/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/A0jFi8hNiVZ5nQjkSUAN.png)
Photograph: (google)
पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। इससे ठंड का असर बढ़ेगा। अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल में सर्दी से अभी राहत की उम्मीद नहीं है।
Mahakumbh 2025: सीएम योगी पूरी कैबिनेट के साथ त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी
न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार और मंगलवार को तेज धूप की वजह से कंपकंपी वाली ठंड से थोड़ी बहुत राहत मिली थी। दोपहर के समय धूप के कारण गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो ऐसा मौसम ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाला है। बुधवार से ही आने वाले कुछ दिन मौसम फिर करवट लेगा और ठंड का अहसास कराएगा। बुधवार यानी आज एक बार फिर से बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने आंधी तूफान के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया। 23 जनवरी यानी की गुरुवार के दिन दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड परेशान कर सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने इस दिन बारिश की चेतावनी भी दी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/2tdiSK8n6aVBPjmZk8vG.jpg)
24 जनवरी को छाया रह सकता है घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, 24 जनवरी को घना कोहरा छाया रह सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर में 25 और 26 जनवरी के दिन कोहरे की चेतावनी दी गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह अधिकांश क्षेत्रों में धुंध या मध्यम कोहरा जबकि अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। शाम और रात में धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने की भी संभावना है, जिससे यातायात पर बहुत प्रभाव पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: Trump Era in America: अमेरिका में वर्कफ्रॉम होम बंद, WHO की सदस्यता समाप्त की
नोएडा-गाजियाबाद में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में मौसम थोड़ा नरम हुआ है। उसका कारण सूरज की मौजूदगी। पिछले 2 से 3 दिन से सुबह से धूप निकल रही है। हालांकि, तेज हवाओं के कारण गलन का एहसास हो रहा है। पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली-एनसीआर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा में सुबह भीषण कोहरे की परत भी देखी जाएगी। इसके कारण शीतलहर और बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें:Elon Musk's Hand Gesture, ट्रंप के मंच से एलन मस्क ने दी 'नाजी सलामी', मच गया हंगामा
दिल्ली में कितना प्रदूषण
मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 डिग्री और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटे की वायु गुणवत्ता 289 एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) रही, जो ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।