/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/manavi-2025-08-16-07-39-13.jpg)
अपनी मां के साथ नौ माह की मानवी Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का है। यहां एक हैरान कर देने वाली घटना के दूर- दूर तक चर्चे हो रहे हैं। नौ माह की मानवी को लोग नन्ही शेरनी कहकर बुला रहे हैं। दरअसल उसने कारनामा ही ऐसा किया है। जगदलपुर के कोयेनार गांव में 9 से 10 महीने की मानवी कश्यप ने जहरीले करैत सांप को खिलौना समझकर पकड़ लिया और दांतों से काट दिया। सांप की मौके पर मौत हो गई, जबकि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है।
कमरे में खेलते-खेलते हुआ हादसा
13 अगस्त को मानवी घर के कमरे में खेल रही थी। मां दीपिका की तबीयत खराब होने के कारण वे आराम कर रही थीं, जबकि बाकी परिवार खेत में था। तभी दरवाजे के पीछे छुपा करैत सांप कमरे में घूमने लगा। बच्ची ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया और चबाना शुरू कर दिया।
मां दहशत में, अस्पताल में जांच
घटना देखकर मां घबरा गईं और तुरंत परिजनों को बुलाया। बच्ची को फौरन जगदलपुर मेकाज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने 24 घंटे निगरानी में रखने के बाद बताया कि मानवी पूरी तरह स्वस्थ है।
गांव में ‘नन्ही शेरनी’ बनी मानवी
डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची के दांतों से लगे घाव से सांप ने कुछ ही पलों में दम तोड़ दिया। अब गांव में लोग मानवी को ‘नन्ही शेरनी’ कहकर बुला रहे हैं। यह अनोखी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Advertisment