/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/bswQVHU3dkj5gLzahD0B.jpg)
Vadodara Accident: गुजरात के वडोदरा में हुए दर्दनाक एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नशे में धुत 20 वर्षीय युवक ने बेकाबू ड्राइविंग करते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, वहीं कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। आरोपी की पहचान रक्षित चौरसिया के रूप में की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
घटना वडोदरा के करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद क्रॉस रोड के पास की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है, जिसमें तेज रफ्तार गाड़ी से कई लोगों को रौंदने के बाद आरोपी रक्षित चौरसिया गाड़ी से बाहर निकलता है और सड़क पर खड़े होकर 'Another Round' और 'ओम नमः शिवाय' चिल्लाता है। आरोपी के बगल वाली सीट पर उसका दोस्त बैठा था जो गाड़ी का मालिक है। वह गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों से कहता है कि उसने कुछ नहीं किया, सब दोस्त रक्षित की गलती है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
'भांग पी थी, पीड़ित परिवार से मिलना चाहता हूं'
पुलिस ने आरोपी रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई खुलासे किए हैं। आरोपी का कहना है कि वह नशे में नहीं था, बल्कि कार का एयरबैग खुलने की वजह से आगे का कुछ नहीं देख पाया। हालांकि कुछ देर बार वह अपने बयान से पलट गया। रक्षित ने कहा कि उसने भांग पी थी। आरोपी का कहना है कि वह पीड़ितों के परिवार से मिलना चाहता है। उसने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए कहा कि यह मेरी गलती है और वे जो चाहते हैं वही होना चाहिए। आरोपी के ड्रग्स लेने की बात भी सामने आई है, उसके ब्लड सैंपल इकट्ठे किए हैं, एफएसएल रिपोर्ट सामने आने के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो पाएगा।
कौन है रक्षित चौरसिया?
आरोपी रक्षित चौरसिया लॉ का स्टूडेंट है। जानकारी के मुताबिक, वह वडोदरा में एक पीजी में रहता है महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई कर रहा है। रक्षित वाराणसी का रहने वाला है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई की। बताया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। रक्षित की हालत से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह नशे में था। गिरफ्तारी के बाद भी रक्षित के मीडिया इंटरव्यूज सामने आए हैं, जिसे लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
23 साल का रक्षित चौरसिया बनारस का रहने वाला है, गुजरात के वडोदरा में क़ानून की पढ़ाई कर रहा है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 15, 2025
उसने नशे में धुत्त होकर नक़्शेबाज़ी में कार चलाई और कई लोगों को कुचल दिया
इसमें एक औरत की मौत और 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए
इन लोगों को मारने के बाद भी रक्षित की मस्ती उतरी नहीं… pic.twitter.com/ZrHaFB9E0S