/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/rjzfcUhDvUN9D4JqrZii.jpg)
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार को भी तेज धूप खिलने से फरवरी में ही लोगों ने जून जैसा अहसास किया। तापमान 29 डिग्री सेल्सियत तक दर्ज किया गया। यह औसत से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। लेकिन हवा की रफ्तार में कमी आने कीवजह से वायु गुणवत्ता भी खराब की श्रेणी में आ रही है। जबकि रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है और यह इस वर्ष में अब तक का सबसे अधिक तापमान भी रहा। इससे पहले 31 जनवरी को सबसे अधिक 27 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। अधिकतम तापमान में वृद्धि के बावजूद न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है और एक दिन पहले न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस था।
मंगलवार तक मौसम गर्म रहेगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार तक इसी तरह से धूप के साथ मौसम के हल्का गर्म रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और हवा की गति कम रहने के कारण अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। इस बीच, पिछले दो दिनों से 'मध्यम' श्रेणी में बनी रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को फिर से 'खराब" श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 227 दर्ज किया गया, जो "खराब" श्रेणी में आता है और शनिवार को यहां एक्यूआई 'मध्यम" श्रेणी में यानी 152 दर्ज किया गया था।
दिल्ली के 39 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन में से 38 के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि राष्ट्रीय राजधानी में पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषक था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सर्दी धीरे-धीरे बसंत में बदल रही है और फरवरी के अंत तक दिल्ली में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
उप्र में ठंड की विदाई
उत्तर प्रदेश में अब ठंड और सर्दी के विदाई का समय पास आ रहा है। फरवरी महीने में ही तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पास करीब पहुंच गया है। हाल ये है कि यूपी के कई शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के पार है। ऐसे में उम्मीद है कि फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आ गया है।
IMD की ओर से दी गई जानकारी के अुसार, उप्र में फिलहाल 5 दिनों तक मौसम को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। सोमवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा.आगे के दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. सोमवार को यूपी के राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, कानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, झांसी, प्रयागराज, नोएडा सहित अन्य शहरों में मौसम सामान्य बना रहेगा।