Advertisment

खड़े रह गए गवर्नर, छात्रा चली गई वीसी के पास, डीएमके नेता की पत्नी ने किया नजरंदाज

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के दीक्षांत समारोह में एक विश्वि की छात्रा ने उन्हें नजरंदाज कर दिया और कुलपति से अपनी डिग्री ले ली। मनोन्मणियम सुंदरनार विवि के 32वें दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल रवि से अपनी डिग्री लेने के लिए छात्र कतार में खड़े थे।

author-image
Shailendra Gautam
convocation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।तमिलनाडु पिछले कुछ अरसे से खासा सुर्खियों में है। सूबे के गवर्नर आरएन रवि एमके स्टालिन के अगुवाई वाली सरकार के तकरीबन हर फैसले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। डीएमके की सरकार उनके रवैये के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक भी गई, जिसके बाद वो ऐतिहासिक फैसला सामने आया जिसमें टाप कोर्ट ने गवर्नर के साथ राष्ट्रपति के लिए भी फरमान जारी कर दिया। अदालत ने कहा कि गवर्नर और राष्ट्रपति सरकार के विधेयकों को एक तय समय सीमा के बाद नहीं रोक सकते।

ये रस्साकसी सारे देश की निगाहों में रही थी। लेकिन तमिलनाडु की राजनीति में उस वक्त एक दिलचस्प मोड़ आता देखा गया जब एक छात्रा ने दीक्षांत समारोह में राज्यपाल से डिग्री लेने से गुरेज किया। छात्रा अगर आम होती तो बखेड़ा नहीं था लेकिन वो एक डीएमके नेता की पत्नी हैं। फिलहाल सूबे में ये चर्चा आम हो गई है कि जो हुआ क्या वो सही था?

जब छात्रा ने किया नजरअंदाज

एक रिपोर्ट कहती है कि बुधवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के दीक्षांत समारोह में एक विश्वविद्यालय की छात्रा ने उन्हें नजरंदाज कर दिया और कुलपति से अपनी डिग्री ले ली। मनोन्मणियम सुंदरनार विश्वविद्यालय (MSU) के 32वें दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल रवि से अपनी डिग्री लेने के लिए छात्र कतार में खड़े थे। हालांकि, एक छात्रा, जीन जोसेफ ने राज्यपाल को नजरंदाज करने का फैसला किया और कुलपति चंद्रशेखर से अपनी डिग्री ली, जो उनके बगल में खड़े थे।

राज्यपाल और डीएमके सरकार में अनबन का असर

जीन जोसेफ डीएमके नागरकोइल के उप सचिव एम राजन की पत्नी हैं। उन्होंने राज्यपाल रवि और डीएमके सरकार के बीच चल रहे विवादों के बीच ये कदम उठाया। एक वीडियो में राज्यपाल रवि मुस्कुराते हुए उन्हें अपने बगल में खड़े होने का इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जीन जोसेफ उनके पास से गुजरती हैं लेकिन डिग्री के लिए वो कुलपति के पास चली जाती हैं। हालांकि वो उनको धन्यवाद जैसा कुछ कहती हैं, जिसका राज्यपाल आरएन रवि विनम्रता से सिर हिलाकर जवाब देते हैं।

भाजपा का डीएमके पर हमला

Advertisment

बीजेपी को ये हरकत रास नहीं आई। तमिलनाडु के अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी ने डीएमके पर वार करते हुए कहा कि ये कैसा रवैया है। गवर्नर विवि के चांसलर हैं। कम से कम पद को सम्मान तो देना था। उनका कहना है कि ये राजनीतिक रसातल है। सीएम एमके स्टालिन इसे कैसे बयां करेंगे। इस तरह की हरकत विवि में नहीं की जानी थी। 

डीएमके के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार और राज्यपाल आरएन रवि के बीच तनातनी तब शुरू हुई जब नवंबर 2020 और अप्रैल 2023 के बीच राज्य विधानमंडल ने 13 विधेयक पारित किए, लेकिन राज्यपाल ने उनमें से 10 को या तो रोक लिया या बिना किसी स्पष्टीकरण के वापस कर दिया। जब विधानसभा ने बिना किसी बदलाव के इन विधेयकों को फिर से मंजूरी दी, तब भी राज्यपाल रवि ने उन्हें स्वीकृति देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि विधेयक राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे। 

भाजपा तमिलनाडु में जगह बनाने की कोशिश में

ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी दक्षिण के इस राज्य में किसी भी सूरत में सरकार बनाना चाहती है। वो डीएमके की धुर विरोधी AIADMK के साथ गठबंधन में है। AIADMK के साथ डीएमके का 36 का आंकड़ा जयललिता और एम करुणानिधि के जमाने से है। स्टालिन खुद को मजबूत करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं पर बीजेपी अपने गवर्नर के जरिये उनको कमजोर करने की जुगत में है। ये लड़ाई कहां जाकर रुकती है ये देखना दिलचस्प होगा। लेकिन एक बात तो तय है कि डीएमके नेता की पत्नी का राज्यपाल को नजरंदाज करना एक घटना भर है। आगे लड़ाई और दिलचस्प होने वाली है। और माना जा रहा है कि इस लड़ाई में कुछ भी नैतिक नहीं रहने वाला है।

Advertisment

Governor ignored news, DMK leader wife controversy, university event India, student meets VC, Tamil Nadu political news, protocol breach India, campus news Tamil Nadu, Governor news, DMK controversy, student VC meeting, तमिलनाडु राजनीति, डीएमके नेता, राज्यपाल, छात्रा, उपेक्षा विवाद

Governor ignored news DMK leader wife controversy university event India Tamil Nadu political news
Advertisment
Advertisment