Advertisment

Top Headlines LIVE: प्लास्टिक के विकल्प की राह में बड़ी सफलता, BioReform ने बदले 1 करोड़ से अधिक सिंगल-यूज प्लास्टिक बैग

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
New Update
Mohammed Azhar Mohiuddin

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इंडिया-यूएई CEPA (कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट) काउंसिल की बैठक मेंBioReform के फाउंडर और CEO मोहम्मद अजहर मोहिउद्दीनने प्लास्टिक के विकल्प को लेकर अपने महत्वपूर्ण प्रयास साझा किए। उन्होंने बताया कि टीम ने बाजार में लोगों से बात की और समझा किसिंगल-यूज प्लास्टिक बैनके बावजूद इसका उपयोग क्यों कम नहीं हो रहा।

उन्होंने कहा कि लोगों के प्लास्टिक से दूर न होने की सबसे बड़ी वजहसस्ती और प्रभावी विकल्पों की कमीथी। बाजार में उपलब्ध विकल्प या तो महंगे थे या फिर उनकीक्वालिटी और फंक्शनैलिटी पर्याप्त नहीं थी। अजहर के मुताबिक, इसी समस्या को देखते हुए उन्होंनेBioReformका समाधान तैयार किया,100% इको-फ्रेंडली, बायोडिग्रेडेबल, वाटर-रेसिस्टेंट और थर्मली ड्यूरेबल बैग, जो सभी सरकारी मानकों के अनुरूप हैं।

उन्होंने बताया कि यह उत्पाद विकसित करने के बाद पिछलेतीन वर्षों में BioReform ने 1 करोड़ से अधिक सिंगल-यूज प्लास्टिक बैग की जगहली है। खास बात यह है कि यह उपलब्धि उन्होंने और उनकी टीम नेकॉलेज में पढ़ाई करते हुए हासिल की। BioReform की पहल न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि युवाओं के नवाचार और उद्यमिता का प्रेरणादायक उदाहरण भी है।

ताजा खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

: Today Top News | top news in hindi | breaking news | big news 

  • Nov 26, 2025 07:30 IST

    मुंबई 26/11 हमला: 17वीं बरसी पर शहीदों को याद कर रहा देश

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आज मुंबई 26/11 आतंकी हमले की 17वीं बरसी है। इस मौके पर देश  26 नवंबर 2008 को मुंबई आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 166 लोगों को याद कर रहा है।देशभर में आयोजित कार्यक्रमों में शहीद सुरक्षाकर्मियों और निर्दोष नागरिकों को नमन किया जाएगा। बता दें कि 26 नवंबर 2008 की रात लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने समुद्री रास्ते से मुंबई में घुसकर ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, नरीमन हाउस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और लियोपोल्ड कैफे सहित कई स्थानों को निशाना बनाया था। करीब 60 घंटे तक चली इस भयावह हिंसा में सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस दिखाते हुए ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
    प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और देशभर के नेताओं ने सोशल मीडिया पर संदेश साझा कर कहा कि 26/11 भारतीय इतिहास का ऐसा काला अध्याय है, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए सुरक्षा बलों के साहस को सलाम किया। देशभर में लोगों ने 26/11 के नायकों (महेश टांवरे, हेमंत करकरे, विजय सालस्कर, अशोक काम्टे और एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन) को विशेष रूप से याद किया। 17वीं बरसी पर मुंबई ने एक बार फिर संदेश दिया- हम न भूलेंगे, हम न झुकेंगे।



  • Nov 26, 2025 06:57 IST

    यूएई-इंडिया CEPA काउंसिल में चयनित स्टार्टअप्स को मिलेगा बड़ा मौका, UAE में इमर्शन प्रोग्राम की तैयारी पूरी

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) काउंसिल की बैठक में UAE-India CEPA काउंसिल के डायरेक्टर अहमद अलजनेबी ने बताया कि जून में कार्यक्रम शुरू होने के बाद से अब तक करीब 10,000 आवेदन प्राप्त हुए। गहन प्रक्रिया के बाद इनमें से 20 नवाचारयुक्त भारतीय स्टार्टअप्स को चुना गया और फिर उनमें से पांच विजेताओं का चयन किया गया है, जो अब यूएई में आयोजित होने वाले इमर्शन प्रोग्राम में शामिल होंगे।

    एएनआई से बात करते हुए अहमद अलजनेबी ने कहा कि इन स्टार्टअप्स को यूएई में बिजनेस विस्तार में मदद के लिए एक सॉफ्ट लैंडिंग पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें वीजा, रहने की सुविधा, परिवहन, मेंटॉरशिप, और आवश्यक ट्रेड लाइसेंस जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। साथ ही प्रतिभागियों को वहां के निवेशकों से जुड़ने का अवसर भी दिया जाएगा, जिससे वे निवेश संभावनाओं को तलाश सकें।

    उन्होंने बताया कि 10,000 आवेदनों में से चयन करना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। टीम ने ऐसे स्टार्टअप्स को तरजीह दी जो वास्तविक समस्याओं का समाधान दे रहे हैं और जिनके आइडिया यूएई व पूरे MENA क्षेत्र में उपयोगी हो सकते हैं। अलजनेबी ने कहा- यह यूएई-इंडिया स्टार्टअप सीरीज का पहला संस्करण है और हम इसे आगे भी जारी रखना चाहते हैं।



breaking news big news top news in hindi Today Top News
Advertisment
Advertisment