Advertisment

Trending News: मुवक्किल के प्यार में बुरे फंसे वकील साहब, जानें कैसे लेने के देने पड़ गए

बिलासपुर में तलाक के केस के दौरान एक वकील और महिला के बीच अफेयर हो गया, जो शारीरिक संबंधों तक पहुंच गया। शादी का दबाव डालने पर वकील ने इंकार किया और मारपीट की। महिला की एफआईआर पर पुलिस ने वकील को गिरफ्तार किया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Simbolic Image (3)

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Created with AI)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कहानी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है। अपने पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंची महिला की अपने वकील से ही आंखें चार हो गईं। वकील साहब ने महिला का तलाक तो करा दिया लेकिन तलाकशुदा महिला का केस लड़ते- लड़ते खुद उसके प्यार में फंस गए।  जी हां, वकील साहब अपनी मुवक्किल के प्यार में ऐसे फंसे कि लेने के देने पड़ गए। दरअसल महिला से नजदीकियां बढ़ने पर बात शारीरिक संबंधों तक पहुंच गई और जब महिला ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह साफ मुकर गए। इस पर महिला ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

जानें पूरी कहानी

दरअसल वकील ने तलाक की अर्जी लेकर कोर्ट पहुंची महिला का केस तो पूरी मजबूती से लड़ा और तलाक भी करवा दिया, लेकिन जब लगातार शारीरिक संबंधों के बाद महिला ने उसी से शादी करने की बात कही, तो उसने रिश्ता तोड़ दिया। महिला का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो वकील ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने बिलासपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला फिलहाल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Chhattisgarh news | love affair case

love affair case Chhattisgarh news
Advertisment
Advertisment