Advertisment

India News: Coronavirus वापसी के खतरनाक संकेत! आखिर क्या कहते हैं ये आंकड़े ?

भारत में 26 मई को कोरोना के एक्टिव केस 1000 के पार पहुंचे। महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली जैसे राज्यों में नए वैरिएंट्स KP.3 और JN.1 से संक्रमण फैला। जानें पूरी रिपोर्ट और बचाव के उपाय।

author-image
Ajit Kumar Pandey
CORONA UPDATES IN INDIA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । 26 मई 2025 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने चौंकाने वाला अपडेट जारी किया—देश में कोविड-19 के एक्टिव केस फिर से 1000 के पार पहुंच चुके हैं। ऐसे में डर यह है कि क्या फिर से लौटेगा लॉकडाउन? कोरोना का नया वैरिएंट कितना घातक है? किन राज्यों में फैल रहा है ज्यादा संक्रमण?

भारत में 26 मई 2025 को कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1009 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। KP.3 और JN.1 वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं और लोगों से फिर से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और वैक्सीनेशन करवाने की अपील कर रही हैं।

किन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस?

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 284, केरल में 201, दिल्ली में 138, तमिलनाडु में 119, कर्नाटक में 102 और पश्चिम बंगाल में 85 केस दर्ज किए गए हैं। कुछ अन्य राज्यों में भी छोटे पैमाने पर संक्रमण फैला है।

नए कोरोना वैरिएंट्स का खतरा बढ़ा

Advertisment

विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना का नया वैरिएंट KP.3 पहले से ज्यादा तेजी से फैलता है, जबकि JN.1 वैरिएंट उन लोगों को भी प्रभावित कर रहा है जो पहले से वैक्सीनेटेड हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी वैरिएंट से मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है।

CORONA LATEST UPDATE

केंद्र और राज्यों की तैयारी क्या है?

  • केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाने और अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
  • राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर एडवाइजरी जारी की है- जैसे दिल्ली में भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क जरूरी कर दिया गया है, महाराष्ट्र में स्कूलों को अलर्ट पर रखा गया है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय रोजाना मॉनिटरिंग कर रहा है और AIIMS समेत सभी बड़े अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

आम जनता के लिए जरूरी सावधानियां

Advertisment
  • मास्क लगाना फिर से शुरू करें, खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में।
  • हाथों को बार-बार धोते रहें और सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें।
  • बूस्टर डोज लेना न भूलें।
  • हल्का बुखार, गले में खराश या सांस की तकलीफ हो तो तुरंत टेस्ट करवाएं।

क्या फिर लौटेगा कोरोना का डर?

भले ही अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अगर लापरवाही की गई तो कोरोना फिर से गंभीर रूप ले सकता है। इस बार कोरोना की वापसी ने साबित कर दिया है कि यह वायरस खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ छुपा बैठा था।

क्या आप इससे सहमत हैं? क्या सरकार को और सख्त कदम उठाने चाहिए? अपनी राय नीचे कमेंट में जरूर दें। 

Advertisment

coronavirus | India coronavirus update | covid 19 | covid-19 alert 2025 | covid-19 case rise | covid-19 health threat | breaking news today |

coronavirus India coronavirus update covid 19 covid-19 alert 2025 covid-19 case rise covid-19 health threat breaking news today
Advertisment
Advertisment