/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/I8999JpKMH3XwS0xYbX5.jpg)
कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' लंबे समय से विवादों में है। उनके शो के सभी एपिसोड्स डिलीट कर दिए गए हैं। एक तरफ जहां समय रैना के कॉमेडी शो का विरोध किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ उनकी फैन फॉलोइंग है, जो उनके शो का बेसब्री से इंतजार कर रही है। समय रैना के 'इंडिया टूर' के तहत 21 और 23 मार्च को शो आयोजित किए गए थे, जिन्हें अब पोस्टपोन(स्थगित) कर दिया गया है।
रीशेड्यूल हुआ शो, पैसे मिलेंगे वापस
कॉमेडियन समय रैना ने गुरुवार को कहा कि वह अपना ‘इंडिया टूर’ रीशेड्यूल कर रहे हैं। रैना ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि नई दिल्ली में ‘इंडिया टूर’ के तहत 21 और 23 मार्च को निर्धारित उनके कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, "हेलो दोस्तों, मैं अपना इंडिया टूर रीशिड्यूल कर रहा हूं। आप सभी को आपके पैसे वापस मिल जाएंगे।"
कनाडा में हैं समय रैना
आपको बता दें कि समय रैना इन दिनों कनाडा में हैं। लंबे समय बाद वे दिल्ली में शो करने वाले थे, लेकिन उनका इंडिया टूर रीशेड्यूल हो गया है। समय रैना फरवरी से कनाडा में हैं। वे इस दौरान वहां कॉमेडी शो भी कर चुके हैं, जो काफी चर्चाओं में रहा था। कॉमेडी शो करते हुए समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी का मजाक बनाया था। समय रैना ने दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा था कि दर्शकों ने शो के टिकट खरीदकर कानूनी फीस भर दी।
इंडियाज गॉट लेटेंट का विवाद
आपको बता दें कि समय रैना के शो " इंडियाज गॉट लेटेंट" में मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हुआ था। उन्होंने शो एक एक कंटेस्टेंट से विवादास्पद सवाल किया था, जिसे दर्शकों ने आपत्तिजनक माना था। सोशल मीडिया पर इस मामले की काफी आलोचना की गई थी। इसके बाद समय रैना का शो विवादों में आ गया था। शो में अश्लील टिप्पणी मामले में समय रैना को भी पुलिस समय जारी कर चुकी है और उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था।