Advertisment

दर्द के साथ बढ़ती रही फीस, पीड़ित शख्स ने किया ऐसा काम कि अस्पताल हो गया सील

लखीमपुर खीरी में डीएम ने एक अस्पताल को सील कर दिया है। ये फैसला तब हुआ जब एक व्यक्ति अपने नवजात बच्चे का शव लेकर डीएम दफ्तर पहुंच गया। उसकी प्रसव के दौरान मौत हो गई थी।

author-image
Shailendra Gautam
GZB doctor-1

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः अस्पताल दर्द को कम करने का काम करते हैं। दर्द से कराह रहे लोगों को वहीं पर जाकर सुकून मिलता है। लेकिन योगी के प्रदेश में एक अस्पताल ने ऐसा काम किया जिससे मानवता शर्मसार हो जाए। जैसे जैसे दर्द बढ़ता रहा वैसे वैसे डाक्टर फीस बढ़ाते रहे। लेकिन उनको ये नहीं पता था कि हर जुर्म की सजा तय है। पीड़ित शख्स जब आजिज आ गया तो उसने वो काम किया जिससे पलक झपकते ही अस्पताल पर ताला लग गया। 

नवजात का शव लेकर डीएम दफ्तर पहुंचा शख्स 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जिला मजिस्ट्रेट ने एक अस्पताल को सील कर दिया है। ये फैसला तब हुआ जब एक व्यक्ति अपने नवजात बच्चे का शव लेकर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचा, जिसकी प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। नवजात बच्चे के पिता विपिन गुप्ता ने आरोप लगाया था कि अस्पताल लगातार फीस बढ़ाता रहा और प्रसव में देरी करता रहा। 

डीएम ने अपनी पोस्ट में दी फैसले की जानकारी

शुक्रवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए डीएम ने लिखा- नवजात शिशु की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने गोल्डर अस्पताल को सील कर दिया है। भर्ती मरीजों को महिला अस्पताल में भेजा जा रहा है। डीएम के निर्देश पर एडीएम एके रस्तोगी ने अस्पताल का दौरा किया और गर्भवती महिला का हालचाल जाना। 

पीड़ित विपिन ने बताया- फीस बढ़ाता गया अस्पताल

एएनआई से बात करते हुए विपिन गुप्ता ने बताया कि अस्पताल ने सामान्य प्रसव के लिए 10,000 रुपये और सी-सेक्शन प्रसव के लिए 12,000 रुपये मांगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा बढ़ती गई, अस्पताल ने दाम बढ़ा दिए। विपिन गुप्ता ने सुबह 2:30 बजे तक कुछ पैसों का इंतजाम कर लिया। लेकिन अस्पताल ने फीस और बढ़ा दी और उनकी पत्नी का ऑपरेशन करने से पहले पैसे की मांग की। 

Advertisment

विपिन ने उनसे यह भी पूछा कि अगर उनको परेशानी है तो वो अपनी पत्नी को कहीं और ले जाएं। लेकिन वो फीस और बढ़ाते गए। मैंने उनसे प्रसव प्रक्रिया शुरू करने को कहा। लेकिन उन्होंने जबरन पैसे मांगने शुरू कर दिए। कहा कि पैसे मिलेंगे तभी वो मेरी पत्नी का ऑपरेशन करेंगे। नवजात बच्चे की मौत के बाद उनकी पत्नी को सड़क पर फेंक दिया गया। विपिन गुप्ता ने बताया- इसके बाद मैं डीएम के पास गया और वह मेरे साथ यहां आए। मैं अपने मृत बच्चे को एक बैग में लेकर जा रहा था।

Lakhimpur Kheri, DM Lakhimpur Kheri, dead body in DM office, hospital sealed, trendig news | trending | trendingnews 

trendingnews trendig news trending
Advertisment
Advertisment