/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/canada-woman-2025-06-28-18-34-13.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कःभारत की एक महिला ने कनाडा की असली तस्वीर अपनी Instagram पोस्ट में दिखाई है। उन्होंने एक क्लिप पोस्ट की है जिसमें बहुत सारे युवक युवतियां एक लाइन में खड़े दिख रहे हैं। पोस्ट का कैप्शन है "Life abroad isn't always a dream. Sometimes it's just... a long queue," (यानि विदेशों में जीवन हमेशा सपनों सरीखा नहीं होता, कभी कभार ये केवल...एक लंबी कतार जैसा है। महिला की पोस्ट फिलहाल वायरल है। यूजर्स उनका आभार जताते हुए कह रहे हैं कि पहली बार किसी ने विदेशी जमीं पर नौकरी और कारोबार की असली तस्वीर दिखाई है। canada news not present
महिला ने पोस्ट के जरिये भारत को लोगों को दी नसीहत
महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा- हमारे जो इंडियन दोस्त और रिश्तेदार हैं, जिनको लगता है कि कनाडा में रोजगार के बहुत सारे मौके हैं, उनको ये वीडियो दिखा देना। उसके बाद वो एक लंबी कतार दिखाती हैं जिसमें बहुत से युवक युवतियां मौजूद हैं। ये लाइन एक रोजगार मेले की है। महिला ने बताया कि केवल 5-6 इंटर्नशिप की पोस्ट के लिए ये कतार है। उनका कहना था कि अगर आप इस जद्दोजहद के लिए तैयार हैं तो ही कनाडा आएं, नहीं तो हमारा भारत बेहतर है।
हालांकि सारे यूजर्स के कमेंट्स एक से नहीं थे। कुछ यूजर्स का कहना था कि कनाडा में नौकरी हैं लेकिन स्किल मेल नहीं का रहा है। उनका कहना था कि मुश्किलें तो हैं पर अगर आपके पास सही हुनर है तो आप अपनी जगह बना सकते हैं। एक शख्स का कहना था कि चुनौतियां तो हर जगह मौजूद हैं।
अगर आप उनसे भागेंगे तो कहां तक। आपको अपनी जगह बनानी है तो लड़ना सीखना होगा। खुद को मजबूत बनाना है तो पलायन से काम नहीं चलेगा। बात चाहे भारत की हो या फिर कनाडा या कहीं और की। खुद को इतना मजबूत कर लो कि हर जगह तुम्ही दिखो।
गौरतलब है कि भारत के बहुत सारे बच्चे अच्छे कैरियर की तलाश में विदेशों की तरफ भागते हैं। कनाडा भी इनमें से एक है। बहुत से युवा विदेशों में अपनी जगह बना लेते हैं तो कई ऐसे भी होते हैं जो फेल होकर वापस भारत लौट आते हैं।
Canada, Instagram post, Indian woman's post, jobs in Canada