातीय संस्कृति, प्राकृतिक संपदाओं और राज्य के विकास में इसके योगदान की सराहना की।
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए राज्यवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि भगवान बिरसा मुंडा की इस धरती के मेहनतकश और प्रतिभाशाली लोगों ने झारखंड और देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने राज्य की प्राकृतिक संपदा, जनजातीय कला और शूरवीरों के साहस को भी रेखांकित किया। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा कि झारखंड वीरता, आत्मसम्मान और समृद्ध जनजातीय परंपराओं से ओतप्रोत है। उन्होंने कामना की कि राज्य विकास के नए आयाम स्थापित करता रहे और यहां सुख-शांति बनी रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर राज्य को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह धरती साहस, संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने लिखा कि बिरसा मुंडा के बलिदान और स्वतंत्रता संघर्ष में उनके योगदान को देश हमेशा सम्मान से याद करेगा। प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका संघर्ष हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। इनपुटः आईएएनएस
- Nov 15, 2025 09:25 IST
इंडिया गेट स्मॉग की मोटी परत में छिपा, कर्तव्य पथ पर हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। शुक्रवार सुबह कर्तव्य पथ के आसपास का नज़ारा पूरी तरह धुंध और स्मॉग की मोटी परत में ढका दिखाई दिया। हालात ऐसे रहे कि प्रतिष्ठित इंडिया गेट की आकृति तक साफ दिखाई नहीं दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 369 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब (Very Poor)’ श्रेणी में आता है। ऐसे स्तर पर हवा में मौजूद कण सांस से जुड़ी बीमारियों को बढ़ा सकते हैं, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा–ग्रस्त लोगों के लिए खतरा और अधिक बढ़ जाता है।
दिल्ली- एनसीआर में लगातार गिरती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए कई क्षेत्रों में दृश्यता भी प्रभावित हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसमी स्थितियां, धीमी हवा की रफ्तार और प्रदूषण के स्थानीय स्रोत इस खराब स्थिति के मुख्य कारण हैं। प्रशासन ने लोगों को आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने, मास्क पहनने और सुबह- शाम के समय भारी व्यायाम से बचने की सलाह दी है। वहीं, प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियां स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं।
#WATCH | Delhi: India Gate seems to disappear behind a layer of smog this morning. Visuals around Kartavya Path.
— ANI (@ANI) November 15, 2025
Air Quality Index (AQI) in the area is 369, categorised as 'Very Poor', as claimed by Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/SmAb0DtrHA - Nov 15, 2025 08:11 IST
श्रीनगर ब्लास्ट: नोगाम थाने पहुंचे J&K DGP नलिन प्रभात, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
श्रीनगर में नोगाम पुलिस स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात हुए धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात शुक्रवार सुबह घटना स्थल पहुंचे और मौके पर मौजूद अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। DGP ने विस्फोट स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि घटना की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है। उन्होंने जांच टीमों को निर्देश दिए कि फॉरेंसिक साक्ष्यों को सुरक्षित तरीके से इकट्ठा किया जाए और घटनास्थल का विस्तृत क्राइम मैप तैयार किया जाए।
स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर मौजूद रहे और मलबे की बारीकी से जांच की। शुरुआती जानकारी के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। DGP नलिन प्रभात ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक भी की, जिसमें आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जांच में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि धमाका आतंकी साजिश का हिस्सा था या किसी तकनीकी/रासायनिक कारण से हुआ। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करने की अपील की है। - Nov 15, 2025 07:54 IST
मैथिली ठाकुर ने लिखा भावुक संदेश, खुद को बताया अलीनगर की बेटी
Bihar Election 2025: मिथिला की लोकगायिका और भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने अलीनगर में मिली जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए एक भावुक संदेश ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि आज वह सिर्फ प्रतिनिधि के रूप में नहीं, बल्कि “अलीनगर की बेटी” बनकर जनता के सामने खड़ी हैं। यह जीत व्यक्तिगत नहीं, बल्कि अलीनगर के हर घर, हर परिवार और उन सभी लोगों की है जिन्होंने उन पर भरोसा जताया।
मैथिली ठाकुर ने अपने ट्वीट में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर उनके अभियान को जनता तक पहुँचाया और जीत को संभव बनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के मार्गदर्शन व प्रेरणा के लिए भी आभार प्रकट किया।
अलीनगर की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाइयों–बहनों, माताओं–बुजुर्गों और युवाओं ने उन्हें जिस स्नेह और विश्वास के साथ चुनकर जिम्मेदारी दी है, उसे वह कभी टूटने नहीं देंगी। उन्होंने वादा किया कि वह पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्र के विकास और जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाएंगी। अपने संदेश के अंत में मैथिली ठाकुर ने लिखा- “यह जीत मेरी नहीं, आपके भरोसे की जीत है। धन्यवाद अलीनगर… आपका प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत है।” यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और समर्थकों द्वारा लगातार साझा किया जा रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us