/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/4FAhL7vkolaesxjjVdXe.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। पिछले कई दिनों से बारिश न होने के कारण गर्मी और उमस में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को मानसून की विदाई बेलों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान लगभग 34°सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24°सेल्सियस के आसपास रह सकता है। ह्यूमिडिटी का स्तर 70-80% के बीच हो सकता है।
मंगलवार का दिन सबसे गर्म
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिज़ाज बदल रहा है। बीते कई दिनों से बारिश न होने के कारण राजधानी में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार इस सितंबर महीने का सबसे गर्म दिन साबित हुआ, इससे पहले सोमवार सबसे गर्म दिन रहा था, लेकिन मंगलवार को तापमान उससे भी ऊपर चला गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 89 से 48 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।
बुधवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि धूप भी निकलेगी, बारिश की संभावना नहीं है। आज अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी परिस्थितियों की वजह से 17-18 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदूषण स्तर का हाल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार सुबह 6:30 बजे तक राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 107 दर्ज किया गया वहीं, एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का AQI 112, गुरुग्राम 108, गाजियाबाद 119, ग्रेटर नोएडा 102 और नोएडा 96 दर्ज किया गया। दिल्ली के अन्य कई इलाकों में AQI स्तर 100 से 200 के बीच बना हुआ है। current weather conditions | Delhi NCR weather alert | delhi weather news