/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/d5bM50OjlMQiVaUJYm6r.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इस समय तेज धूप खिलने से गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बीच उप्र में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी उप्र में 20 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसका सर्वाधिक असर पहाड़ी राज्यों में होगा, जहां वर्षा होगी।
शनिवार को आशिंक बादल छाए रहेंगे
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 66 प्रतिशत से 34 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहने और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। जबकि कई अन्य राज्यों में भी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में 18 से 20 फरवरी और पंजाब, हरियाणा में 20 फरवरी को बारिश का अनुमान है।
वैसे अब ठंड लगभग समाप्त हो रही है। सुबह-शाम की ठंड है, जिसमें कपड़े पहनकर रखना जरूरी है, क्योंकि जाती हुई ठंड शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। दिन में आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।