Advertisment

WeatherForecast: दिल्ली-NCR में बारिश गायब, पहाड़ों में भारी बारिश जारी, जानें कब बदलेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से बारिश लापता है, वहीं उत्तराखंड-हिमाचल में हो रही है मूसलाधार बारिश। जानिए ‘ब्रेक मॉनसून’ की स्थिति कब खत्म होगी और दिल्ली में कब होगी बारिश।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather 07 august 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बीते तीन दिनों से बारिश नहीं हुई, जिससे भीषण उमस और गर्मी का अहसास बना हुआ है। जबकि भारत के अन्य हिस्सों से बाढ़ और भारी बारिश की खबरें सामने आ रही हैं, दिल्ली-एनसीआर में मानसून ‘ब्रेक मोड’ में चला गया है। मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर एजेंसी के अनुसार, मौजूदा मौसम हालात ‘ब्रेक-इन-मॉनसून’ की स्थिति दर्शाते हैं, जिसकी वजह से मानसून ट्रफ लाइन दिल्ली के उत्तर में खिसक गई है। इसका असर ये हुआ कि अच्छी बारिश के आसार फिलहाल नहीं बन रहे हैं।

पहाड़ों में आफत की बारिश

जबकि दिल्ली सूखी है, वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी है। भूस्खलन और सड़कें बंद होने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं। इस बारिश की वजह यही ‘ब्रेक मॉनसून’ स्थिति है, जो बारिश को पहाड़ी इलाकों तक सीमित कर देती है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। 11 अगस्त के बाद मौसम के करवट लेने की संभावना है। तब तक की राहत बस कुछ हल्की फुहारों तक सीमित रहेगी।

कब खत्म होगा ‘ब्रेक-इन-मॉनसून’?

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘ब्रेक’ की यह स्थिति तभी खत्म होगी जब बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम विकसित होगा। उम्मीद की जा रही है कि 11-12 अगस्त 2025 के आसपास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बन सकता है। इसके बनने के 24 घंटे के भीतर मानसून ट्रफ दक्षिण की ओर शिफ्ट हो जाएगी और बारिश लौट सकती है।

कब होगी दिल्ली में बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 से 10 अगस्त के बीच एक-दो बार मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। 11 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होगी और हफ्ते के मध्य तक अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

अगले 24 घंटों का मौसम पूर्वानुमान

Advertisment

स्काईमेट और IMD के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण व गोवा, रायलसीमा, अंडमान व निकोबार और लक्षद्वीप में अगले 24 घंटों में इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश, कुछ जगहों पर भारी वर्षा के आसार हैं।

current weather conditions | imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news

india weather forecast current weather conditions india weather news imd weather forecast today IMD Weather Warning
Advertisment
Advertisment