Advertisment

19 जून को Assam-Tamil Nadu में राज्यसभा चुनाव, यहां जानिए पूरा इलेक्शन शेड्यूल

असम और तमिलनाडु की राज्यसभा की 8 सीटों पर चुनाव 19 जून को होंगे। चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी किया है। मतदान और मतगणना एक ही दिन होगी। जानिए पूरा कार्यक्रम।

author-image
Ajit Kumar Pandey
ECI NEWS, RAJYASABHA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।8 सांसदों का कार्यकाल खत्म, चुनाव आयोग ने जारी किया पूरा शेड्यूल। 14 जून और 24 जुलाई को सदस्यों का रिटायरमेंट। असम की 2 और तमिलनाडु की 6 सीटों के लिए वोटिंग। 19 जून को चुनाव और उसी दिन होगी मतगणना। कड़े दिशा-निर्देशों के साथ होगा मतदान प्रक्रिया का संचालन। 

Advertisment

भारत निर्वाचन आयोग ने असम और तमिलनाडु की राज्यसभा की कुल 8 सीटों के द्विवार्षिक चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। असम की 2 और तमिलनाडु की 6 सीटों पर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल 14 जून और 24 जुलाई 2025 को समाप्त हो रहा है। आयोग ने इन सीटों पर 19 जून 2025 (गुरुवार) को मतदान और उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना की घोषणा की है।

असम-तमिलनाडु की किन सीटों पर होगा चुनाव?

राज्यसभा में जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें असम से मिसन रंजन दास और बिरेन्द्र प्रसाद बैश्य हैं। वहीं तमिलनाडु से डॉ. अंबुमणि रामदॉस, थिरु एम. शनमुगम, थिरु एन. चंद्रशेखरन, थिरु एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, थिरु पी. विल्सन और थिरु वैको शामिल हैं।

Advertisment

पूरा चुनाव कार्यक्रम क्या है?

क्रम  कार्यक्रमतिथि
01अधिसूचना जारी2 जून 2025
02नामांकन की अंतिम तिथि9 जून 2025
03नामांकन की जांच10 जून 2025
04नाम वापसी की अंतिम तारीख12 जून 2025
05मतदान की तिथि19 जून 2025
06मतदान समय   सुबह 9 बजे - शाम 4 बजे
07मतगणना19 जून को शाम 5 बजे
08चुनाव संपन्न करने की आखिरी तारीख23 जून 2025
Advertisment

मतदान प्रक्रिया में होंगे ये विशेष प्रावधान

निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदान के दौरान केवल विशेष प्रकार के वायलेट रंग के स्केच पेन का ही उपयोग किया जाएगा, जो रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

कोविड दिशा-निर्देश भी रहेंगे लागू

Advertisment

हालांकि कोविड-19 की स्थिति अब सामान्य है, लेकिन ECI द्वारा समय-समय पर जारी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन आवश्यक रहेगा, यदि लागू हों।

असम और तमिलनाडु की राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले इन चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। यह चुनाव ना केवल राज्य स्तर पर बल्कि केंद्र की राजनीति को भी प्रभावित कर सकते हैं।

क्या आपको लगता है ये चुनाव केंद्र की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकते हैं? नीचे कमेंट में अपनी राय ज़रूर दें। 

Assam | Assam news | tamil nadu | tamil nadu latest news | tamil nadu elections | election commission | breaking news today |

tamil nadu tamil nadu latest news tamil nadu elections election commission breaking news today Assam news Assam
Advertisment
Advertisment