/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/yCCIDu93NykhpOTFl0gI.jpg)
Photograph: (Google)
अलीगढ़, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सामने आई सास-दामाद की अनोखी प्रेम कहानी चर्चाओं में है। दोनों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि अपनी मर्जी से एक- दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। दोनों बालिग हैं। पुलिस ने काउंसलिंग की, फिर भी दोनों अपने फैसले पर अड़े रहे तो पुलिस ने दोनों को साथ जाने की अनुमति दे दी। हैरान कर देने वाले इस मामले में मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कायस्थ गांव में एक सास और उसके होने वाले दामाद के बीच प्रेम संबंध बन गए। दोनों ने एक- दूसरे संग जीवन बिताने की ठान ली, जब परिवार को इसकी भनक लगी तो विवाद गहरा गया। घरवालों ने दोनों को घर में रुकने नहीं दिया, जिसके बाद दोनों ने पड़ोसी के घर में रात बिताई और अगली सुबह गांव छोड़कर चले गए। फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/sjZLNLHPUQlCAtFBkUJU.jpg)
पुलिस को बताया- 'अपनी मर्जी से साथ हैं'
Advertisment
मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा जब दोनों दादों थाना पहुंचे। यहां महिला सपना और युवक राहुल ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे अपनी मर्जी से एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। दोनों बालिग हैं, इसलिए पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर उन्हें साथ जाने की अनुमति दे दी। एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि काउंसलिंग के बाद भी महिला अपने फैसले पर अड़ी रही। बेटे और परिवार के बार-बार समझाने के बावजूद वह वापस जाने को तैयार नहीं हुई।
16 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी, उससे पहले भाग निकले
जानकारी के मुताबिक, मनोहरपुर कायस्थ निवासी जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दादों के गांव मछरिया निवासी राहुल से तय की थी। 16 अप्रैल को बारात आने वाली थी, लेकिन शादी से पहले ही सपना और राहुल के बीच प्रेम संबंध बन गए। 6 अप्रैल को दोनों घर से फरार हो गए।परिवार ने सपना पर घर से जेवरात और नगदी लेकर भागने का आरोप भी लगाया है।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/J8J36CWWx9JvGCZE2vnI.jpg)
बेटी का दर्द: 'अब मां से कोई रिश्ता नहीं'
Advertisment
सपना की बेटी ने अपनी मां से सारे रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया है। बेटी का कहना है कि अब वह अपनी मां को मर चुकी मानती है। साथ ही उसने मांग की है कि घर से ले जाए गए जेवर और पैसे वापस कराए जाएं। परिवार ने इस घटना के बाद महिला की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस के प्रयासों के बाद सपना और राहुल थाने पहुंचे और अपने फैसले पर कायम रहे।
दोस्त ने छोड़ा पाली क्षेत्र, फिर हुए लापता
बताया जा रहा है कि थाने से निकलने के बाद दोनों को एक दोस्त ने बाइक से पाली क्षेत्र तक छोड़ा। इसके बाद से दोनों का कुछ पता नहीं है। राहुल के परिजन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और मीडिया से बात करने से इनकार कर रहे हैं। राहुल के साथ सपना की बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी, लेकिन दोनों छह अप्रैल को ही भाग गए।पुलिस काउंसलिंग के बावजूद महिला ने परिवार के साथ लौटने से मना कर दिया है। बेटी ने मां से सारे रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया।दोनों के बालिग होने के चलते पुलिस ने उन्हें मर्जी से जाने दिया।
Advertisment