/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/IAozL7NKWYn9NXVCrDgO.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को दुनिया के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड इवेंट में से एक माना जाता हैं। वहीं, सोमवार 3 फरवरी को इस साल का भी ग्रैमी अवॉर्ड्स शुरू हो गया हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा हैं। बता दें, इस साल के अवॉर्ड्स समारोह में कई फेमस स्टार्स शिरकत करते नजर आए हैं, जिस पर से किसी की निगाहें नहीं हट रही हैं। वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जिसने इस इवेंट के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट और ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी हैं, जिन पर सबकी नजरें अटकी हुई हैं। साथ ही, उन्हें लोगों की खड़ीखोटी भी सुननी पड़ रही हैं।
बियांका सेंसरी को झेलनी पड़ी ट्रोलिंग
दरअसल, अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट और ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी को उनकी ड्रेस की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा हैं। बता दें, ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान बियांका ने रेड कार्पेट पर ऐसी ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी कि सबकी निगाहें उन पर से हटने का नाम नहीं ले रही थीं। वहीं, उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कान्ये वेस्ट की वाइफ के इस ट्रांसपेरेंट ड्रेस में से उनके सारे बॉडी पार्ट्स एक्सपोज हो रहे हैं, जिसे देख ज्यादातर लोगों ने इसके बारे में खराब बोलना शुरू कर दिया हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/fwPhVsGeyA7phxx5cSSQ.jpg)
यह भी पढ़ें: Grammy Awards 2025 में छाई भारतीय मूल की गायिका Chandrika Tondon के बारे में जाने जरूरी बातें
इवेंट से बाहर हुए पांच लोग
इतना ही नहीं, बियांका के ट्रांसपेरेंट ड्रेस को देखकर लोगों ने लिमिट क्रॉस करने की बात भी कहनी शुरू कर दी हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि बियांका के ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनने के चलते कान्ये वेस्ट और उनकी वाइफ के साथ मौजूद बाकी के पांच लोगों को इवेंट में से बाहर निकाल दिया गया हैं। इस पर कैलिफोर्निया के कानूनी एक्सपर्ट का कहना है कि बियांका सेंसरी का ये ट्रांसपेरेंट ड्रेस लिमिट क्रॉस कर सकता है।