Advertisment

अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी में भारत से कनेक्शन, CBI की छापेमारी में बड़ा खुलासा

CBI ने दिल्ली-NCR में छापा मारकर जापानियों से टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। 6 आरोपी गिरफ्तार, दो फर्जी कॉल सेंटर सील। जांच में सामने आया अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम का जाल।

author-image
Ajit Kumar Pandey
CBI RAID
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।CBI ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जापान के नागरिकों को कॉल कर ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई। 19 ठिकानों पर छापे और दो फर्जी कॉल सेंटर किए गए ध्वस्त। 6 साइबर अपराधी धराए, मामला इंटरनेशनल ठगी से जुड़ा है।

Advertisment

दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में CBI ने एक बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश किया है। जापानी नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठगने वाले गिरोह के खिलाफ 19 स्थानों पर छापे मारे गए, जिसमें 6 आरोपी गिरफ्तार हुए और दो अवैध कॉल सेंटर बंद कर दिए गए।

CBI का ऑपरेशन: तीन राज्यों में छापे, ठगी का भंडाफोड़

CBI ने बुधवार को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 19 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय गिरोह के खिलाफ की गई थी जो जापानी नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था।

Advertisment

जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं, जो खुद को "तकनीकी विशेषज्ञ" बताकर विदेशी नागरिकों को कॉल कर उनके कंप्यूटर में वायरस होने का डर दिखाते थे, फिर उसे ठीक करने के नाम पर पैसे ऐंठते थे।

कैसे फंसाते थे जापानी नागरिकों को?

Advertisment
  • ये गिरोह जापान के लोगों को ऑनलाइन पॉप-अप मैसेज के जरिए डराते थे, जिसमें लिखा होता कि उनके कंप्यूटर को वायरस से खतरा है।
  • इसके बाद एक टोल-फ्री नंबर दिया जाता, जिस पर कॉल करने पर यह गिरोह उन्हें सहायता देने का झांसा देता।
  • जैसे ही वे कॉल करते, उनसे पेमेंट मांगा जाता और स्क्रीन एक्सेस लेकर बैंक डिटेल्स चुरा ली जाती।
  • इस पूरी योजना में फर्जी वेबसाइट, पेमेंट गेटवे और विदेशी भाषा बोलने वाले एजेंट शामिल थे।

हाईटेक थे ठग, पर नहीं बच पाए CBI से

CBI ने बताया कि ये आरोपी फर्जी आईडी से रजिस्टर किए गए बैंक अकाउंट और VPN का इस्तेमाल करते थे, जिससे उनकी पहचान ना हो सके।
लेकिन डिजिटल फॉरेंसिक और इंटरनेशनल सहयोग से CBI को उनकी लोकेशन और कनेक्शन का पता चला।

Advertisment

अब तक की जांच में ये भी सामने आया है कि यह गिरोह केवल जापान ही नहीं, बल्कि अन्य विकसित देशों में भी इस तरह की ठगी में शामिल रहा है।

कॉल सेंटर बंद, अपराधियों की गिरफ्तारी से राहत

  • CBI ने दो बड़े कॉल सेंटरों को सील कर दिया है जो पूरी तरह अवैध और ठगी के लिए ऑपरेट हो रहे थे।
  • गिरफ्तार छह आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
  • CBI का मानना है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, यह केस एक चेतावनी है कि भारत से ऑपरेट होने वाले साइबर रैकेट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठगी कर रहे हैं, जिससे न केवल देश की छवि खराब होती है, बल्कि विदेशी संबंधों पर भी असर पड़ता है।

क्या आपको लगता है कि साइबर ठगी पर सख्त कानून और कार्रवाई जरूरी हैं? कमेंट कर अपनी राय दें और दूसरों को भी अलर्ट करें! 

CBI Raid | CBI raids | japan | breaking news today |

japan breaking news today CBI Raid CBI raids
Advertisment
Advertisment