/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/aP47ZlTCFJ3QeKPHhWni.jpg)
कोर्ट की डीएम को चेतावनी Photograph: (YBN)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः 21 साल के बेटे की मौत के बाद एक मां ने बाम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने जज से गुहार की कि उसे अपने मरे हुए बेटे का बच्चा चाहिए। हालांकि जिसकी मौत हुई वो अविवाहित था लेकिन फिर भी हाईकोर्ट ने उसकी मदद के लिए हां भरी।
इकलौते बेटे की मौत कसे बाद उसका बच्चा चाहती है मां
बार एंड बेंच की रिपोर्ट कहती है कि महिला की ह्रदयविदारक याचिका ने हाईकोर्ट के तुरंत हरकत में आने के लिए मजबूर कर दिया। दरअसल 52 साल की महिला का बेटा कैंसर से पीड़ित था। 21 साल की उम्र में वो दुनिया से चला गया। बेटा इकलौता था लिहाजा मां को उसके मरने के बाद ये चिंता साल रही है कि उसकी वंश बेल अब कैसे आगे बढ़ पाएगी।
लैब में रखा है बेटे का semen, मां ने जज से मांगा इंसाफ
52 वर्षीय महिला ने बाम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके मांग की उसके बेटे का frozen semen एक लैब में रखा है। chemotherapy से पहले युवक ने semen को फ्रीज करा दिया था। लैब से जो उसने एग्रीमेंट किया था उसके मुताबिक युवक चाहता था कि मौत के बाद उसके semen को खत्म कर दिया जाए। मां ने पहले लैब से ही गुहार की थी कि वो उसे उसके बेटे का semen मुहैया करा दे, जिससे वो किसी IVF सेंटर में भेजकर बच्चा पैदा करवा सके। लेकिन लैब ने ये कहकर मां को मायूस कर दिया कि समझौता इस तरह का नहीं था।
रिट पर पड़ी जज की निगाह को तुरंत दिया आदेश
उसके बाद मां ने हाईकोर्ट का रुख किया। जज की नजर याचिका पर पड़ी तो वो भी स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत केस की सुनवाई की। अदालत का कहना था कि मां की याचिका वाकई दिल को झकझोरने वाली है। इकलौता बेटा मर चुका है और उसका semen किसी लैब में रखा है। जज ने कहा कि अगर फैसले का इंतजार किया गया तो हो सकता है कि लैब semen को खत्म कर दे। लिहाजा मौके की नजाकत को देखकर अदालत ने सबसे पहला आदेश लैब को ही दिया। कोर्ट ने कहा कि लैब युवक के semen को प्रिजर्व करके रखे। किसी भी सूरत में उसे खत्म करने की कोशिश न करे। मामला पेंचीदा है। इसमें कई कानूनी नुक्तों का जवाब तलाश करना पड़ेगा। लिहाजा सुनवाई लंबी चलने वाली है। लेकिन हाल फिलहाल के लिए semen को प्रिजर्व कराना बेहद अहम है। मां को इंसाफ तभी मिल पाएगा जब बेटे का semen सुरक्षित होगा। हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख तय की है। judiciary of india | Judiciary | Indian Judiciary not present in content Mother Requests Dead Son’s Semen, Mother wants to Continue Lineage, Bombay HC, HC Orders Semen Preservation
मां ने मांगा मृत बेटे का वीर्य, वंश बढ़ाना चाहती है मां, बॉम्बे हाईकोर्ट, वीर्य संरक्षण का आदेश