Advertisment

Weather Forecast: भादों में जमकर बरसेंगे बदरा, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, भूस्खलन का खतरा

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश में तेज और मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

author-image
Mukesh Pandit
weather 04 october 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर में मानसून तेजी से सक्रिय है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश में तेज और मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। सोमवार व मंगलवार के लिए इन क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जो भारी बारिश का सूचक है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों, जैसे लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, और बहराइच में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

weather forecast 10 july 2025

दिल्ली-एनसीआर में भिगोएगी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार व मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे, और कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवाओं की गति 25-40 किमी/घंटा रह सकती है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा, लेकिन उमस भरी गर्मी का अहसास भी रहेगा। बारिश की वजह से कई स्थानों पर जलभराव और यातायात की समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

weather Update 9 july 2025

बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

रविवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 7.8 डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है। आईएमडी ने राजधानी में सोमवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

waeather in Uttarakhand

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है। उत्तराखंड के कई जिलों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें बंद होने और बाढ़ की आशंका है। अगले 48 घंटों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Advertisment

weather 01 june 2025
Photograph: (Google)

उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों, जैसे लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, और बहराइच में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है, और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बना हुआ है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

बिहार में मानसून की सक्रियता

बिहार में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। बांका, भागलपुर, पूर्णिया, और कटिहार जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। सोमवार को बिहार के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, और तापमान 30-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। उमस भरी गर्मी के कारण मौसम असहज हो सकता है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है।

हरियाणा और राजस्थान में हल्की बारिश

हरियाणा के मानेसर, झज्जर, रेवारी, और नूंह जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं। राजस्थान में भी कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है, लेकिन भारी बारिश का अनुमान फिलहाल नहीं है। weather | Bihar Weather | delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | current weather lucknow | current weather conditions

Advertisment
current weather conditions current weather lucknow delhi weather today delhi weather news delhi ncr weather forecast Bihar Weather weather
Advertisment
Advertisment