Advertisment

बड़ी खबर: तलाक के लिए गोविंदा को किया तलब, मुंबई की बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंची पत्नी Sunita!

दोनों के अलग होने की खबर काफी वक्त से सामने आ रही है, हालांकि तलाक की अफवाहों को लेकर सुनीता ने इसे गलत भी बताया है। सुनीता ने दिसंबर 2024 में गोंविदा पर धोखा देने और क्रूरता का आरोप लगाते हुए बांद्रा की फैमिली कोर्ट में डिवोर्स की अर्जी दी थी। 

author-image
Mukesh Pandit
Govina sunita
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।स वक्त सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सच में गोविंदा और सुनीता का रिश्ता टूटने की कगार पर है, या फिर यह सब केवल गलतफहमियां और अफवाहें हैं। एक तरफ सुनीता का दर्द और उनकी बातों से लगता है कि रिश्ता गहरी मुश्किलों से गुज़र रहा है, वहीं दूसरी तरफ गोविंदा की चुप्पी ने भी रहस्य और बढ़ा दिया है।

दोनों के अलग होने की खबर काफी वक्त से सामने आ रही है, हालांकि तलाक की अफवाहों को लेकर सुनीता ने रिएक्ट करते हुए इसे गलत भी बताया है। लेकिन सुनीता ने दिसंबर 2024 में गोंविदा पर धोखा देने और क्रूरता का आरोप लगाते हुए बांद्रा की फैमिली कोर्ट में डिवोर्स की अर्जी दी थी। कहा जा रहा है कि गोंविदा को कोर्ट ने समन भेजकर तलब किया है।

गोविंदा से ज्यादा सुनीता की चर्चा

गोविंदा से ज्यादा इस वक्त सुनीता लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई हैं, उन्होंने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। गोविंदा और सुनीता  को लेकर वापस से तलाक की खबरें शुरू हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट के तहत 5 दिसंबर, 2024 को 1955 की धारा 13(1)(i), (ia), और (ib) के तहत मामला दायर किया, जिसमें एडल्ट्री, क्रूरता और डेजर्शन जैसे आरोप को तलाक का आधार बताया।

गोविंदा नहीं हुए थे पेश

रिपोर्ट्स की मानें, तो तलाक की अर्जी देने के बाद से कोर्ट की तरफ से गोविंदा को अदालत ने तलब किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। वहीं सुनीता सुनवाई में शामिल हो रही हैं, लेकिन एक्टर ज्यादातर अनुपस्थित रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अदालत के निर्धारित काउंसलिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया है। हालांकि, पहले सुनीता ने कई बार इन तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट भी किया है।

‘कुत्ते हैं लोग भौकेंगे ही’

Advertisment

उधर मीडिया से बातचीत करते हुए सुनीता ने कहा, “पॉजिटिव है या निगेटिव है, पॉजिटिव है मुझे पता है। मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौकेंगे ही.” साथ ही सुनीता ने कहा, “जब तक आप मेरे या गोविंदा के साथ कुछ ना सुनो तो आप ये मत सोचो क्या है क्या नई है। पिछले कुछ वक्त से गोविंदा की पब्लिक अपियरेंस भी काफी कम हो गई है। हाल ही में एक्टर दही हांडी में नजर आए थे। एक्टर का फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं रह गया है।

 : govinda divorce news | bollywood actress | Bollywood | Bollywood Controversy | bollywood news

govinda divorce news bollywood news bollywood actress Bollywood Bollywood Controversy
Advertisment
Advertisment