Advertisment

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को सुबह बारिश से तापमान गिरा, 36 घंटे बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों भारी बारिश और गिरते तापमान से दोहरी मार झेल रहे हैं। सोमवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी लगातार जारी रहा। बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया है। जिससे  ट्रैफिक की रफ्तार को बुरी तरह प्रभावित किया है।

author-image
Mukesh Pandit
Delhi Rain

दिल्ली में मंगलवार की सुबह बारिश के दौरान गुजरते वाहन। एक्स

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोग इन दिनों भारी बारिश और गिरते तापमान की दोहरा समस्या झेल रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली व आसपास के सेटेलाइट्स शहरों नोएडा, गाजियाबाद व गुरुग्राम में पश्चिमी विक्षोभ के कारण जमकर बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल में भी तेज़ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 36 घंटों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। 

Rain in Noida
नोएडा में मंगलवार की सुबह बारिश के दौन गुजरते वाहन। एक्स

बारिश ने बढ़ाईं कामकाजी लोगों की मुश्किलें

दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह की शुरुआत बारिश से हुई। गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद में भी बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया। इससे ट्रैफिक पर भी असर पड़ा। बाल्मीकि जयंती का अवकाश होने के कारण लोग कम ही घरों से निकले। जिस वजह से सुबह के समय ट्रैफिक जाम जैसी नौबत पैदा नहीं हुई। लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने से घर से निकलते समय ट्रैफिक अपडे्टस अवश्य चेक करें।

Advertisment

तापमान में गिरावट, ठंड बढ़ने के आसार

मौसम विभागके अनुसार, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.5°C रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 7.7 डिग्री कम था।जबकि, न्यूनतम तापमान 20.6°C रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है।मंगलवार की सुबह भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

कहां-कहां भारी बारिश की चेतावनी

पंजाब और हरियाणा। आईएमडी ने पंजाब के 8 जिलों और हरियाणा के कई हिस्सों जैसे अंबाला, पंचकूला, करनाल, कैथल और हिसार में भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 24-36 घंटे तक बारिश जारी रहने की संभावना है। दोनों राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रभावी है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर पर्वतीय राज्यों में बारिश और बर्फबारी दोनों का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

बिहार, बंगाल, झारखंड और ओडिशा

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बिहार में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग में हाल की तबाही के बाद अब मौसम थोड़ा शांत हो सकता है। बंगाल के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।ओडिशा और झारखंड में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। : delhi weather news | Delhi NCR weather alert | weather | Bihar Weather | current weather lucknow | Delhi weather update

Advertisment

delhi weather news Delhi NCR weather alert weather Bihar Weather current weather lucknow Delhi weather update
Advertisment
Advertisment