Advertisment

रेलवे की नई गाइडलाइन्स: अब RAC और वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को नहीं मिलेगी स्लीपर-एसी में एंट्री

भारतीय रेलवे ने 1 मई 2025 से वेटिंग लिस्ट और RAC यात्रियों के लिए स्लीपर और AC कोच में यात्रा पर रोक लगाई है; केवल कन्फर्म टिकट वाले ही सफर कर सकेंगे।

author-image
Ajit Kumar Pandey
RAC TICKET NO TENSION
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। वेटिंग लिस्ट (WL) और रेलवे अगेंसी कूपन (RAC) वाले यात्रियों को स्लीपर (SL) और एयर-कंडीशन्ड (AC) कोच में सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह निर्णय ट्रेनों में अधिक भीड़ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

नए नियमों के मुख्य बिंदु

वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों पर प्रतिबंध: अब केवल कन्फर्म्ड टिकट वाले यात्री ही SL और AC कोच में सफर कर सकेंगे।

RAC पैसेंजर्स को भी रोक: पहले RAC वाले यात्रियों को आधी सीट मिलती थी, लेकिन अब उन्हें भी इन कोचों में प्रवेश नहीं मिलेगा।

जनरल कोच में यात्रा की अनुमति: WL/RAC वाले यात्री अब केवल जनरल डब्बों में ही सफर कर सकेंगे।

Advertisment

टिकट कैंसिलेशन पॉलिसी: अगर यात्री का टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो उन्हें पूरा रिफंड मिलेगा।

यात्रियों की प्रतिक्रिया

कई यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत किया है, क्योंकि इससे ट्रेनों में अनाधिकृत यात्रियों की संख्या कम होगी। हालांकि, कुछ यात्रियों को लगता है कि इससे लास्ट-मोमेंट ट्रेवल करने वालों को दिक्कत होगी।

IRCTC का उद्देश्य

IRCTC का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखकर उठाया गया है। इससे ट्रेनों में अवैध यात्रा और टिकट ब्लैक मार्केटिंग पर भी रोक लगेगी।

Advertisment

IRCTC ने 1 मई 2025 से नए नियम लागू किए हैं, जिसके तहत वेटिंग लिस्ट (WL) और RAC वाले यात्रियों को स्लीपर (SL) और AC कोच में सफर करने की अनुमति नहीं होगी। अब केवल कन्फर्म्ड टिकट धारक ही इन कोचों का उपयोग कर सकेंगे।

WL/RAC वाले यात्रियों को जनरल डब्बों में यात्रा करनी होगी। यह निर्णय ट्रेनों में भीड़ कम करने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लिया गया है। IRCTC का मानना है कि इससे टिकट ब्लैक मार्केटिंग और अनाधिकृत यात्रा पर रोक लगेगी। यात्रियों को टिकट कन्फर्म न होने पर पूरा रिफंड मिलेगा।

IRCTC ने 1 मई 2025 से वेटिंग लिस्ट (WL) और RAC वाले यात्रियों के लिए स्लीपर (SL) और AC कोच में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब केवल कन्फर्म्ड टिकट वाले यात्री ही इन कोचों में सफर कर सकेंगे। indian railway | Indian railways |

Advertisment

WL/RAC वाले यात्रियों को जनरल डब्बों में ही यात्रा करनी होगी। यह निर्णय ट्रेनों में भीड़ कम करने, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और टिकट ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए लिया गया है। IRCTC ने कहा कि अगर टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। इस नए नियम से ट्रेन यात्रा अधिक सुविधाजनक और व्यवस्थित होगी

Indian railways indian railway
Advertisment
Advertisment