/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/pSQ3W9ZuUhTcYChKrDwJ.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।आज 5 अप्रैल सोमवार को एनआईए यानि राष्ट्रीय जांच एजेंसी टीम पूरी एक्शन आ गई। इसके बाद राजस्थान, हरियाणा के साथ राजधानी दिल्ली में कई ठिकानों पर जबरदस्त छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि एनआईए की कार्रवाई अभी भी जारी है। एनआईए का कहना है कि यह कार्रवाई कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला से जुड़े साल 2024 में नीमराणा होटल फायरिंग और हमले के पीछे की साजिश की जांच के लिए उक्त कार्रवाई की जा रही है।
राजस्थान के नीमराणा में होटल हाइवे किंग के चारो ओर 35 राउंड गोलियां चलाई गईं थीं। इस हमले का मकसद लोगों में दहशत पैदा करना, डराना और धमकाना था।
NIA Searches Several Locations in 3 States in 2024 Terrorist Arsh Dalla Linked Neemrana Hotel Attack Case pic.twitter.com/h5vbGrz6Ih
— NIA India (@NIA_India) May 5, 2025
होटल हाइवे किंग के चारो ओर हुई थी फायरिंग
बता दें कि राजस्थान के नीमराणा में होटल हाइवे किंग के चारो ओर 35 राउंड गोलियां चलाई गईं थीं। इस हमले का मकसद लोगों में दहशत पैदा करना, डराना और धमकाना था। बाद में दोनों हमलावरों की पहचान बांबिया गिरोह के सदस्यों के रूप में हुई। जिनका संबंध अर्श डल्ला के आतंकवादी गैंगेस्टर नेटवर्क से था।
NIA | terrorist | Khalistan | khalistan canada | khalistan news | young baharat news | young bahrat | youngbharat |