Advertisment

High-voltage drama in Indore: दिल्ली की महिला ने कमरे में बंद हो कर दिया ऐसा काम, Video Viral

इंदौर में दिल्ली की महिला ने खुद को कमरे में बंद कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया, ससुराल वालों पर धमकी का आरोप लगाया। पुलिस जांच में पारिवारिक विवाद निकला मामला।

author-image
Dhiraj Dhillon
Viral Video clips

Photograph: (X.com)

इंदौर, वाईबीएन न्यूज। पति- पत्नी के बीच झगड़े तो आम बात है और आपने ऐसे झगड़े देखे भी खूब होंगे, लेकिन आज हम जिस झगड़े की बात कर रहे हैं, उसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया। ऐसा तूफान कि आव देखा न ताव, पुलिस भी दौड़ती हुई पहुंच गई। हालांकि पुलिस को मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसका डर था। दरअसल दिल्ली में रहने वाली एक महिला ने अपनी ससुराल पहुंचकर पुराने विवाद के चलते ऐसा बवाल खड़ा कर दिया कि मामले को सनसनी बनते देर न लगी।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। दिल्ली से आई एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने पति, सास और नाबालिग देवर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और महिला पुलिस अधिकारी को तत्काल मौके पर भेजा गया।

महिला बोली- धमकी से डरकर किया ऐसा काम

महिला ने वीडियो में बताया कि उसका मायका दिल्ली में है और पति के साथ विवाद चल रहा है। रविवार को जब वह अपने बच्चे के साथ ससुराल लौटी तो परिजनों ने धमकी दी, जिसके डर से उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को सुरक्षा का आश्वासन दिया और दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई। हालांकि, पुलिस जांच में पाया गया कि कमरे का ताला बाहर से नहीं था और ससुराल पक्ष के सदस्य भी वहां मौजूद नहीं थे। यह मामला पति-पत्नी के पुराने पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि महिला पर किसी हमले की पुष्टि नहीं हुई है और दोनों पक्षों की काउंसलिंग की जा रही है।
Advertisment
Viral Video | trending news | trending news today | trending on x | trending video 
trending news today trending video trending on x Viral Video trending news
Advertisment
Advertisment