/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/hzsjBvGOVxppa4FGo0rQ.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः भोपाल की एक छात्रा को हार्वर्ड में दाखिला मिला तो इंटरनेट बागबाग हो गया। वीडियो ने धूम मचा दी है। PG की पढ़ाई के लिए अमेरिकन विवि वे छात्रा का आवेदन स्वीकार किया था। यह खबर मिलने पर अपने परिवार के साथ जश्न मनाते हुए एक वीडियो वायरल हो गया।
भोपाल की रहने वाली है पूर्वा परवानी
किसी भी आइवी लीग कॉलेज में दाखिला पाना भारत में एक छात्र के लिए एक सपना होता है। भोपाल शहर की एक युवती के लिए हार्वर्ड से रजामंदी की ईमेल मिलने पर उसकी उम्मीदें पूरी हो गईं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि सपनों के पूरा होने पर कैसे सुखद अनुभूति होती है। परवानी ने इस भावुक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- हमने कर दिखाया। मैं अपने परिवार के बिना ऐसा नहीं कर पाती।
"हमने कर दिखाया। मैं अपने लोगों के बिना यह नहीं कर सकती थी"
इस हे़डिंग वाले इस वीडियो को पूर्वा परवानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे अब तक 5 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस क्लिप में परवानी अपने लैपटॉप पर नतीजे देख रही हैं, जबकि उनके माता-पिता उनके बगल में बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। जैसे ही नतीजे आते हैं, वह खुशी से झूम उठती हैं। उनके माता-पिता खुशी से अभिभूत होकर बेटी के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाते हैं।
एक और वीडियो में परवानी ने परिसर का दौरा कर लोगों से अपने सपनों का पीछा करने का आग्रह किया। परवानी ने लिखा- यह वीडियो भ्रमण या कोई बड़ी घोषणा को लेकर नहीं है, यह बस मैं हूं... हार्वर्ड में घूमते हुए। एक सपने को जीते हुए। चिंतन करते हुए और मुस्कुराते हुए। थोड़ा रोते हुए और अपने हर उस शख्स को याद करते हुए जिसने इस पल का सपना देखा था। उन्होंने लिखा कि अगर आप इसे देख रहे हैं और किसी सपने को थामे हुए हैं, तो मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो आपको उसे थोड़ा और मजबूती से थामे रखेगा।
यूजर्स परवानी को दे रहे हार्वर्ड में दाखिले पर बधाई
वीडियो पर सैकड़ों कमेंट आ चुके हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने परवानी को उनकी बेमिसाल उपलब्धि के लिए बधाई दी थी। एक ने लिखा- इससे मेरी आँखें भर आईं, ये प्रतिक्रियाएं बहुत अनमोल हैं, बहुत-बहुत बधाई। दूसरे यूजर ने कहा- बधाई हो, उम्मीद है कि भविष्य में मैं खुद को भी ऐसे ही देख पाऊंगा। तीसरे ने टिप्पणी की- हालांकि मैं आपको व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता और पहली बार आपका अकाउंट मेरे फ़ीड में आया है, लेकिन दूसरों की सफलता देखना हमेशा बहुत अच्छा लगता है। बधाई।
Viral video, Harvard University, Bhopal, Poorva Parwani