/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/6NMvrn0xc8ueYaSeikFt.jpg)
Photograph: (file)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर गाहे-बगाहे सवाल उठते रहते हैं। अब कांग्रेस की महिला प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने ऐसा बयान दे दिया है जिसे लेकर बवाल मचना लाजिमी था। शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को 'मोटे' खिलाड़ी बताते हुए उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी। कांग्रेस प्रवक्ता के इस कॉमेंट ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी छेड़ गई। हालांकि कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि शमा मोहम्मद की टिप्पणी कांग्रेस का स्टैंड नहीं है।
एक्स पर रोहित को बताया था 'मोटा'
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। इस पर आवेश में आकर शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया X पर लिखा था, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। साथ ही वह भारतीय टीम के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं।' एक और पोस्ट में शमा मोहम्मद नेकहा, 'गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व के लोगों की तुलना में उनमें ऐसा क्या है। वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है।
शमा के बहाने राहुल गांधी को निशाने पर लिया
कांग्रेस की ओर से आने वाले किसी भी विवादित बयान को भाजपा लपकने और उसे सीधे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जोड़ने में देर नहीं लगाती है। शमा मोहम्मद के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं! मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है! वैसे कप्तान के तौर पर रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है!'
कांग्रेस ने किया बयान से किनारा
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस ने शमा मोहम्मद के बयान से किनारा कर लिया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने एक क्रिकेट दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियां कीं जो पार्टी का स्टैंड नहीं हैं। उन्हें सोशल मीडिया X से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल आइकनों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है.' कांग्रेस से निर्देश के बाद शमा मोहम्मद ने अपना विवादित पोस्ट डिलीट कर दिया है।