Advertisment

"iPhone भारत में क्यों बने? ट्रंप के बयान से हलचल"

दोहा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार अपनी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति को दोहराया। उन्होंने Apple कंपनी के CEO टिम कुक से आग्रह किया कि भारत में iPhone बनाना बंद करें और अमेरिका में उत्पादन बढ़ाएं।

author-image
Ajit Kumar Pandey
एडिट
DONALD TRUMP TIM COOK
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहा में एक बड़ा बयान देते हुए Apple को भारत में iPhone बनाने से मना किया है। उन्होंने सीधे तौर पर कंपनी के CEO टिम कुक से कहा कि भारत को अपने आर्थिक हितों की रक्षा खुद करने दी जाए। ट्रंप के इस बयान ने भारत की ‘मेक इन इंडिया’ नीति और iPhone मैन्युफैक्चरिंग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

दोहा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार अपनी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति को दोहराया। उन्होंने Apple कंपनी के CEO टिम कुक से आग्रह किया कि भारत में iPhone बनाना बंद करें और अमेरिका में उत्पादन बढ़ाएं। ट्रंप का कहना है कि भारत अमेरिकी सामानों पर शून्य टैरिफ की पेशकश कर रहा है, जिससे अमेरिका का आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है।

अभी Apple भारत में बना रही है iPhone

Advertisment

Apple फिलहाल भारत में Foxconn और Tata जैसी कंपनियों के साथ मिलकर iPhone बना रही है। साल 2025 तक भारत में बने 15% iPhone अमेरिका भेजे जाने की योजना है। लेकिन, ट्रंप के इस बयान से भारत की मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं को झटका लग सकता है।

ट्रंप का साफ इशारा था कि अमेरिका में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए Apple जैसी बड़ी कंपनियों को घरेलू उत्पादन पर जोर देना चाहिए। यह बयान ऐसे समय में आया है जब Apple भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को दोगुना करने की योजना बना रही है।

भारत की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत कई वैश्विक ब्रांड्स ने यहां निवेश किया है। Apple का भारत में उत्पादन बढ़ाना ना सिर्फ तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है, बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करता है।

Advertisment

ट्रंप की टिप्पणी से सवाल उठता है कि क्या अब वैश्विक कंपनियां भारत में निवेश को लेकर दोबारा सोचेंगी? या फिर भारत अपनी उत्पादन रणनीति को और मजबूत करेगा?

क्या आपको लगता है ट्रंप का बयान भारत के लिए खतरा है या एक मौका? अपनी राय नीचे कमेंट करें और यह खबर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

 donald trump | DonaldTrump | trump | donald trump news | Donald Trump speech | donald trump trade war | us president | breaking news | Breaking News Hindi | Breaking News India | today breaking news |

breaking news donald trump donald trump news trump today breaking news Donald Trump speech us president donald trump trade war iphone apple Breaking News Hindi DonaldTrump Breaking News India
Advertisment
Advertisment