/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/air-pollution-in-delhi-2025-10-19-20-41-00.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को दिन के समय ‘बेहद खराब’ रहने के बाद ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है, जबकि न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो वर्ष में अक्टूबर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो सोमवार शाम या रात तक एक या दो बार हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है, इससे बढ़ा हुआ वायु प्रदूषण कम होगा। फिलहाल शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया गया, जो सुबह 324 था। हालांकि आनंद विहार में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है।
VIDEO | A thin layer of haze covers parts of Delhi. Morning visuals from India Gate. #AirPollution#delhi
— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/XYvSEmf7Vb
अक्टूबर में सबसे कम तापमान दर्ज किया
अक्टूबर 2023 में न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 व 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
VIDEO | Gujarat: Heavy rain lashes Amreli.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8fhtKRPTNd
29 निगरानी केंद्रों में 300 से ऊपर एक्यूआई
समीर ऐप पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार, शहर के 29 निगरानी केंद्रों में 300 से ऊपर एक्यूआई दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच ‘एक्यूआई’ को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा। आज दिल्ली में न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है. वहीं आज सुबह से बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी. आद्रता 60-70 फीसदी के बीच रहने से उमस बढ़ेगी।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में GRAP-2 नियम लागू है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2025
ड्रोन वीडियो लाजपत नगर से है। pic.twitter.com/ZyJfnNJtCw
अगले 24 घंटों का मौसम का अनुमान
सोमवार सुबह से मंलवार सुबह तक आंशिक या पूर्ण रूप से बादल छाए रहने की संभावनाहै। औसत तापमान 19 डिग्री से 28 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। इस बीच बारिश की भी संभावना बनी हुई है, लेकिन ये बूंदा-बांदी या हल्की तक सीमित रहेगी। हवा भी 7 से 8 किमी पार्टी घंटा रहेगी। जबकि AQI में मामूली उतार-चढ़ाव ही रहेगा। 200 से 250 के आसपास रहने की उम्म्मीद है।
दिल्ली वालों के लिए राहत की बात
दिल्ली के लोगों के लिए मौसम में राहत बस यही है कि अगर सोमवार शाम या मंगलवार सुबह तक बारिश होती है तो वायु प्रदूषण कम होगा और AQI का स्तर भी गिरेगा, लेकिन आने वाले दिनों में AQI बिगड़ सकता है। लिहाजा बाहर निकलने के लिए मास्क का प्रयोग जरुर करें। सोमवार को छठ पर्व पर व्रती अस्ताचंल सूर्य को अर्घ्य देंगी, जबकि मंगलवार को उगते सूर्य को जल दिया जाएगा। मौसम में बदलाव से थोड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। delhi weather news | delhi ncr weather forecast | Delhi NCR weather alert | weather | air pollution in delhi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us