Advertisment

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में 48 घंटे जमकर बारिश होगी, पहाड़ों में मौसम का कहर जारी

उत्तर भारत और दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भारी से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बारिश की संभावना है। 

author-image
Mukesh Pandit
weather 20 july 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।देश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय है। भारी बारिश का दौर भी जारी है। भारत मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान कई राज्यों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। उत्तर-पश्चिम भारत सहित कई अन्य इलाकों में आगामी 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। उत्तर भारत और दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भारी से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बारिश की संभावना है। अब तक राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली में इस मौसम में बरसात का आंकड़ा 1000 मिलीमीटर (मिमी) को पार कर गया है। राजस्थान के उत्तरी और पूर्वोत्तर हिस्सों, जैसे अलवर और भरतपुर, में हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले दो दिन तक अधिक बारिश होने के आसार है तथा दिल्ली में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। दिल्ली वर्तमान में यलो अलर्ट (सावधान रहें) के अंतर्गत है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि अन्य केंद्रों ने रिज पर 20.6 मिलीमीटर, लोधी रोड पर 8.9 मिलीमीटर और पालम में 7.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। 

दिल्ली ने पिछले माह 774 मिमी बारिश दर्ज

दिल्ली ने पिछले महीने ही 774 मिलीमीटर बारिश के अपने सालाना औसत वर्षा के आंकड़े को पार किया था। राष्ट्रीय राजधानी में आसमान पर बादल छाए रहे और सुबह से ही लगातार बारिश होती रही। आंकड़ों के अनुसार, इस साल 31 अगस्त तक दिल्ली में 963.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि एक सितंबर को 37.8 मिलीमीटर और मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक 16 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे कुल बारिश का आंकड़ा एक हजार मिलीमीटर के पार पहुंच गया।

नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में बारिश का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर, जिसमें नई दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, और फरीदाबाद जैसे क्षेत्र शामिल हैं, में  हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 6 सितंबर तक दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। यह बारिश दोपहर और शाम के समय अधिक होने की संभावना है, और इसके साथ 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। दिल्ली में अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 

पंजाब और हरियाणा में बारिश

Advertisment

उत्तर भारत, में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का प्रभाव कम रहेगा, लेकिन बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। पंजाब और हरियाणा में 5 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। पंजाब में तापमान 32-35 डिग्री सेल्सियस और हरियाणा में 33-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। शिमला और मनाली में तापमान 20-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बर्फबारी की संभावना अभी कम है, लेकिन रात के समय ठंड बढ़ सकती है।

पूर्वी उप्र में मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहेगा

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, जैसे आगरा, मथुरा, और मुरादाबाद, में हल्की बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहेगा। लखनऊ में तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, और बारिश के कारण हवा में नमी का स्तर 70% से अधिक हो सकता है। राजस्थान के उत्तरी और पूर्वोत्तर हिस्सों, जैसे अलवर और भरतपुर, में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे पश्चिमी क्षेत्रों में मौसम शुष्क और गर्म रहेगा, जहां अधिकतम तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

सितंबर में बारिश का मौसम उत्तर भारत के किसानों के लिए लाभकारी हो सकता है। खासकर धान और अन्य खरीफ फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद होगी। हालांकि, भारी बारिश से कुछ क्षेत्रों में जलभराव की समस्या हो सकती है, जिसके लिए उचित जल निकासी की व्यवस्था जरूरी है। : weather | delhi weather news | delhi ncr weather forecast | Delhi NCR weather alert | Delhi weather update

Delhi weather update Delhi NCR weather alert delhi ncr weather forecast delhi weather news weather
Advertisment
Advertisment